Advertisement

एलियन के किरदार में नज़र आएंगे रणबीर कपूर, 'PK 2' में आमिर खान संग मचाएंगे धमाल!

रणबीर कपूर का नाम एक और बड़ी फिल्म के साथ जुड़ गया है. दरअसल रणबीर कपूर जल्द ही एलियन के किरदार में नजर आ सकते हैं, साल 2014 में आई फिल्म पीके के लास्ट में रणबीर कपूर का कैमियो रोल दिखाया गया था. जिसमें वो एक एलियन के किरदार में दिखाई दिए थे. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी पीके 2 पर काम कर रहे हैं.

04 Jun, 2025
( Updated: 04 Jun, 2025
04:46 PM )
एलियन के किरदार में नज़र आएंगे रणबीर कपूर, 'PK 2' में आमिर खान संग मचाएंगे धमाल!

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों लगातार अपनी फिल्मों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. रणबीर कपूर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर भौकाल काटा हुआ है, एक्टर ने ब्रह्मास्त्र और एनमिल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर दर्शकों को दीवाना बना दिया है. 

रणबीर कपूर जल्द ही कई दमदार किरदारों में दिखाई देने वाले हैं, जहां एक तरफ़ वो भगवान राम के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं दूसरी तरफ़ वो एक आर्मी ऑफ़िसर के रोल में नज़र आने वाले हैं, इतना ही नहीं किसी फिल्म में वो ख़ूँख़ार विलेन तो किसी में भी ख़तरनाक चोर के किरदार में दिखाई देंगे. 

एलियन के रोल दिखाई देंगे रणबीर कपूर!

वहीं अब रणबीर कपूर का नाम एक और बड़ी फिल्म के साथ जुड़ गया है, दरअसल रणबीर कपूर जल्द ही एलियन के किरदार में नजर आ सकते हैं, साल 2014 में आई फिल्म पीके के लास्ट में रणबीर कपूर का कैमियों रोल दिखाया गया था. जिसमें वो एक एलियन के किरदार में दिखाई दिए थे. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी पीके 2 पर काम कर रहे हैं.

आमिर- रणबीर दिखेंगे साथ!

सुनने में आ रहा है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में आमिर खान के साथ रणबीर कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे, जिसमें वो एलियन का किरदार निभाते दिखाई देंगे. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान, राजकुमार हिरानी और अभिजीत जोशी के पास PK 2 को लेकर एक धांसू प्लॉट है. जिसके चलते फिल्म में रणबीर की एंट्री हो गई है. बताया जा रहा है कि दादा साहब फाल्के की बायोपिक के बाद इस फिल्म पर काम शुरु किया जाएगा.  

रणबीर को पसंद आया पीके 2 का आइडिया!

खबरों की मानें तो पीके 2 का प्लॉट ऐसा है, जो फिल्म की कहानी को ओरिजनल कहानी से आगे की तरफ़ ले जाएगी, जहां फिल्म का एंड हुआ था, उसके आगे से पीके 2 की कहानी शुरू की जाएगी. फिल्म में रणबीर और आमिर दोनों ही एलियन के किरदार में धमाल मचाते नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रणबीर को इस फिल्म का आइडिया काफी पसंद आया है और वो इस किरदार को निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

पीके ने बॉक्स ऑफ़िस पर उड़ाया था गर्दा!

बता दें कि साल 2014 में फिल्म पीके रिलीज़ हुई थी, जिसमें आमिर के साथ साथ संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा भी अहम रोल में नज़र आए थे. 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 792 करोड़ का कारोबार किया था. ये फिल्म साल 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement