Advertisement

‘सेक्स को ह्यूमन…’ Kareena Kapoor Khan ने इंटीमेट सीन को लेकर ऐसा क्या कहा, दंग रह गए सब !

करीना का कहना है की उन्होंने कभी भी इंटीमेंट सीन्स को भाव नहीं दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान फिल्मों में इंटीमेंट सीन देने पर ऐसा बयान दिया है।जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। करीना ने हाल ही में एक्टिविस्ट गिलियन एंडरसन से बात करते हुए कहा की- “एक फिल्म में इंटीमेट सीन्स की जरूरत नहीं होती है।

12 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
08:28 AM )
‘सेक्स को ह्यूमन…’ Kareena Kapoor Khan ने इंटीमेट सीन को लेकर ऐसा क्या कहा, दंग रह गए सब !
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। करीना अपने बेबाक़ बयानों की वजह से भी खबरों में बनी रहती हैं। हाल ही में करीना आईफा अवॉर्ड्स 2025 में शामिल हुई थी। जयपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स में करीना कपूर ने जमकर धमाल मचाया था ।एक्ट्रेस ने अपने दादा राज कपूर को आईफा में Tribute दिया था । एक्ट्रेस इस दौरान काफी शानदार आउटफ़िट में नज़र आई थी । 

हॉट सीन दे चुकी हैं करीना !

वहीं अब करीना कपूर खान इंटीमेंट सीन्स पर जवाब देकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल करीना बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसस में से एक हैं जो कि इंटीमेट सीन्स देने से पहरेज करती हैं। यूं तो करीना ने अपने करियर में कुछ फिल्मों में हॉट सीन दिए हैं। फिदा, ओमकारा ,कमब्खत इश्क  क़ुर्बान , हीरोईन और की एंड का जैसी फिल्मों में करीना ने हॉट सीन दिए हैं। लेकिन साल 2010 के बाद से ही करीना ने लगभग इंटीमेंट सीन्स से परहेज करना शुरु कर दिया है। 

इंटीमेंट सीन्स को भाव नहीं देती करीना !

करीना का कहना है की उन्होंने कभी भी इंटीमेंट सीन्स को भाव नहीं दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान फिल्मों में इंटीमेंट सीन देने पर ऐसा बयान दिया है।जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। करीना ने हाल ही में एक्टिविस्ट गिलियन एंडरसन से बात करते हुए कहा की- “एक फिल्म में इंटीमेट सीन्स की जरूरत नहीं होती है।मैंने कभी भी इंटीमेट सीन्स को  भाव नहीं दिया है। हमें ये बात समझनी होगी कि हर एक स्टार की इज्जत होती है।अक्सर मुझसे इंटीमेट सीन्स के बारे में बात की जाती है। तब मैं बस एक ही सवाल पूछती हूं कि क्या एक फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए इंटीमेट सीन्स की जरूरत है क्या... मुझे नहीं लगता... इंटीमेट सीन्स देने में मैं कभी भी सहज नहीं थी।मैं अक्सर इंटीमेट सीन्स देने से मैं इनकार कर देती हूं। सेक्सुएलिटी या सेक्स को ह्यूमन एक्सपीरिएंस की तरह देखना गलत है। “

करीना कपूर खान ने आगे कहा की -“भारत में अब भी ऑनस्क्रीन इंटीमेसी को लेकर खुलापन उतना नहीं है। जितना पश्चिमी देशों में देखने को मिलता है।वहां महिला की इच्छाओं को खुलकर दर्शाया जाता है। लेकिन भारतीय सिनेमा में यह अब भी एक संवेदनशील विषय बना हुआ है।हमारी फिल्म इंडस्ट्री में इंटीमेट सीन दिखाने से पहले इसे समझना और सम्मान देना जरूरी है। मुझे लगता है कि हमारी संस्कृति और समाज इसे अलग नजरिए से देखता है। इसलिए मैंने हमेशा इससे दूरी बनाए रखी है.”

वहीं करीना ने अपनी फिल्म चमेली जिसमें उन्होंने एक  sex Workers का रोल प्ले किया था ।उसके बारे में बात करते हुए कहा की - इस किरदार ने मुझे अपनी खुद की भावनाओं को समझने और व्यक्त करने का मौका दिया. यह मेरे लिए एक नई सीख थी, लेकिन इसमें भी इंटीमेट सीन नहीं थे, क्योंकि कहानी की डिमांड ऐसी नहीं थी.”

आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थी करीना !

तो देखा आपने करीना कपूर खान के इस बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया है।करीना बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एक से  बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार अजय देवगन के साथ पिछल साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ हुई सिंघम अगेन में देखा गया था । इस फिल्म में अजय और करीना के अलावा दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रार्फ और अर्जुन कपूर अहम रोल में नज़र आए थे । वहीं अक्षय और रणवीर सिंह भी कैमियों रोल में दिखाई दिए थे ।

करीना की नई फिल्म !
बात करें करीना कपूर की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म दायरा में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म को मेघना गुलज़ार बना रही हैं। इस फिल्म में करीना बेहद ही दमदार रोल में दिखाई देंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म तख्त में दिखाई देंगी। इतना ही नहीं जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ भी एक फिल्म में नज़र आने वाली हैं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें