Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने विनर, फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप, 50 लाख रुपये किए अपने नाम
Gaurav Khanna Winner: 105 दिनों तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद टीवी स्टार गौरव खन्ना ने यह खिताब अपने नाम किया. रविवार रात 9 बजे से सलमान खान ने फिनाले का आगाज किया, जिसमें कई सितारे जैसे कि पवन सिंह और अन्य हस्तियां शामिल हुईं
Follow Us:
Bigg Boss 19 Winner: बीती रात Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले हुआ और भारत को मिला इस सीजन का नया विनर. 105 दिनों तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद टीवी स्टार गौरव खन्ना ने यह खिताब अपने नाम किया. रविवार रात 9 बजे से सलमान खान ने फिनाले का आगाज किया, जिसमें कई सितारे जैसे कि पवन सिंह और अन्य हस्तियां शामिल हुईं...
जीत गए गौरव खन्ना
वो पल आया जब सलमान खान ने सीजन 19 के विनर का नाम बताया. गौरव खन्ना को विजेता घोषित किया गया, जबकि फरहाना रनर-अप रहीं. गौरव को इनाम में 50 लाख रुपये और टास्क जीत की कार दी गई. सलमान ने यह कहते हुए सबको एक सीख दी कि “जो शो जीतता है वही जीतता है, बाकी सब बस 1,2,3 में ही रह जाते हैं.”
टॉप 2 कंटेस्टेंट्स का आखिरी मुकाबला
फिनाले में टॉप 2 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट ने बिग बॉस के घर की लाइट्स ऑफ कर घर से बाहर कदम रखा. दोनों ने स्टेज पर आकर सलमान खान से मुलाकात की और इस दौरान दोनों ही काफी इमोशनल हो गए.
प्रणित मोरे बाहर हुए
फिनाले में सलमान ने घोषणा की कि प्रणित मोरे अब विनर रेस से बाहर हैं. प्रणित ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो इतना लंबा खेल पाएंगे. उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बताया कि घर में उन्हें कभी-कभी मिस-फिट जैसा महसूस हुआ. सलमान ने प्रणित को सलाह दी कि अब कभी शो को फ्री में मत करना.
धर्मेंद्र को याद कर छलके सलमान के आंसू
फिनाले के दौरान सलमान खान ने अपने पिता समान बॉलीवुड हीरो धर्मेंद्र को याद किया. धर्मेंद्र के ट्रिब्यूट वीडियो को देखकर सलमान भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बह निकले. सलमान ने बताया कि धर्मेंद्र की जगह कोई नहीं ले सकता. उन्होंने अपने आंसू पोंछते हुए कहा कि उनके लिए धर्मेंद्र हमेशा खास रहेंगे.
तान्या का सफर खत्म
टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में से तान्या बार बाहर हो गईं। घर से जाते हुए उन्होंने फरहाना को बताया कि वे उनके लिए खुश हैं. तान्या ने सलमान को अपने भविष्य की योजना भी बताई कि वे मुंबई में घर खरीदेंगी और अपना करियर बनाएंगी. एकता कपूर ने उन्हें अपना प्रोजेक्ट ऑफर किया है, और साथ ही वह अपना बिजनेस भी संभालेंगी. सलमान ने तान्या की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार उनके मुकाबले बड़ा एंटरटेनर कोई नहीं रहा.
कंटेस्टेंट्स ने छोड़ा मानसिक भार
फिनाले के बाद सवालों के जवाब देते हुए, गौरव ने कहा कि अब वे लोगों से खुलकर बात करेंगे और चुप नहीं रहेंगे. फरहाना ने बताया कि वे अब मन में कोई मलाल नहीं रखेंगी. प्रणित ने कहा कि वे अब सेलेब्स पर जोक नहीं करेंगे. वहीं तान्या ने कहा कि वे अपना इमोशनल बैगेज छोड़कर जा रही हैं.
फिल्म प्रमोशन और म्यूजिक
फिनाले में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म “मैं तेरा तू मेरी…” का प्रमोशन करने आए. सलमान ने दोनों को टंग ट्विस्टर दिया, जिससे वे हंसते हुए चकरा गए. कार्तिक ने फिल्म के हुक स्टेप का भी जिक्र किया, और सलमान के साथ गाने पर डांस किया.
पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री
ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह ने भी एंट्री ली और अपना मशहूर गाना “तुम्हारे जैसा भाई कहां…” गाकर स्टेज पर हंगामा मचा दिया. सलमान ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया. पवन ने फरहाना और शहबाज से मज़ेदार और रोमांटिक डायलॉग भी करवाए. उन्होंने फरहाना से कहा, “आपने पूरे सीजन में इतना गुस्सा किया, अब एक रोमांटिक डायलॉग बोलें.”
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement