Advertisement

‘ऊंचे पदों पर बैठे’L&T के चेयरमन SN Subrahmanyan के बयान पर Deepika Padukone का फूटा गुस्सा!

एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के इस बयान पर दीपिका पादुकोण का ग़ुस्सा फूट रहा है। दरअसल दीपिका ने एल एंड टी के चेयरमैन को जमकर लताड़ा है। दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए ग़ुस्सा निकाला है।
‘ऊंचे पदों पर बैठे’L&T के चेयरमन SN Subrahmanyan के  बयान पर Deepika Padukone का फूटा गुस्सा!
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं, पिछले साल बेटी दुआ को जन्म देने के बाद से ही दीपिका पादुकोण अपनी प्रोफेशनल लाइफ़ को लेकर कम ही चर्चा बटोर रही हैं। हालाँकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं। 
एल एंड टी के चेयरमैन पर भड़की दीपिका !

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कम ही देखा गया है। वहीं अब एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर किसी बात को लेकर ग़ुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल हाल ही में एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने एक बयान दिया था,जिसमे उन्होंने कहा था कि कर्मचारियों को रविवार के दिन भी काम करना चाहिए । सुब्रह्मण्यन ने कहा था की कर्मचारियों को हफ़्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए । 


एसएन सुब्रह्मण्यन को दीपिका ने लिया आड़े हाथों !


अब एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के इस बयान पर दीपिका पादुकोण का ग़ुस्सा फूट रहा है। दरअसल दीपिका ने एल एंड टी के चेयरमैन को जमकर लताड़ा है। दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए ग़ुस्सा निकाला है। दीपिका ने पत्रकार फ़ैज़ डिसूज़ा का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है -“ऐसे ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह के बयान चौंकाने वाले हैं. मेंटल हेल्थ मायने रखता है.''


बता दें कि हाल ही में एसएन सुब्रह्मण्यन  से पूछा गया था की वो कर्मचारियों से शनिवार को भी काम क्यों करवाते हैं, इस सवाल के जवाब में चैयरमेन ने बेहद ही विवादित.बयान दे दिया था । उन्होंने कहा था - अगर मैं रविवार को भी काम करवा पाता तो मुझे खुशी होती क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं. लोगों को रविवार को ऑफिस जाना चाहिए. घर पर रहकर क्या करेंगे और कब तक बीवी को घूरेंगे?'

बता दें कि  एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के इस बयान पर काफ़ी बवाल मच रहा है। लोग जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अब दीपिका पादुकोण ने भी उन्हें करारा जवाब दे दिया है। जिसकी वजह से वो एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। 

2024 में छा गई थी दीपिका ! 


बात करें दीपिका के वर्क फ़्रंट की तो  पिछले साल एक्ट्रेस फ़िल्म कल्कि में नज़र आई थी,जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।इस फ़िल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज़्यादा कारोबार किया था । वहीं पिछले साल के लास्ट में दीपिका रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिंघम अगेन में नज़र आई थी ।दीवाली पर रिलीज़ हुईं इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी ।फ़िल्म में दीपिका ने लेडी सिंघम का किरदार निभाया था, जिसे काफ़ी पसंद किया गया था ।

काम छोड़ बेटी पर ध्यान दे रहीं दीपिका !

बताते चलें की बेटी दुआ के होने के बाद से ही एक्ट्रेस ने फ़िलहाल फ़िल्मों से ब्रेक ले लिया है।वो अभी पूरा ध्यान अपनी बेटी का ध्यान रखने में लगा रही हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो दीपिका ने अपनी बेटी के लिए नैनी नहीं रखी है वो खुद अपनी बेटी का सारा काम कर रही हैं। 
Advertisement
Advertisement