Advertisement

'मैं उनकी नाजायज बेटी हूं...', ऋषि कपूर को लेकर ट्विंकल खन्ना का बयान सुनकर चौंकीं आलिया भट्ट

Too Much with Kajol and Twinkle: हाल ही में इस शो में आलिया भट्ट और वरुण धवन आए थे. दोनों ने अपने करियर, फिल्मों और निजी ज़िंदगी से जुड़े कई दिलचस्प बातें कीं. बातों-बातों में दोनों ने अपने फेवरेट एक्टर और रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर को भी याद किया.

Image Source: Social Media

Twinkle Khanna On Rishi Kapoor: बॉलीवुड की दो मशहूर एक्ट्रेसेस ट्विंकल खन्ना और काजोल ने मिलकर एक नया टॉक शो शुरू किया है, जिसका नाम है "Too Much with Kajol and Twinkle". इस शो में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हो चुके हैं और अपनी ज़िंदगी के मज़ेदार किस्से, यादें और राज़ सबके साथ शेयर कर रहे हैं.

आलिया भट्ट और वरुण धवन बने शो के मेहमान

हाल ही में इस शो में आलिया भट्ट और वरुण धवन आए थे. दोनों ने अपने करियर, फिल्मों और निजी ज़िंदगी से जुड़े कई दिलचस्प बातें कीं. बातों-बातों में दोनों ने अपने फेवरेट एक्टर और रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर को भी याद किया. आलिया ने बताया कि वह जब फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग कर रही थीं, तब वह और ऋषि कपूर हर शाम साथ समय बिताते थे. आलिया ने कहा कि उन दिनों का माहौल बहुत अच्छा होता था. शूटिंग के बाद सभी साथ बैठकर बातें करते, कहानियां सुनते और डिनर करते. आलिया ने भावुक होकर कहा, "मुझे उनकी बहुत याद आती है."

ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया चौंकाने वाला किस्सा

इसी बातचीत के दौरान ट्विंकल खन्ना ने एक ऐसा मजेदार और हैरान कर देने वाला किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर आलिया भट्ट भी चौंक गईं. ट्विंकल ने कहा: "मैं तो लगभग कपूर बन ही गई थी!" दरअसल, ट्विंकल ने बताया कि एक बार ऋषि कपूर ने उनके बर्थडे पर मज़ाक में ट्वीट किया था: "जब तुम अपनी मां के पेट में थी, तब मैं तुम्हारी मां के लिए गाना गाता था." इस ट्वीट को लोगों ने कुछ और ही समझ लिया. लोगों को लगा कि शायद ट्विंकल ऋषि कपूर की नाजायज बेटी हैं! इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया. बाद में ऋषि कपूर को खुद सफाई देनी पड़ी और माफी भी मांगनी पड़ी.

आलिया हुईं हैरान, ट्विंकल बोलीं - "मैं तुम्हारी भाभी नहीं हूं"

ये सब सुनकर आलिया भट्ट का मुंह खुला का खुला रह गया. वह समझ ही नहीं पाईं कि इस पर कैसे रिएक्ट करें. तभी ट्विंकल ने हँसते हुए कहा: "मैं तुम्हारी भाभी नहीं हूं, ये बस एक गलती थी." इस पर वरुण धवन भी मजाक में बोल पड़े: "उसे समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करे. "

ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया का पुराना रिश्ता

ट्विंकल ने इस मौके पर ये भी याद दिलाया कि ऋषि कपूर और उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने एक साथ अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' (1973) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. दोनों की जोड़ी उस समय सुपरहिट रही थी.

राहा है मिनी ऋषि कपूर?

शो के आखिर में आलिया ने यह भी कहा कि जब लोग उनकी और रणबीर कपूर की बेटी राहा को देखते हैं, तो अक्सर कहते हैं: "ये तो बिल्कुल मिनी ऋषि कपूर और आलिया की तरह दिखती है!" इस बात से आलिया का चेहरा मुस्कुरा उठा और शो का माहौल और भी दिल को छू लेने वाला हो गया.

ट्विंकल खन्ना और काजोल का ये शो अब सिर्फ इंटरव्यू नहीं रह गया है, बल्कि इसमें रिश्ते, यादें और हंसी-मजाक का खूबसूरत मेल देखने को मिल रहा है. दर्शकों को ये नया फॉर्मेट काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE