Advertisement

Sikander Box Office Collection: Salman की फिल्म ने आठ दिनों में तोड़ दिया दम, कमाए इतने करोड़ !

फिल्म सिकंदर के आठवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने आठवे दिन भी 3 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 97.25 करोड़ की कमाई की है। सलमान की इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ है की ये अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। 30 करोड़ से शुरू हुआ सिकंदर का सफ़र 7दिनों में 3 करोड़ पर आकर थम गया है।

07 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
08:04 AM )
Sikander Box Office Collection: Salman की फिल्म ने आठ दिनों में तोड़ दिया दम, कमाए इतने करोड़ !
सलमान खान की फिल्म सिकंदर को हर दूसरे दिन बॉक्स ऑफ़िस पर झटका लग रहा है। ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर दम तोड़ दिया है।  जबसे ये फिल्म रिलीज़ हुई है।तभी से सलमान की इस फिल्म की नींद उड़ी हुई है।  उम्मीद की जा रही थी की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अपना बजट तो निकाल ही लेगी । लेकिन जिस हिसाब से ये फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर तो मुश्किल ही लग रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी लागत भी वसूल पाएगी।फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक ये फ़िल्म अपना बजट भी नहीं निकाल  पाई है। फिल्म की रिलीज़ के बाद तीन दिन की कमाई को छोड़ दिया जाए तो कलेक्शन देखकर मेकर्स भी काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं। 

सातवे दिन सिकंदर ने तोड़ा दम ! 

दरअसल आठवे दिन भी फिल्म सिकंदर के कलेक्शन में बढ़त देखने को नही मिली है। सलमान खान जैसे सुपरस्टार से ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं की थी की एक हफ्ते के अंदर ही उनकी फिल्म सिमट जाएगी। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 27.50 करोड़ की कमाई की थी ।वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 28.50 करोड़ की कमाई थी । इसके अलावा तीसरे दिन 18.50 करोड़ की कमाई की थी  ।

वहीं चौथे दिन फिल्म ने  8.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं पांचवे दिन इस फिल्म ने 5. 25 करोड़ की कमाई की थी ।वहीं छवे और सातवे दिन फिल्म ने सिर्फ़ 3 करो़ड़ की कमाई की थी । वहीं अब फिल्म के आठवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने आठवे दिन भी 3 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 97.25 करोड़ की कमाई की है। सलमान की इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ है की ये अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। 30 करोड़ से शुरू हुआ सिकंदर का सफ़र 7दिनों में 3 करोड़ पर आकर थम गया है। 


सिकंदर की उड़ी धज्जियां ! 

बता दें कि सिकंदर को critics और पब्लिक की तरफ़ में negative eaction मिले हैं। कई लोगों ने इस फिल्म को बोरिंग बता दिया है। मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है सिकंदर सलमान के करियर की सबसे डिजास्टर फिल्म है।एक्टर की एक्टिंग का भी  सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है।  फिल्म को मिल रहे रिस्पोंस को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की ये फिल्म इसी हफ्ते  में थियेटर्स से उतर जाएगी। 

इतना ही नहीं मीडिया रिपोट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि सिंकदर के शो खाली जा रहे हैं। कई जगहों पर थियेटर्स खाली पड़े हैं,जिसकी वजह से थियेटर्स मालिकों ने सिकंदर के शोज कैंसिल कर मेकर्स ने पूरानी फिल्में रिलीज कर दी हैं। बताया जा रहा है की सिकंदर की वजह से थियेटर्स मालिक और डिस्ट्रिब्यूटर्स को नुक़सान हो रहा है। 


सिकंदर पर ग्रहण लगाएगी जाट और केसरी 2 !

बता दें कि सलमान की सिकंदर के लिए सनी देओल की जाट  और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 परेशानी खड़ी करने वाली है। दरअसल 10 अप्रेल को सनी देओल जाट नाम की फिल्म लेकर आने वाले हैं वहीं 18 अप्रेल को अक्षय कुमार की केसरी 2 रिलीज़ होगी। दोनों ही फिल्मों  का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा हैं। सलमान की सिकंदर से ज्यादा चर्चा इन फिल्मों की हो रही है। दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में इस कदर क्रेज़ देखने को मिल रहा है कि लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 

सलमान की फिल्म के पास कमाई करने के लिए अब ज्यादा टाइम नहीं है। 3 दिन बाद सनी देओल जाट लेकर सबके होश उड़ाने वाले हैं। ऐसे में सनी देओल  और अक्षय कुमार सलमान की सिकंदर पर ग्रहण लगा सकते हैं। 

फिल्म की स्टारकास्ट का नहीं चला जादू !
बता दें कि 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को A. R murugadaoss ने डायरेक्ट किया है।जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूसर किया है। फिल्म में सलमान के साथ साथ रश्मिका मंदाना , शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, और काजल अग्रवाल जैसे स्टार्स भी नज़र आए हैं। लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के नज़र आने के बाद भी सिकंदर सलमान की नैया पार लगाने में कामयाब होती नहीं दिख रही है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिकंदर बॉक्स ऑफ़िस पर लाइफ लाटम कितना कलेक्शन कर पाती है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें