Advertisement

Rhea Singha ने जीता Miss Universe India 2024 का खिताब, Urvashi ने जताई ऐसी उम्मीद !

हाल ही में गुजरात की रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। अब वो अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का Grand Finale 22 सितंबर को जयपूर में हुआ था।बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उवर्शी रौतेला भी मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के Grand Finale में पहुंची थी।उर्वशी ने इस दौरान मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जिताने वाली रिया सिंघा को ताज पहनाया था।

23 Sep, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
08:33 AM )
Rhea Singha ने जीता Miss Universe India 2024 का खिताब, Urvashi ने जताई ऐसी उम्मीद !
भारत ने अब तक सिर्फ़ तीन बार ही मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता है। सबसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन ने इस ख़िताब को जीतकर देश को गर्व महसूस कराया था। वहीं साल 2000 में लारा दत्ता और साल 2021 में हरनाज संधु ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था। अब  मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने के लिए भारत को एक और दावेदार मिल गया है। दरअसल अब भारत का अंतरराष्ट्रीय लेवल पर रिया सिंधा प्रतिनिधित्व करेंगी।

बता दें कि हाल ही में गुजरात की रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। अब वो अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का Grand Finale 22 सितंबर को जयपूर में हुआ था।बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015  उवर्शी रौतेला भी मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के Grand Finale में पहुंची थी।उर्वशी ने इस दौरान  मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जिताने वाली रिया सिंघा को ताज पहनाया था।

बता दें कि  मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के लिए लगभग 51 प्रतियोगियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन सभी को मात देते हुए गुजरात की रिया सिंघा ने ये ख़िताब अपने नाम कर लिया है।मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जिताने के बाद रिया सिंघा ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया है की पिछले विजेताओं ने उन्हें काफ़ी प्रेरित किया है।रिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा था - आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता है। मैं बहुत आभारी हूं। मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है, जहां मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं। मैं पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हूं।"

बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के कार्यक्रम की जज उर्वशी रौतेला ही थी।एक्ट्रेस ने उम्मीद जताई है की इस बार भारत मिस यूनिवर्स ज़रूर जीतेगा।बात करें मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंधा की तो वो गुजरात की रहने वाली हैं। रिया फ़िलहाल 18 साल की हैं, इंस्ट्राग्राम पर उनके 39 K Followers हैं।बता दें कि जहां इस प्रतियोगिता में रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम किया है। वहीं प्रांजल प्रिया First  रनर-अप रहीं। जबकि छवि दूसरे Second रनर-अप रहीं ।इसके अलावा  सुष्मिता रॉय  Third और और रुओफुझानो Fourth  रनर-अप रहीं।बताते चले की मिस यूनिवर्स 2024 में इस बार Mexico में होने वाला है और अब  रिया सिंघा  अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।ऐेसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की  रिया सिंघा भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता पाती हैं या नहीं ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें