Advertisement

Rakul Preet ने दिखाई मालदीव छुट्टियों की झलक, बताया परिवार को पसंद है एडवेंचर

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फिल्म, पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री ने छुट्टियों की नई और एडवेंचर से भरी झलक दिखाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने कहा, "एडवेंचर इज आर लव लैंग्वेज।"

Author
12 Mar 2025
( Updated: 06 Dec 2025
10:55 PM )
Rakul Preet ने दिखाई मालदीव छुट्टियों की झलक, बताया परिवार को पसंद है एडवेंचर
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने परिवार और पति जैकी भगनानी के साथ मालदीव में बिताई छुट्टियों की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई। पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया कि परिवार के साथ खास समय बिताना बेहद खूबसूरत रहा। इसके साथ ही रकुल ने यह भी बताया कि उनकी और उनके परिवार की लव लैंग्वेज एडवेंचर है।  

मालदीव में परिवार संग मस्ती कर रहीं रकुल !

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फिल्म, पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री ने छुट्टियों की नई और एडवेंचर से भरी झलक दिखाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने कहा, "एडवेंचर इज आर लव लैंग्वेज।"

इसके साथ ही उन्होंने अपने पति और निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी को उनकी सालगिरह के जश्न को यादगार बनाने के लिए आभार भी व्यक्त किया। वीडियो को शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा, "एडवेंचर हमारी लव लैंग्वेज है। अमेजिंग और खुशियों से भरी जर्नी... पूरे परिवार को एक साथ छुट्टियां मनाते हुए देखकर दिल बहुत खुश है, इससे बेहतर सालगिरह का जश्न नहीं हो सकता था, जैकी भगनानी।"
क्लिप में रकुल और जैकी खुशनुमा पलों के बीच परिवार के साथ खूब मस्ती करते नजर आए। इससे पहले भी रकुल प्रीत ने जैकी भगनानी संग मालदीव में मनाई छुट्टियों की झलक प्रशंसकों को सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पति के साथ रोमांटिक पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी।

तस्वीर में दोनों फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। अभिनेत्री लाल रंग के स्विमसूट और सनग्लास में बेहद स्टाइलिश नजर आईं, जबकि जैकी शर्टलेस हैं और उन्होंने भी सनग्लास पहन रखा है। दोनों एक पूल में समुद्र के पास कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। फ्लोटिंग मील ट्रे में पेस्ट्री, ब्रेड, तले हुए अंडे, फल समेत अन्य चीजें नजर आईं।

रकुल प्रीत का वर्क फ़्रंट !

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत अपनी हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आईं। रकुल जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में 'आयशा खुराना’ की अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी। वहीं, अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन, आर माधवन के साथ जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार फिल्म में तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करते नजर आएंगे।‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज होगी।

Source Input - IANS 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें