Advertisement

Diljit Dosanjh ने AP Dhillion को किया Block, Chamkila Actor ने दी सफाई !

वहीं बीते कई दिनों से दिलजीत दोसांझ विवादों में भी फंस रहे हैं। हाल ही में एपी ढिल्लों ने दिलजीत दोसांझ पर उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने का आरोप लगाया था, जिसे दिलजीत ने सिरे से खारिज किया था।

22 Dec, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
10:28 AM )
Diljit Dosanjh ने AP Dhillion को किया Block, Chamkila Actor ने दी सफाई !
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने  दिल-लुमिनाती इंडिया टूर की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, दिलजीत ने अब तक दिल्ली,चंडीगढ़ , मुंबई, अहमदाबाद समेत देश के कई राज्यों में अपना कॉन्सर्ट कर चुके हैं। वहीं बीते कई दिनों से दिलजीत दोसांझ विवादों में भी फंस रहे हैं। हाल ही में एपी ढिल्लों ने दिलजीत दोसांझ पर उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने का आरोप लगाया था, जिसे दिलजीत ने सिरे से खारिज किया था। वहीं अब ढिल्लों ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए नए 'सबूत' पेश किए हैं।


दरअसल पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग पोस्ट की, जिसमें दिलजीत की प्रोफाइल देखने की उनकी कोशिश दिखाई गई, लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है। हालांकि, बाद में पता चला कि दिलजीत ने ढिल्लों को अनब्लॉक कर दिया था, क्योंकि प्रोफाइल एक बार फिर से एक्सेस की जा सकती थी।क्लिप शेयर करते हुए एपी ढिल्लों ने लिखा- "मैं यह जानते हुए भी कुछ नहीं कहने वाला था कि हर कोई मुझसे नफरत करेगा, लेकिन कम से कम हमें पता है कि क्या सच है और क्या नहीं।"


बता दें कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत ने इंदौर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर करण औजला और एपी ढिल्लों के बारे में बात की।हालांकि, ढिल्लों ने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान जवाब देते हुए कहा-“मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं, भाई। पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि मार्केटिंग क्या हो रही है, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो। मैं तीन साल से काम कर रहा हूं। क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?"

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ढिल्लों की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करके जवाब दिया।इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया... मेरे पंगे हैं सरकारा नाल हो सकदे हैं, कलाकारां साथ नहीं (मेरे सरकार के साथ रिश्तों में तल्खी हो सकती है कलाकारों के साथ नहीं )।"


वहीं इसके जवाब में एपी ढिल्लों ने अपना 'सबूत' वीडियो शेयर किया, जबकि दिलजीत ने अभी तक इस मामले पर और बात नहीं की है।बता दें कि इंदौर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान, दिलजीत ने करण औजला और एपी ढिल्लों का जिक्र करते हुए कहा था - "मेरे और दो भाइयों करण औजला और एपी ढिल्लों ने टूर शुरू किया है, उनके लिए भी बेस्ट ऑफ लक।"

बता दें कि दिलजीत दोसांझफिलहाल अपने दिल-लुमिनाती इंडिया टूर पर हैं, जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से हुई और इसका समापन 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा।दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट की वजह से विवादों में भी फँस रहे हैं। बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने भारत में अपने दिल लुमिनाटी टूर की शुरूआत की है, उसके बाद से ही वो विवादों में फँस रहे हैं। 15 नवंबर को हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट था। इससे पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें और  उनकी टीम को नोटिस भेजा था । वहीं चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ ने  14 दिसंबर को कॉन्सर्ट था। इस दौरान प्रशासन ने ऑर्गेनाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। ये नोटिस ध्वनि प्रदूषण को लेकर भेजा गया था । वही अब सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने महाराष्ट्र सरकार की एडवाइज़री पर तंज कस दिया है। 

बात करें दिलजीत दोसांझ के वर्क फ़्रंट की तो दिलजीत दोसांझ इस साल की शुरूआत में चमकीला नांम की फ़िल्म में दिखाई दिए थे।इस फ़िल्म में उन्होंने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था । Netflix पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया था, फ़िल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आई थी, वहीं जल्द दिलजीत सनी देओल और वरूण धवन के साथ फ़िल्म बार्डर 2 में नज़र आएँगे । इतना ही नहीं वो No entry Mein Entry नाम की फिल्म में भी दिखाई देगे । जिसमें उनके साथ वरूण और अर्जुन कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें