Advertisement

The Sabarmati Report को UP में Tax Free करेंगे CM Yogi , देश की जनता ने कर दी ये बड़ी मांग !

विक्रांत मैसी को यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ का भी समर्थन मिल गया है। दरअसल हाल ही में विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर मुलाक़ात की है । योगी ने अपने X अकाउंट पर अपने दफ़्तर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे उनके साथ विक्रांत मैसी दिखाई दे रह हैं।

19 Nov, 2024
( Updated: 19 Nov, 2024
10:45 PM )
The Sabarmati Report को UP में Tax Free करेंगे  CM Yogi , देश की जनता ने कर दी ये बड़ी मांग !
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट ने रिलीज़ होते ही कमाल कर दिया है। गोधरा मामले पर बनी ये फ़िल्म 15 नवंबर को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है, विक्रांत की इस फ़िल्म को पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह का साथ मिल गया है । मोदी ने सबसे पहले विक्रांत की फ़िल्म पर रिएक्शन दिया था, जिसके बाद से ही हर कोई इस फ़िल्म को देख रहा है, मोदी से तारीफ़ मिलने के बाद इस फ़िल्म की दिल्ली में स्क्रीनिंग रखी गई थी,जिसमे केंद्रीय मंत्री mansukh mandaviya और बीजेपी सासंद मनोज तिवारी कई लोग शामिल हुए थे । 

वहीं अब विक्रांत मैसी को यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ का भी समर्थन मिल गया है। दरअसल हाल ही में विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर मुलाक़ात की है । योगी ने अपने X अकाउंट पर अपने दफ़्तर की एक  तस्वीर शेयर की है, जिसमे उनके साथ विक्रांत मैसी दिखाई दे रह हैं,जहां योगी भगवा रंग के कपड़ों में दिख रहे हैं वहीं विक्रांत ने काले रंग का हुडी पहना हुआ है, जिसपर द सबरमती रिपोर्ट भी लिखा हुआ है, इस तस्वीर को शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा - आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता श्री विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की।

अब सीएम योगी और विक्रांत मैसी की इस मुलाक़ात पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा - 'बहुत अच्छा क्षण'...कृपया योगी जी इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया जाना चाहिए

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - महाराज जी, ये सब आप के होते ही हो सकता है, जो मेरे भारत देश का सच बाहर आ रहा है।

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - धीरे धीरे सही इतिहास पता चले , ऐसे मूवी को टैक्स फ्री करना चाहिये

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - इस मूवी को खूब पसंद करेंगे लोग और बाबा जी से मुलाकात हो गई तो सुपरहिट ही जाएगी। जय श्री राम

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - टैक्स फ्री समझें फिर साबरमती को प्रदेश में

तो देखा आपने लोग जमकर विक्रांत और सीएम योगी की मुलाक़ात पर रिएक्ट कर रहे हैं, लोगों ने तो यूपी के सीएम से इस फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने की अपील की  है। बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव ने द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ़्री कर दिया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है की योगी आदित्यनाथ भी यूपी में इस फ़िल्म को टैक्स फ़्री कर सकते हैं, इससे पहले द कश्मीर फाइल्स को भी योगी आदित्नाथ ने टैक्स फ़्री किया था, यही वजह है की अब ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं की योगी इस फ़िल्म को लेकर जल्द ही तगड़ा ऐलान कर सकते हैं। 

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने X पर  द साबरमती रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी तारीफ़ की थी, एक यूज़र के पोस्ट को शेयर करते हुए मोदी ने लिखा था - बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं!”


पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री शाह ने भी द साबरमती रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी । गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था - "कोई भी शक्तिशाली इकोसिस्टम चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, वह सच्चाई को हमेशा के लिए अंधेरे में नहीं छिपा सकता। फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इकोसिस्टम को चुनौती देती है और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है।"

 बता दें कि ये फ़िल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है।ये दुखद घटना 27 फ़रवरी को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी ।  फ़िल्म में दिखाया है की जिन  59 लोगों की मौत हो गई थी, उसका जिक्र mainstream मीडिया में नहीं किया गया था, हालांकि द साबरमति रिपोर्ट के जरिए इस मामले पर खुलकर बात की गई है।

बता दें कि इस फ़िल्म को एकता कपूर , अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोडयूस किया है । ।  इस फ़िल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम रोल में नज़र आए हैं। फ़िल्म में विक्रांत और राशि ने पत्रकार की भूमिका निभाई है, वहीं, फिल्म में रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है   धीरज सरना के डायरेक्शन में  बनी ये फ़िल्म अब तक 7 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की इस फ़िल्म को लेकर सीएम योगी कोई बड़ा ऐलान करते हैं या नहीं ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें