Advertisement

Shilpa Shetty ने दी Rani Mukerji को जन्मदिन की बधाई, बोलीं- ‘ढेर सारा प्यार’

शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रानी के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “प्यारी रानी, ​​आपको ढेरों प्यार, ढेरों खुशियां, ढेर सारी आध्यात्मिक यात्राएं और जागरण। हमेशा खुशियों से भरी रहें।”

Created By: NMF News
21 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:06 AM )
Shilpa Shetty ने दी Rani Mukerji को जन्मदिन की बधाई, बोलीं- ‘ढेर सारा प्यार’
 अभिनेत्री रानी मुखर्जी के 47वें जन्मदिन के अवसर पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने उन्हें एक प्यारे नोट के साथ बधाई दी। शिल्पा ने रानी को “अच्छे स्वास्थ्य, आध्यात्मिक यात्राओं और जागरण” की शुभकामनाएं दीं।


शिल्पा शेट्टी ने रानी को दी जन्मदिन की बधाई ! 

शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रानी के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “प्यारी रानी, ​​आपको ढेरों प्यार, ढेरों खुशियां, ढेर सारी आध्यात्मिक यात्राएं और जागरण। हमेशा खुशियों से भरी रहें।”

पंजाब में शिल्पा ने की मस्ती !

पंजाब पहुंची शिल्पा ने 16 मार्च को अपने सफर का एक मजेदार पल शेयर किया था, जहां वह देसी गुड़ का असली स्वाद चखती नजर आई थीं।अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती नजर आईं, “पंजाब में, गन्ने के खेतों में... वाह, ताजा गन्ना और ताजा गुड़। क्या आप यकीन कर सकते हैं? यह असली गुड़ है।”
उन्होंने आगे कहा, “इसमें अजवाइन, सौंफ, तिल है – कोई मिलावट नहीं है। वाह, यह कमाल है, यह पूरी तरह से शुद्ध है। पंजाब में इसे रात के खाने के बाद खाते हैं। मैं गुड़ के नशे में हूं!”    उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पंजाब में यह एक ‘गुड’ दिन है।”


रानी मुखर्जी का वर्क फ़्रंट ! 

रानी मुखर्जी की बात करें तो वह ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइज की तीसरी किस्त में नजर आएंगी। अभिनेत्री साहसी, निडर पुलिस शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं।दिसंबर में उन्होंने बताया था कि ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू होगी। उत्साहित अभिनेत्री ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसा किरदार निभाना हमेशा खास होता है जिसने उन्हें केवल प्यार दिया है।

रानी ने कहा, "मुझे ‘मर्दानी 3’ में फिर से इस साहसी पुलिस का किरदार निभाने पर गर्व है, यह उन सभी गुमनाम, बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मान है जो हमें सुरक्षित रखने के लिए हर दिन अथक परिश्रम करते हैं।"

'द रेलवे मेन' फेम आयुष गुप्ता ने 'मर्दानी 3' की पटकथा लिखी है। इसका निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे।मीनावाला 'बैंड बाजा बारात', 'गुंडे', 'सुल्तान', 'जब तक है जान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में आदित्य चोपड़ा के साथ काम कर चुके हैं।वह वर्तमान में 'वॉर 2' के सहायक-निर्देशक हैं।

Source Input - IANS 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें