Advertisement

PM Modi का मज़ाक़ उड़ाने चले Kamaal R Khan को लोगों ने सिखाया सबक़!

दिन भर राहुल गांधी का नाम जपने वाले कमाल आर खान उर्फ़ केआरके हमेशा ही पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करते दिख ही जाते हैं। खुद को फ़िल्म क्रिटिक बताने वाले एक्टर केआरके के पास कोई काम तो है नहीं। इसलिए केआरके भी मोदी विरोध में सोशल मीडिया पर अपनी दुकान चला रहे हैं।लगता है केआरके सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव ही रहते हैं। अब एक बार फिर से केआरके ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।हालाँकि हर बार की तरह इस बार भी केआरके ने अपनी फ़ज़ीहत करवा ली है

23 May, 2024
( Updated: 23 May, 2024
11:25 PM )
PM Modi का मज़ाक़ उड़ाने चले Kamaal R Khan को लोगों ने सिखाया सबक़!

दिन भर राहुल गांधी का नाम जपने वाले कमाल आर खान उर्फ़ केआरके हमेशा ही पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करते दिख ही जाते हैं खुद को फ़िल्म क्रिटिक बताने वाले एक्टर केआरके के पास कोई काम तो है नहीं इसलिए केआरके भी मोदी विरोध में सोशल मीडिया पर अपनी दुकान चला रहे हैंलगता है केआरके सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने के लिए ही एक्टिव रहते हैं अब एक बार फिर से केआरके ने पीएम मोदी पर तंज कसा हैहालाँकि हर बार की तरह इस बार भी केआरके ने अपनी फ़ज़ीहत करवा ली है


देश में फ़िलहाल लोकसभा चुनाव का माहौल हैफ़िलहाल दो चरणों के मतदान बचे हैं, जो की 25 मई और 1 जून को होने वाले हैंचुनाव के बीच मोदी विरोधी अपनी भड़ास निकालने से बाज नहीं रहे हैंअब केआरके ने पीएम मोदी का मज़ाक उड़ाने की कोशिश कीएक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - ‘मोदी जी का जन्म 1950 में हुआ था। जब उन्होंने अपना घर छोड़ा तब वह 10 साल के थे। फिर 40 साल भिक्षा मांग कर जीवन काटा। वह 2001 में गुजरात के सीएम बने, जब वह 51 साल के थे।

तो उन्होंने पढ़ाई कब की? उन्होंने चाय कब बेची? उन्होंने बांग्लादेश की आजादी के लिए कब लड़ाई लड़ी? कब उन्होंने आरएसएस की सेवा की? उन्होंने राजनीति कब सीखी? कब वे व्हाइट हाउस देखने अमेरिका गये थे? मेरे लिए बड़ा आश्चर्य |’


वहीं केआरके ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा - ‘2022-23 में 30 हजार भारतीयों ने यूएई में ₹175 अरब की 35 हजार संपत्तियां खरीदीं। जरा सोचिए, कितना पैसा देश से बाहर जा रहा है। और 6 जून 2024 के बाद और भी अमीर लोग विदेश भागना शुरू कर देंगे, जब मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे।’



अब जिस तरह से केआरके ने पीएम मोदी का मज़ाक उड़ाने और उनपर तंज कसने की कोशिश की है, उसके बाद से ही वो लोगों के निशाने पर गए हैं। सोशल मीडिया पर केआरके की लोगों ने जमकर क्लास लगाई है। 


एक user ने लिखा - ‘Tumhare jaise 2 rs wale actor ko batane ki jarurat nahi hai’


वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - ‘Yaha tweet kar ke bhook maat kutto ki tarah. Himmat hai to samne jake puchh modi ji ko’


इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - ‘Ye Rahul Gandhi ka chamcha hai KRK’


वहीं एक और यूजर ने लिखा - हमारी कमली काकी, इतना मत सोच नही तो पागल खाने को जाना परेगा | बहुत कन्फ्यूजन है re बाबा’


इतना ही नहीं एक यूज़र ने लिखा - ‘dekho Modi Ji ne isss...berozgaar ko bhi rozgar diya, a failed bollywood aspirant.’


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - तेरी औकात इतने की है..... इससे ज्यादा की समझ नहीं है तेरी’


इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - ‘kitna bhi roo loo madarsa chaap.. aayega to Modi he.. aur tumhari property zabt hoge.. pata to chala hoga.. complain file ho gayi hai’


तो देखा आपने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करना केआरके उर्फ़ कमाल आर खान को कितना भारी पड़ गया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब केआरके ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी की हो। इससे पहले भी वो कई बार इस तरह की हरकत कर ख़ुद को ट्रोल करवा चुके हैं। चुनाव के बीच मोदी विरोधी पीएम मोदी के ख़िलाफ़ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। 


यह भी पढ़ें

केआरके के अलावा प्रकाश राज और स्वरा भास्कर जैसी हस्तियाँ भी पीएम मोदी पर तंज कसने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ रही हैं। हालाँकि कई हस्तियाँ रश्मिका मंदाना, रणवीर सिंह और कृति सेऩॉन मोदी राज में हो रहे विकास की तारीफ़ कर रहे हैं। बताते चलें की 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएँगे। जिसके बाद साफ़ हो जाएगा की सत्ता की कुर्सी पर क़ौन बैठेगा।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें