Advertisement

Kangana Ranaut ने Deepika Padukone पर दिया ऐसा बयान, मच जाएगा बवाल !

वहीं इस बीच कंगना रनौत ने खुलासा किया है की उन्हें डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने पद्मावत का ऑफ़र दिया ,जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था । हालाँकि बाद में ये किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था ।वहीं इसी दौरान कंगना रनौत ने ये भी खुलासा किया है कि हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं उन्हें अच्छा नहीं लगता है।

20 Jan, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
08:32 AM )
Kangana Ranaut ने Deepika Padukone पर दिया ऐसा बयान, मच जाएगा बवाल !
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत  इन दिनों अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से चर्चाओं में बनी हुई हैं। कंगना फ़िल्म की रिलीज़ के बाद भी जोरो शोरों से अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रही हैं, साथ ही कई इंटरव्यूज़ भी दे रही हैं। 

कंगना ने क्यों रिजेक्ट की पद्मावत?

वहीं इस बीच कंगना रनौत ने खुलासा किया है की उन्हें डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने पद्मावत का ऑफ़र दिया ,जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था । हालाँकि बाद में ये किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था ।

वहीं इसी दौरान कंगना रनौत ने ये भी खुलासा किया है कि हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स  जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं उन्हें अच्छा नहीं लगता है।कंगना ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए काफ़ी कुछ कहा है।पत्रकार अजीत भारती को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा की -"मैं एक फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर दूसरे लेवल पर जाना चाहती थी।मुझे लगा कि मैं नकली पलकें, बोटोक्स वगैरह से बेहतर की हकदार हूं।मैं ऐसी इंसान नहीं हूं।ये बदलाव मुझमें धीरे-धीरे आया. तनु वेड्स मनु और क्वीन के बाद, मेरे अंदर निराशा पैदा हो गई थी। अगर आप टॉप के पांच डायरेक्टर्स को देखें, तो उनकी फिल्मों में महिलाओं की भूमिकाएं कैसी है? उन्हें मुश्किल से पांच मिनट मिलते हैं। मुझे बड़ी फिल्मों के लिए बहुत से ऑफर मिले, जिनमें खान्स भी शामिल रहे हैं। लेकिन, उनमें रोल मुश्किल से 10-15 मिनट का होता है और वो भी अपमानजनक. वे महिलाओं को बेहतर नहीं दिखाते हैं।''

कंगना ने आगे कहा की -एक और एग्जाम्पल इस बड़े डायरेक्टर का है. उन्होंने हीरामंडी, बाजीराव मस्तानी आदि के साथ वेश्याओं की एक पूरी दुनिया बनाई है।लड़कियां और भी तो काम करती हैं ना. ये बहुत ज्यादा परेशान करने वाला है। मेरा मतलब सेक्स वर्कर्स को नीचा दिखाना नहीं है, क्योंकि मैंने भी 'रज्जो' में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है.''

कंगना यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा की - "मुझे पद्मावत भी ऑफर की गई थी।मैंने उनसे पूछा कि अगर मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट मिल जाए तो बहुत अच्छा रहेगा.।उन्होंने कहा, 'मैं अपनी स्क्रिप्ट कभी नहीं देता.' फिर मैंने उनसे पूछा, 'तो फिर हीरोइन की भूमिका क्या है?' उन्होंने कहा, 'हीरो हीरोइन को देखकर हैरान हो जाता है जब वो उसे आईने में तैयार होते हुए देखता है।जब मैंने सच में फिल्म देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि वो  सही में पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रही हैं। वो सही थे। मैं ऐसे लोगों के नाम बोलकर उनपर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहती। लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि मुझे किस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहिए?" 

अब कंगना के इस बयान ने बॉलीवुड में हड़कंप मचा दिया है।ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने बॉलीवुड के डायरेक्टर्स और स्टार्स के बारे में इस तरह का बयान दिया हो। इससे पहले भी वो इस तरह के बयान देकर चर्चाओं में आ गई हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना के इस बयान पर संजय लीला भंसाली और दीपिका किस तरह से रिएक्ट करते हैं। 


कंगना की इमरजेंसी ने जीता दिल !  

बात करें कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी की तो ये फ़िल्म 17 जनवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई थी।इस फ़िल्म को critics और फैंस की तरफ़ से काफ़ी अच्छे रिएक्शन मिल हैं।फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आई हैं।कंगना की ये  फ़िल्म इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है।जो की लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है।इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी के दौरान देश किस दौर से गुज़र रहा था और इंदिरा के इस फ़ैसले से देश पर क्या असर पड़ा,यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है।

बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है।बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है।मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी। सुनने में आ रहा है की इस फ़िल्म के लिए कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है।100 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म में कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की जा रही है । बताते चले की फ़िल्म में कंगना के अलावा  अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आए है।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें