Advertisement

Kangana ने नहीं मानी Censor Board की शर्त, क्या रिलीज़ हो पाएगी Emergency !

सेंसर बोर्ड ने कोर्ट में साफ़ कर दिया है की वो बिना ओट्स के फ़िल्म को रिलीज़ की हरी झंडी नहीं देंगे। वहीं कंगना भी झुकने के लिए तैयार नहीं है। कंगना ने भी सीधा सीधा कह दिया है की वो अपनी फ़िल्म इमरजेंसी में कोई कट नहीं लगाएंगी।कंगना ने कहा है की सेंसर बोर्ड से फ़िल्म में 13 कट्स लगाने का सुझाव दिया है पर ये सुझाव अनुचित है और उनकी टीम इस पर अड़ी हुई है।बता दें कि कंगना रनौत ने फ़िल्म इमरजेंसी में ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है।

29 Sep, 2024
( Updated: 29 Sep, 2024
09:19 PM )
Kangana ने नहीं मानी Censor Board की शर्त, क्या रिलीज़ हो पाएगी Emergency !
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी काफ़ी दिनों से रिलीज़ के लिए तरस रही है। 6 सितंबर को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म इमरजेंसी को CBFC यानि सेंसर बोर्ड ऑफ फ़िल्म सर्टिफिकेशन ने पास नहीं किया है। जिसकी वजह से अभी तक इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट अटकी हुई है।फ़िल्म इमरजेंसी पर  काफ़ी विवाद हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है की कंगना की इस फ़िल्म कई चीजें ऐसी हैं जिसपर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। सेंसर बोर्ड ने कहा था की कंगना की फ़िल्म में कई ऐसे विवादित सीन है।  जिसकी वजह से इस फ़िल्म को पास नहीं किया है। फ़िलहाल ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रहा है।  कोर्ट ने फ़िल्म इमरजेंसी को पास ना करने की वजह से फटकार भी लगाई थी। जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को UA सर्टिफिकेट देने की बात कही है ।  लेकिन फ़िल्म के अंदर 13 बड़े बदलाव किए जाएँगे। अगर फ़िल्म के मेकर्स इसके लिए राज़ी होंगे, तभी ये फ़िल्म रिलीज़ हो पाएगी…इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी जी एंटरटेनमेंट ने फिल्म में कट लगाए जा सकते हैं या नहीं।  इस पर फैसला करने के लिए समय मांगा है। इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

सेंसर बोर्ड की बात मानने को नहीं तैयार कंगना ! 

वहीं अब सेंसर बोर्ड की इस शर्त पर कंगना रनौत का बयान सामने आ गया है। जहां सेंसर बोर्ड ने कोर्ट में साफ़ कर दिया है की वो बिना ओट्स के फ़िल्म को रिलीज़ की हरी झंडी नहीं देंगे। वहीं कंगना भी झुकने के लिए तैयार नहीं है। कंगना ने भी सीधा सीधा कह दिया है की वो अपनी फ़िल्म इमरजेंसी में कोई कट नहीं लगाएंगी।कंगना ने कहा है की सेंसर बोर्ड से फ़िल्म में 13 कट्स लगाने का सुझाव दिया है पर ये सुझाव अनुचित है और उनकी टीम इस पर अड़ी हुई है।बता दें कि कंगना रनौत ने फ़िल्म इमरजेंसी में ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। कंगना नै सेंसर बोर्ड को सीधा सीधा कह दिया है की वो फ़िल्म की प्रामणिकता बनाए रखने के लिए दृढ़ और इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगी।कंगना ने इस मामलों को लेकर एत बातचीत में कहा है की - 'हमें कट्स लगाने के लिए सुझाव मिले हैं, लेकिन इनमें से कुछ सुझाव काफी अनुचित लगते हैं... अच्छी बात यह है कि अधिकांश इतिहासकारों और समीक्षा समिति के सदस्यों ने हमारी फिल्‍म में एक नेता के सबसे भरोसेमंद और तथ्‍यात्‍मक तरह से दिखाने के लिए तारीफ की है। उन्होंने विशेष रूप से सच्चाई के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की है, जिसमें छोटी से छोटी बात से भी समझौता नहीं किया गया है। उनका ये समर्थन उत्साह बढ़ता है।'

वहीं कंगना ने आगे कहा की - फिल्‍म को मिली यह तारीफ इस बात की पुष्टि करती है कि हमने कहानी को वह सम्‍मान दिया है, जिसकी वह हकदार है। फिर भी, हम अपने पक्ष के साथ खड़े हैं और फिल्म की अखंडता की रक्षा के लिए तैयार हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं फिल्‍म का सार बरकरार रहे।'

क्या Theatre में रिलीज़ होगी इमरजेंसी ?

बता दें कि कंगना रनौत की इस फ़िल्म का जमकरप विरोध भी हो रहा है। लोग कंगना की फ़िल्म का सड़क पर आकर विरोध कर रह हैं।एक्ट्रेस के पुतले फूक रहे हैं।सिख समुदाय के लोग कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी का खुलकर विरोध कर रहे हैं।सिख समुदाय के लोगों का कहना है की इस फ़िल्म के जरीए सिखों का अपमान किया जा रहा है। जिससे देश में आशांति फैल सकती है।शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है की फिल्‍म में सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है।फ़िल्म से सिखों से जुड़े कुछ आपत्तिजनक सीन्स हटाने के लिए कहा गया है।  इसके अलावा दो राजनीतिक नेताओं के बीच संवाद से संत और भिंडरावाले शब्दों को हटाने के लिए कहा गया है।  इतना ही नहीं ग़ैर सिखों को लक्षित करने वाले कुछ सीन और संवादों को भी हटाने के लिए कहा गया है।अब कंगना की फ़िल्म को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में 30 सितंबर को सुनवाई होगी। जिसके बाद  ही अब पता चल पाएगा की ये फ़िल्म थियेटर्स में कब रिलीज़ होगी।


इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी कंगना ! 

बता दें कि कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी  भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर एक काले धब्बे की तरह है।देश में इमरजेंसी लगने के बाद क्या कुछ हुआ यही सब इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा।कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को 100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। इस फ़िल्म में कंगना ने ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फ़िल्म में एक्टिंग करने के साथ साथ कंगना ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। इस फ़िल्म को बनाने में कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है। ये फ़िल्म उनके करियर के लिए काफ़ी अहम फिल्म साबित हो सकती है।बताते चलें की इस फ़िल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और Shreyas Talpade अहम रोल में नजर आएंगे।कंगना की फिल्म कब रिलीज होगी। इसका खुलासा 30 सितंबर के बाद ही पता चलेगा। वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement