ऐसा क्या हो गया ख़तरे में पड़ेगी Kangana Ranaut की सांसदी, मोदी सरकार की बढ़ी परेशानी
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रस कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का विषय बन ही जाती हैं, वहीं अब कंगना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं,दरअसल उनकी सांसदी को रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।
Follow Us:
क्या ख़तरे में पड़ेगी कंगना रनौत की सांसदी ?
जस्टिस ज्योत्सना रेवाल ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को 21 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। वन विभाग के पूर्व कर्मचारी लायक़ राम नेगी का कहना है उनसे उनका हक़ छीना गया है। उनकी माने तो वो चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन मंडी के चुनावी अधिकारी ने उनके नामांकन पत्र को जान बूझकर ख़ारिज कर दिया है। लायक़ राम नेगी का ये भी कहना है की अगर उनका नामांकन पत्र खारीज नहीं होता तो वो चुनाव जीत जाते। अब उनकी मांग है की कंगना की सदस्यता रद्ध की जाए और मंडी में दोबारा चुनाव कराए जाएँ।
नेगी के मुताबिक इस नामांकन के लिए उनसे बिजली, पानी और टेलीफोन के नो ड्यूज सर्टिफिकेट मांगे गए और इसके लिए अगले दिन तक का समय दिया गया। लेकिन जब वो कागजात लेकर पहुंचे तो उन्हें लेने से मना करते हुए उनका नामांकन खारिज कर दिया गया। अब लायक़ राम नेगी की इसी याचिका को ध्यान में रखते हुए कंगना को नोटिस भेजा गया है। वैसे इस नोटिस पर अभी तक कंगना रनौत ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है। अगर याचिकाकर्ता लायक राम नेगी के दावे सही साबित हुए तो कंगना की सांसदी जा सकती है। कहना ग़लत नहीं होगा की कंगना की मुसीबतें बढ़ गई हैं। वहीं दूसरी तरफ़ मोदी सरकार की भी टेंशन बढ़ सकती है। अगर कंगना की सांसदी गई तो इससे बीजेपी की एक सीट कम हो जाएगी और मोदी सरकार को बड़ा झटका लगता है। वैसे ही बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार नहीं बनाई है। ऊपर से चंद्रबाबू नायडू और नितिश कुमार के साथ से गठबंधन की सरकार चल रही है। अगर कंगना की वजह से बीजेपी की एक सीट कम हुई तो मोदी सरकार की परेशानी बढ़ सकती है
बता दें कि कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाया था। कंगना रनौत ने चुनाव को लेकर जमकर रैलियाँ की दी। कंगना को जीताने के लिए पीएम मोदी ने मंडी में एक्ट्रेस के लिए प्रचार किया था और वोट अपील की थी। वहीं यूपी के सीएम योगी भी कंगना के लिए प्रचार करने पहुँचे थे। इस दौरान योगी ने कंगना की जमकर तारीफ़ की थी। इतना ही केंद्रीय मंत्री nitin गडकरी ने भी कंगना के लिए प्रचार किया था। कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। कंगना रनौत को 5, 37, 002 वोट हासिल हुए थे, जबकि विक्रमादित्य को 4,62, 267 मिले थे।
बात करें कंगना के वर्क फ़्रंट की तो जल्द ही कंगना रनौत इमरजेंसी नाम की फ़िल्म में नज़र आने वाली हैं। इस फ़िल्म में वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी। इस फ़िल्म में काम करने के साथ साथ कंगना ने इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। कुछ दिनों पहले ही कंगना ने ऐलान किया था की उनकी ये फ़िल्म 6 सितंबर को रिलीज़ होगी। फ़िल्म में कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आएँगे।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें