Advertisement

‘मैंने हटने का फैसला किया…’, फिल्म हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर Paresh Rawal ने किया बड़ा खुलासा, सुनील शेट्टी का भी टूटा दिल!

बाबू भैया यानी परेश रावल ने फिल्म हेरी फेरी 3 छोड़ दी है, उन्होंने इस फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से ही एक्टर के फैंस परेशान हो गए हैं. एक्टर के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. साथ ही एक्टर ने फिल्म छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

18 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
10:22 AM )
‘मैंने हटने का फैसला किया…’, फिल्म हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर Paresh Rawal ने किया बड़ा खुलासा, सुनील शेट्टी का भी टूटा दिल!
बाबू भैया यानी सभी के प्यारे परेश रावल इस वक्त हर तरफ़ चर्चा में छाए हुए हैं, बाबू भैया बनकर सभी को हंसाने वाले परेश रावल की फिल्म हेरी फेरी 3 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3!

पिछले साल ही इस बात का ऐलान हुआ है की जल्द ही हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू होने वाली है. लेकिन फिल्म के शुरू होने से पहले ही परेश रावल ने अपने फैंस को ज़ोर का झटका दे दिया है. दरअसल बाबू भैया ने फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ दी है, उन्होंने इस फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए  हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से ही एक्टर के फैंस परेशान हो गए हैं, एक्टर के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. 

हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर क्या बोले परेश रावल!

अब परेश रावल ने फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह भी बता दी है. एक्टर ने हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर अपना रिएक्शन दिया है. परेश रावल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया कि “मैं साफ करना चाहता हूं कि मैंने हेरा फेरी 3 से हटने का फैसला क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से नहीं लिया.  मैं दोहराता हूं कि फिल्ममेकर के साथ मेरा कोई क्रिएटिव डिफरेंसेस नहीं है.  मेरे मन में निर्देशक प्रियदर्शन के लिए बहुत प्यार, सम्मान और भरोसा है.”
फिल्म के बाहर होने के बाद से ही ऐसा दावा किया जा रहा था कि परेश रावल ने फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन संग क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते इस फिल्म को छोड़ा है, हालांकि अब एक्टर ने ख़ुद सामने आकर क्लीयर कर दिया है की उन्होंने इस वजह से फिल्म को नहीं छोड़ा है.

परेश रावल के फिल्म छोड़ने से दुखी हुए फैंस!

अब परेश रावल के पोस्ट पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, एक्टर के इस फिल्म को छोड़ने के बाद फैंस को ज़ोर का झटका का लगा है. एक यूजर ने लिखा कि “सर मैं नस काट लूंगा, अपना फैसला वापस लीजिए. पैसे ज्यादा चाहिए तो हम हेरा फेरी फैन क्लब क्राउडसोर्स कर देंगे.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “बाबू भैया के रूप में आपके बिना हेराफेरी वैसी नहीं होगी.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “बाबू भैया के बिना कोई नहीं देखेगा हेरा फेरी 3”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि “बाबू राव गणपत राव आप्टे हेरा फेरी श्रृंखला की रीढ़ हैं, अब भी समय है अपना निर्णय बदलने और वापस आने का.”

परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर क्या बोले सुनील शेट्टी!
परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर अब सुनील शेट्टी का भी रिएक्शन सामने आ गया है, एक्टर ने परेश रावल के हेरा फेरी 3 से अलग होने पर एक एक लीडिंग वेबसाइट से खुलकर बात की है. सुनील शेट्टी ने कहा कि “जब हेरा फेरी की बात आती है, अगर इसमें बाबू भाई (परेश रावल) और राजू (अक्षय कुमार) नहीं होते, तो श्याम (सुनील शेट्टी) का अस्तित्व नहीं होता और उनका कोई मतलब नहीं होता. आप उनमें से किसी एक को निकाल देते हैं, तो फिल्म नहीं चलती.”

हेरा फेरी फ्रेंचाइजी ने कमाए इतने करोड़!
बता दें कि हेरा फेरी का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट फिर हेरा फेरी साल 2006 में आया था, इसे भी पब्लिक की तरफ़ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इस फिल्म ने 69 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.  वहीं अब जल्द ही हेरा फेरी 3 आने वाली है, जिसे काफी बड़े लवल बनाने की तैयारी चल रही है, इस साल के लास्ट में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की परेश रावल के बिना ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें