Advertisement

Modi के लिए Shahrukh ने कही ऐसी बात, कांग्रेसी चिढ़ गए !

शाहरुख खान का पीएम मोदी के लिए पोस्ट करना और उनके विजन की तारीफ़ करना कांग्रेसियों को रास नहीं आया है। सोशल मीडिया पर शाहरूख खान को ट्रोल किया जा रहा है। शाहरुख़ खान ने देश के प्रधानमंत्री की तारीफ़ में पोस्ट का क्या किया, मोदी विरोधियों को ये बात हज़म नहीं हो रही है और एक्टर की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है।

01 Jan, 2025
( Updated: 01 Jan, 2025
12:50 PM )
Modi के लिए Shahrukh ने कही ऐसी बात, कांग्रेसी चिढ़ गए  !
शाहरुख़ खान अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी को लेकर पोस्ट किया था, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल शाहरुख़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके Waves Summit 2025 को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की थी।उन्हें लेकर पोस्ट किया था । 

लेकिन लगता है शाहरुख खान का पीएम मोदी के लिए पोस्ट करना और उनके विजन की तारीफ़ करना कांग्रेसियों को रास नहीं आया है। सोशल मीडिया पर शाहरूख खान को ट्रोल किया जा रहा है। शाहरुख़ खान ने देश के प्रधानमंत्री की तारीफ़ में पोस्ट का क्या किया, मोदी विरोधियों को ये बात हज़म नहीं हो रही है और एक्टर की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है। शाहरुख़ प्रधानमंत्री के कदम की तारीफ़ करें तो भी विरोधियों को दिक़्क़त है और कुछ ना कहें तो भी ये लोग सवाल खड़े कर देते हैं । अब मोदी विरोधी शाहरूख के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। एक यूज़र ने शाहरूख को निशाने पर लेते हुए कहा - India me rehne ke liye kya kya karna parr rha hai Pakistani Hakle bhai

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - वह देशद्रोही है. वह धर्मनिरपेक्ष भारत में सुपरस्टार बन गए और फासीवादी ताकतों के सत्ता में आने पर उनमें शामिल हो गए। ये शाहरुख खान के अंत की शुरुआत है!

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - भगवान ये दिन देखने से अच्छा मौत दे देता .. मनमोहन सिंह जी के लिए एक ट्वीट नहीं किया ... और यहां मोदी जी का प्रचार कर रहे हैं ..

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - आप डॉ. मनमोहन सिंह से एक शब्द भी नहीं बोल पाए लेकिन इसका प्रचार करते-करते बीजेपी का संदेश व्हाट्सएप में आ गया.आपको शर्म आनी चाहिए, बीजेपी ने आपके बेटे के साथ जो किया उसके आप हकदार हैं, अब आपके लिए कोई सहानुभूति नहीं है,देश को ऐसे डरपोक सुपरस्टार्स की जरूरत नहीं है

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - हेलो पाखंडी. तुम्हें शर्म नहीं आती? आपने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को श्रद्धांजलि नहीं दी लेकिन आप मोदी की bootlicking कर रहे हैं।

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - आधुनिक भारत को आकार देने वाले दूरदर्शी डॉ. मनमोहन सिंह के लिए कोई श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि मोदी के 'मन की बात' के लिए जोरदार जयकार?

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर बोलने में एक पल भी नहीं लगाया लेकिन साहेब पर एक उपसंहार लिखने में कामयाब रहे लेकिन फिर एक कहावत है वक़्त पर गधे को बाप बनाना पड़ता है मुसीबत या ज़रूरत के समय घटिया से घटिया और छोटे से छोटे की ख़ुशामद करना पड़ती है, पल का आनंद ले 

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - आप डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के लिए एक ट्वीट नहीं कर सकते लेकिन ये कर रहे हैं। आप सिर्फ कैमरे के सामने डॉन, किंग, बादशाह और ब्ला ब्ला बन सकते हैं, रियल लाइफ में फट्टू हैं।

तो देखा आपने कांग्रेसी समर्थक इस कदर शाहरुख़ खान को ट्रोल कर रहे हैं, बता दें कि ट्रोलर्स का कहना है की पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर बोलने के लिए शाहरुख़ के पास एक शब्द नहीं था । लेकिन पीएम मोदी के लिए पोस्ट करने का टाइम था । इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री  को श्रद्धांजलि नहीं दी लेकिन आप मोदी की bootlicking कर रहे हैं।

अब चलिए आपको बताते हैं की शाहरुख़ ने पीएम मोदी की तारीफ़ में क्या कहा था । बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में मान की बात में Waves Summit 2025 की चर्चा की थी । भारत अगले साल फ़रवरी में वेव्स 2025 का आयोजन करेगा । दिल्ली में 5 से 9 फ़रवरी तक दुनिया भर के कलाकार जुटेंगे ।वेव्स के ज़रिए देश के साथ साथ दुनिया के तमाम कलाकारों को वैश्विक मंच उपलब्ध मिलेगा । पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी । उन्होंने लिखा था - 2025 में, भारत एक फिल्म और मनोरंजन विश्व शिखर सम्मेलन, वेव्स के लिए दुनिया भर से लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है! #मनकीबात

वहीं अपनी दूसरी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा था - "भारत अपने फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर गर्व करता है। यह हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ता है। हमारी सॉफ्ट पावर को मजबूत करता है।"

वहीं, शाहरुख खान ने भी पीएम मोदी के मन की बात से जुड़े पोस्ट को रीपोस्ट किया और एक्स पर लिखा था , “मैं बड़ी उत्सुकता के साथ हमारे देश में आयोजित होने वाले WAVES – फिल्म और मनोरंजन विश्व शिखर सम्मेलन – का इंतजार कर रहा हूं।यह एक ऐसा मौका है जो हमारी इंडस्ट्री को सेलिब्रेट करेगा. यह इवेंट भारतीय अर्थव्यवस्था में मनोरंजन इंडस्ट्री की भूमिका के साथ-साथ एक सॉफ्ट पावर के रूप में इसकी ताकत को स्वीकार करता है. और सबसे बढ़कर, एक ऐसा अवसर जो क्रिएटिविटी को बढ़ावा देता है. नरेंद्र मोदी जी”

बता दें कि शाहरुख़ खान के अलावा अक्षय कुमार ,  संजय दत्त, parsoon Joshi समेत कई हस्तियों ने पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ की थी । लेकिन लोगों ने शाहरुख को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है। कांग्रेसियों को लगता है बर्दाश्त नही हो रहा है की शाहरुख खान पीएम मोदी की तारीफ क्यों कर रहे हैं।

वैसे आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने पीएम मोदी की पहल और फैसले की तारीफ की हो। इससे पहले भी वो कई बार देश के प्रधानमंत्री की तारीफ कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें