Advertisement

Kangana की Emergency देख Public ने दिए ऐसे Reactions, दंग रह जाएंगे सब!

फाइनली कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ हो गई है। फिल्म की रिलीज़ के बाद हर किसी को इंतज़ार रहता है, उसके रिव्यू का। अगर आप भी इस वीकेंड कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जाने लें की ये फ़िल्म आपके देखने के लायक़ है या नहीं ।

17 Jan, 2025
( Updated: 17 Jan, 2025
06:54 PM )
Kangana की Emergency देख Public ने दिए ऐसे Reactions, दंग रह जाएंगे सब!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफ़ी दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब फाइनली कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ हो गई है। फिल्म  की रिलीज़ के बाद हर किसी को इंतज़ार रहता है, उसके रिव्यू का। अगर आप भी इस वीकेंड कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जाने लें की ये फ़िल्म आपके देखने के लायक़ है या नहीं । 

पब्लिक को कैसी लगी कंगना रनौत की इमरजेंसी !


तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको की कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को  पब्लिक की तरफ़ से कैसा रिस्पोंस मिल रहा है। बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी एक पॉलिटिकल ड्रामा फ़िल्म है । थियेटर्स से फ़िल्म देखकर बाहर आ रहे लोग सोशल मीडिया पर फ़िल्म को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

 X पर रिएक्शन की बाड़ आ गई है। एक यूज़र ने लिखा - इमरजेंसीरिव्यू : 4 स्टार 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी की ताकत और उनकी हिम्मत को बहुत अच्छे से दिखाया गया है. ये फिल्म बताती है कि उन्होंने मुश्किल हालात में भी कैसे अपने फैसले लिए और सत्ता तक का सफर तय किया. कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग से फिल्म को खास बना दिया है. उनकी परफॉर्मेंस हर सीन में दिल को छू जाती है और गहरी छाप छोड़ती है'.


वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा की - उन्होंने सिर्फ एक राजनीतिक आइकन की भूमिका नहीं निभाई. वो इंदिरा गांधी बन गई. चाहे वो गरमागरम राजनीतिक टकराव हो या फिर शांत पल, कंगना रनौत का किरदार काफी शानदार, डरावना और सहानुभूतिपूर्ण दोनों है, जो इसे फिल्म की भावनात्मक रीढ़ बनाता है. #इमरजेंसी'.

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा -  'इमरजेंसी रिव्यू - (4/5) ये फिल्म पूरी तरह से #KanganaRanaut के शानदार अभिनय का जलवा है. राजनीति पर आधारित फिल्में पसंद करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन अनुभव है. गहरी, मनोरंजक और बारीकी से बनाई गई ये फिल्म देखने लायक है'.

वहीं एक और यूज़र ने लिखा की- कंगना रनौत निर्देशक और अभिनेता के रूप में उत्कृष्ट सिनेमाई उत्कृष्ट कृति प्रस्तुत करती हैं। समृद्ध विषय, मनोरम कथा और उत्कृष्ट निष्पादन #इमरजेंसी को भारतीय सिनेमा में एक ऐतिहासिक फिल्म बनाते हैं। कंगना की असाधारण प्रतिभा और दूरदर्शिता का प्रमाण

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - KanganaRanaut ने इस मनोरंजक राजनीतिक नाटक में इंदिरा गांधी के रूप में एक शक्तिशाली प्रदर्शन दिया है। उसका निर्देशन चमकता है क्योंकि वह ऐतिहासिक सटीकता को भावनात्मक गहराई के साथ संतुलित करती है। कलाकारों का शानदार प्रदर्शन, शानदार सिनेमैटोग्राफी और दमदार कहानी इस फिल्म को अवश्य देखने योग्य बनाती है

कंगना ने दी करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस !


तो देखा आपने लोगों को कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी काफ़ी पसंद आ रही है। फ़िल्म को पब्लिक की तरफ़ से बेहद ही ज़बरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं। बता दें कि इस फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आईं हैं  । फ़िल्म में कंगना हु ब हूँ इंदिरा गांधी की तरह दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने इस फ़िल्म के ज़रिए अपने करियर की बेस्ट performance दी है । कंगना की ये  फ़िल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी के दौरान देश किस दौर से गुज़र रहा था और इंदिरा के इस फ़ैसले से देश पर क्या असर पड़ा,यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है।

इमरजेंसी को बैन करने की उठी मांग !

इस फ़िल्म को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है, पंजाब में कंगना की फ़िल्म बैन करने की माँग की जा रही है। सिख समुदाय के लोग इस फ़िल्म का विरोध कर रहे हैं। काफ़ी दिनों से कंगना फ़िल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ़ से पास नहीं किया जा रहा था ,हालाँकि कुछ कट्स लगाने के बाद इसे पास कर दिया गया था । कंगना ने इस फ़िल्म को बनाने में काफ़ी मेहनत की है। फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। 

मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी। सुनने में आ रहा है की इस फ़िल्म के लिए कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है।100 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म इमरजेंसी को फैंस और critics की तरफ़ से काफ़ी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। फ़िल्म में कंगना के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नजर आई है ।कंगना के अलावा फ़िल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आएं हैं।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें