ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी साध बुरे फंसे सलमान, शाहरुख और आमिर, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद उम्मीद की जा रही थी की बॉलीवुड की खान तिगड़ी सलमान, शाहरुख और आमिर खान ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर देंगे, लेकिन तीनों में से किसी ने भी भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर कुछ नहीं कहा. तीनों ही खान मौन धारण करके बैठे हैं. जब पूरा देश एक साथ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना और सरकार की सराहाना कर रहा है, यहां तक की विपक्ष भी सरकार के साथ है, लेकिन सलमान, शाहरुख और आमिर खान को ना जाने कौन सांप सुंग गया है. एक दिन से ज्यादा बीत गया, लेकिन अभी तक इनकी नींद नहीं टूटी. अब सोशल मीडिया पर खान्स को ट्रोल किया जा रहा है.
Follow Us:
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान की नींदे उड़ गई है, इस वक्त पड़ोसी मुल्क ख़ौफ़ में जी रहा है. पाकिस्तान ने जिन मांगों के सिंदूर मिटाए थे आख़िरकार उसका बदला ले लिया गया है. भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. भारत सरकार की ओर से दिए गए इस जोरदार जवाब को लेकर पूरा देश ख़ुश दिख रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों चुप हैं Khans?
भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां अपना रिएक्शन दे रही हैं. उम्मीद की जा रही थी की बॉलीवुड की खान तिगड़ी सलमान, शाहरुख और आमिर खान ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर देंगे, लेकिन तीनों में से किसी ने भी भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर कुछ नहीं कहा. तीनों ही खान मौन धारण करके बैठे हैं. जब पूरा देश एक साथ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना और सरकार की सराहाना कर रहा है, यहां तक की विपक्ष भी सरकार के साथ है, लेकिन सलमान, शाहरुख और आमिर खान को ना जाने कौन सांप सुंग गया है. एक दिन से ज्यादा बीत गया, लेकिन अभी तक इनकी नींद नहीं टूटी.
Khans पर भड़के यूजर्स!
ऐसा नही है की तीनों सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहते हों, पहलगाम पर जब हमला हुआ था, तब इन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए दुख जताने में घंटों का समय भी नहीं लगाया, लेकिन जब भारत ने पाकिस्तान को उसके घर में जाकर मारा है, तब भी तीनों खान चुप्पी साधे बैठे हैं, ख़बर लिखे जाने तक सलमान, शाहरुख और आमिर खान में से किसी ने भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इनकी चुप्पी तरह तरह के सवाल खड़े रही है. वहीं अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है, लोग जमकर खान तिगड़ी को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने खान्स को निशाने पर लेते हुए लिखा कि “अब समय आ गया है कि उनकी फिल्में थिएटर में न देखी जाए.”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “देश के हित में एक भी ट्वीट नहीं..”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “वो देशद्रोही हैं, उन्हें भारत से सिर्फ काम, पैसा, नाम और शोहरत चाहिए लेकिन वे पाकिस्तान के हैं.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “इनका गल्ला बंद हो जाएगा कुछ बोलेंगे तो, तो कृपया, उनकी फिल्में देखना बंद करें जैसे कि वे कोई दिव्य रहस्योद्घाटन हैं और इन अति-प्रचारित कार्टून पात्रों को ऐसे देखना बंद करें जैसे कि वे राष्ट्रीय नायक हैं. रीढ़विहीन प्राणी.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि "पाकिस्तानी जनता के प्यार की तलाश में भारतीय जनता का प्यार मत खोना."
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि “देश के जवानों ने हमला किया, लेकिन खानों के ट्वीट अकाउंट्स पर अब भी छुट्टी है—शायद देशभक्ति का रोल ऑफर नहीं हुआ अभी! ऑपरेशन सिंदूर पर खान गैंग की चुप्पी बता रही है—देश नहीं, बॉक्स ऑफिस और पैसा ही इनका असली धर्म है!”
तो देखा आपने किस कदर सलमान, शाहरुख खान और आमिर खान को ट्रोल किया जा रहा है, कोई उनकी फिल्में बॉयकॉट करने की मांग कर रहा है. तो कोई उन्हें देशद्रोही बता रहा है, इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उन्हें पाकिस्तानी बता दिया है.
पहलगाम पर Khans ने जताया था दुख!
बता दें कि पहलगाम हमले पर तीनों खान्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इन्होंने X पर पोस्ट कर हमले में मारे गए मासूमों पर दुख जताया था. बता दें कि शाहरुख खान ने इस हमले की निंदा करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था “पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे समय में, हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं.”
वहीं सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए इस मामले पर लिखा था “कश्मीर, धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.”
इतना ही नहीं आमिर खान ने भी अपने प्रोडक्शन के एक्स अकाउंट पर दुख जताते हुए लिखा था “हम पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हैं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोगों को दुख और पीड़ा हुई. हमारी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.”
आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक!
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 आतंकी ठिकाने हमले में तबाह किए, जिसमें मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर शामिल है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई अधिक आतंकियों की मौत हो गई है. इस ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों और उनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, पाकिस्तानी सेना पर हमला नहीं किया गया है.
क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 नाम और धर्म पूछकर टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी. इस घटना से हर कोई हिल गया था. पूरा देश भारतीय सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार सरकार ने न्याय कर दिया है. इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई कर साबित कर दिया है कि भारत छुप बैठने वालों में से नहीं है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें