Advertisement

'लंपट छिछोरा जैसा…', रणबीर कूपर के भगवान राम का रोल करने पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- हर किसी के बस की बात नहीं है

मुकेश खुन्ना ने अब फ़िल्म रामायण में रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार करने पर सवाल उठा दिए हैं. दरअसल मुकेश खन्ना ने दावा किया है की रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने के लिए सही नहीं हैं. मुकेश खन्ना ने इस तरह का बयान क्यों दिया है, इसके पीछे की वजह का भी उन्होंने खुलासा किया है.

08 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:41 AM )
'लंपट छिछोरा जैसा…', रणबीर कूपर के भगवान राम का रोल करने पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- हर किसी के बस की बात नहीं है

भीष्म पितामह और शक्तिमान बनकर लोगों का मनोरंजन करने वाले एक्टर मुकेश खन्ना हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, हर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाक़ी से जवाब देने वाले मुकेश खन्ना कई बार अपने बयानों की वजह से ट्रोल भी हो जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी वो अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते हैं.

रणबीर के 'राम' बनने पर भड़के मुकेश खन्ना!
 कुछ दिनों पहले ही मुकेश खन्ना ने दावा किया था की बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह शक्ति मान बनने के लायक़ नहीं है. वहीं अब मुकेश खन्ना ने एक और बयान देकर बॉलीवुड में हलचल मचा दी है. मुकेश ने अब फ़िल्म रामायण में रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार करने पर सवाल उठा दिए हैं. दरअसल मुकेश खन्ना ने दावा किया है की रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने के लिए सही नहीं है. मुकेश खन्ना ने इस तरह का बयान क्यों दिया है, इसके पीछे की वजह का भी उन्होंने खुलासा किया है.

हिंदुत्व और सनातन धर्म के लिए आवाज़ उठाने वाले मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है की जब आप असल जिंदगी में लंपट छिछोरे जैसे इंसान हैं तो आप पर्दे पर राम कैसे बन सकते हैं. मुकेश खन्ना ने कहा "मैं रणबीर कपूर के किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता. वरना आप लोग कहेंगे कि मैंने विवादित बयान दे दिया है. ऐसे बयानों की वजह से मेरी छवि धूमिल हो रही है. हाल ही में मैंने जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में कुछ कहा था उस बात को लेकर भी हंगामा हो गया. सच बात तो ये है कि रामायण में जो किरदार अरुण गोविल ने निभाया है उसकी तुलना हो ही नहीं सकती."

मुकेश खन्ना ने आगे कहा "अब आप आदिपुरुष फिल्म को ही ले लीजिए. प्रभास के होने के बाद भी लोगों ने फिल्म नहीं देखी, जबकि वो एक सुपरस्टार हैं. अब खबर आ रही है कि कपूर खानदार का एक एक्टर 'राम' बनने जा रहा है. जो भी ये किरदार निभाएगा वो कम से कम राम जैसा लगना भी तो चाहिए. रणबीर कपूर एनिमल जैसी फिल्में कर चुके हैं. उन पर निगेटिव रोल अच्छे लगते हैं. जब आप असल जिंदगी में लंपट छिछोरे जैसे इंसान हैं तो आप पर्दे पर राम कैसे बन सकते हैं. अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं तो आप मांस मदिरा जैसी चीजों को हाथ भी नहीं लगा सकते और ये हर किसी के बस की बात नहीं है."

'रामायण' की शूटिंग कर चुके हैं रणबीर!
बता दें कि मुकेश खन्ना आए दिन लोगों को सनातन धर्म का पाठ पढ़ाते ही रहते हैं. शक्तिमान बनकर लोगों को अच्छी-अच्छी बातें सिखाने वाले मुकेश खन्ना को पसंद नहीं आ रहा है की आख़िर रणबीर को भगवान राम का किरदार निभाने के लिए क्यों साइन किया गया है. जब रणबीर कपूर को इस फ़िल्म के लिए साइन किया गया था. तब सोशल मीडिया पर एक बड़े तबके ने एक्टर को जमकर ट्रोल किया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने रणबीर कपूर के राम पर बनने पर सवाल उठा दिए थे और इस फ़िल्म का बहिष्कार करने की माँग कर दी थी. अब मुकेश खन्ना ने भी रणबीर कपूर के राम बनने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पिछले साल ही दीवाली के मौके पर नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण का ऐलान किया गया था. इस फ़िल्म को दो पार्टस में बनाया जा रहा है, रणबीर ने फ़िल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है. 

‘मौजूद स्टार्स में से कोई भी इसके लिए सही नहीं है’
हाल ही में अरुण गोविल का भी एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है.  जिसमें उनसे पूछा गया था कि इस जनरेशन में कौन सा एक्टर भगवान राम का रोल प्ले कर सकता है. एक लीडिंग  वेबसाइट से बातचीत में अरुण गोविल ने कहा था “तीन-चार लोगों ने इसे फिर से बनाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए. मुझे नहीं लगता कि हमारे जीवनकाल में किसी को रामायण को फिर से बनाने की कोशिश करनी चाहिए, जहां तक राम की भूमिका निभाने वाले किसी अभिनेता की बात है, तो इस समय में मौजूद स्टार्स में से मुझे नहीं लगता कि कोई भी इसके लिए सही है. शायद आप इंडस्ट्री के बाहर से किसी को ढूंढ सकते हैं.”

बता दें कि अरुण गोविल का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब  रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे. हैरान करने वाली बात तो ये है की अरुण गोविल ख़ुद इस फिल्म का हिस्सा है, रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर इस फिल्म में राजा दशरथ के किरदार में दिखाई देंगे. कुछ दिनों पहले उनकी सेट से तस्वीरें भी वायरल हुईं थी. लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने ये बयान दिया है, उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. 

'रामायण' की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर और सई पल्लवी के अलावा भी कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को नमित मल्होत्रा  प्रोड्यूस कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 

यह भी पढ़ें

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म होने वाली है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें