Advertisement

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ से बाहर किए जाएंगे दिलजीत दोसांझ, PAK एक्ट्रेस हानिया संग काम करना पड़ गया भारी!

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर शुरू हुआ विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है, FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने बार्डर 2 के मेकर्स को नोटिज भेजा है.

26 Jun, 2025
( Updated: 26 Jun, 2025
09:09 AM )
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ से बाहर किए जाएंगे दिलजीत दोसांझ, PAK एक्ट्रेस हानिया संग काम करना पड़ गया भारी!

पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 का जबसे ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी से दिलजीत दोसांझ विवादों में फंस गए हैं. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया है. ट्रेलर में भी वो दिलजीत के साथ दिखाई दी हैं. 

बार्डर 2 से बाहर होंगे दिलजीत दोसांझ!
यूं तो ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन उसके बाद भी एक्टर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है की दिलजीत दोसांझ, सनी देओल की फिल्म बार्डर 2 से बाहर हो सकते हैं. 

दरअसल सरदार जी 3 में पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने को लेकर FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने आपत्ति जताई है और बॉर्डर 2 के मेकर्स को नोटिस भेजा है, जिसमें दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर पुनर्विचार करने को कहा है. 

FWICE ने मेकर्स को भेजा नोटिस!
FWICE के टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, प्रोड्यूसर जेपी दत्ता. निधि दत्ता और डायरेक्टर अनुराग सिंह को संबोधित करते हुए लिखा कि “FWICE आपकी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग को लेकर बेहद निराश और चिंतित है.दिलजीत ने बड़ी ही बेशर्मी से देश में चल रही संवेदनशील स्थिति की अनदेखी की है. FWICE पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ किसी भी तरह का सहयोग या कोलैबोरेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा.”

FWICE ने आगे कहा “इस तरह का कदम हमारी सेना और देशवासियों का अपमान है, जिन्होंने सीमाओं पर आतंकियों की गोलियों का सामना किया है. बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है जो हमारे जवानों की कुर्बानी को दिखाती है.ऐसे में दिलजीत की कास्टिंग बेहद निराशाजनक है.”

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, “हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप अपने कास्टिंग निर्णय पर पुनर्विचार करें. FWICE की अपेक्षा है कि फिल्म इंडस्ट्री एकजुट होकर भारत के साथ खड़ी हो. हमारा देश सबसे ऊपर है और हम यही उम्मीद अपने सिनेमा के सम्माननीय लोगों से भी करते हैं.”

हानिया आमिर की कास्टिंग पर विवाद

22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में सस्पेंड कर दिए गए. सरदार जी 3 में हानिया आमिर के होने की खबरें पहले से थीं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण ये अफवाह थी कि उनके हिस्से को फिल्म से हटाया जा सकता है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि हानिया को फिल्म से बाहर कर दिया गया है.  

हालांकि, ट्रेलर ने इन दावों को खारिज कर दिया. ट्रेलर में हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ के साथ रोमांस करती नजर आईं, और उनका किरदार फिल्म में काफी महत्वपूर्ण लग रहा है. इसके बाद दिलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया है, तो दिलजीत ने हानिया के साथ काम कैसे किया.  

हानिया आमिर का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान

हानिया आमिर ने पहलगाम हमले के बाद भारत के जवाबी सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा, “मेरे पास अभी कोई आकर्षक शब्द नहीं हैं. मेरे पास बस गुस्सा, दर्द, और भारी दिल है. एक बच्चा चला गया. परिवार बिखर गए. और किस लिए? इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते. यह क्रूरता है—साफ और स्पष्ट. आप निर्दोष लोगों पर बम नहीं फेंक सकते और इसे रणनीति कह सकते हैं. यह ताकत नहीं, कायरता है. हम आपको देख रहे हैं.” 

‘सरदार जी 3’ केवल ओवरसीज में रिलीज होगी

सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं होगी और 27 जून 2025 को केवल विदेशी बाजारों में रिलीज की जाएगी. .वहीं यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर शो नहीं हो रहा है. फिल्म में दिलजीत और हानिया के अलावा नीरू बाजवा भी अहम भूमिका में हैं. यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें हानिया एक भूत शिकारी की भूमिका में हैं, जो दिलजीत के साथ मिलकर यूके के एक हवेली से भूत भगाने का काम करती हैं. फिल्म में रोमांटिक एंगल भी हैं, जिसमें हानिया और नीरू दिलजीत का ध्यान आकर्षित करने की होड़ में दिखती हैं. सरदार जी 3 का डायरेक्शन अमर हुंदल ने किया है.

विवाद का कारण

पहलगाम हमले के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से सरदार जी 3 को सर्टिफिकेशन न देने की मांग की थी. FWICE ने कहा था कि हानिया आमिर, नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर, और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी के कारण फिल्म को भारत में रिलीज की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी पाकिस्तानी कंटेंट और कलाकारों पर बैन लगाने के निर्देश जारी किए थे.  

वहीं FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, “अगर दिलजीत दोसांझ या कोई अन्य कलाकार इस तरह का व्यवहार जारी रखता है, तो न केवल उनकी फिल्म के खिलाफ, बल्कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.”   

क्या दिलजीत के करियर पर पड़ेगा बुरा असर?

सरदार जी 3 को लेकर विवाद ने दिलजीत दोसांझ को मुश्किल में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना और बॉयकॉट की मांग तेज हो रही है. भारत में फिल्म के रिलीज न होने से यह साफ है कि मेकर्स ने विवाद से बचने के लिए ओवरसीज रिलीज का रास्ता चुना. फिर भी, हानिया आमिर की कास्टिंग ने लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम किया है. वहीं अब दिलजीत के करियर पर भी बुरा असर पड़ता दिख रहा है, उन्हें फिल्म बार्डर 2 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement