Advertisement

Bigg Boss 18: दूसरे हफ़्ते में ये कंटेस्टेंट रहा टॉप पर, Vivian Dsena - Rajat Dalal को छोड़ा पीछे !

बिग बॉस सीज़न 18 के दूसरे हफ़्ते की पॉपुलैरिटी चार्ट सामने आ गई है। पिछले हफ़्ते टॉप कोई और था। लेकिन अब बार जिसमें बाज़ी मारी है वो नाम वाकेई में काफ़ी चौंकाने वाला है।दरअसल दूसरे हफ़्ते की पॉपुलरैटी में विवियन डीसेना को ज़ोर का झटका लगा है।उनकी पॉपुलरैटी में दिन पे दिन गिरावट देखने को मिल रही है।

22 Oct, 2024
( Updated: 22 Oct, 2024
05:05 PM )
Bigg Boss 18: दूसरे हफ़्ते में ये कंटेस्टेंट रहा टॉप पर, Vivian Dsena - Rajat Dalal को छोड़ा पीछे !
सलमान खान का शो बिग ब़ॉस सीज़न 18 जबसे शुरु हुआ है, तभी से चर्चाओं में बना हुआ है। शो को शुरु हुए दो हफ़्ते पूरे हो चुके हैं। वहीं बिग बॉस के घर में अब जमकर हंगामे भी देखने को मिल रहे हैं। हर दिन घरवालों की आपस में लड़ाई देखने को मिली रही है। कभी खाने को लेकर तो कभी अपने Ego को लेकर घरवालों के बीत जमकर झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने अरफिन खान को वीकेंड का वार पर जमकर लताड़ा था।वहीं दो हफ़्तों में ही कई घरवाले लोगों के फ़ेवरेट बन गए हैं। लेकिन हर हफ़्ते पॉपुलैरिटी के मामले में कोई ऊपर तो कोई नींचे आ रहा है। वहीं अब दूसरे हफ़्ते की पॉपुलैरिटी चार्ट सामने आ गई है।पिछले हफ़्ते टॉप कोई और था, लेकिन अब बार जिसमें बाज़ी मारी है वो नाम वाकेई में काफ़ी चौंकाने वाला है।दरअसल दूसरे हफ़्ते की पॉपुलरैटी में विवियन डीसेना को ज़ोर का झटका लगा है।उनकी पॉपुलरैटी में दिन पे दिन गिरावट देखने को मिल रही है।

बता दें कि इस हफ़्ते ट़ॉप पर खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 की ट्राफ़ी अपने नाम करने वाले करण वीर मेहरा रहे हैं। करण का गेम लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है। बिग बॉस सीज़न 18 में आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया है। करण वीर की पॉपुलैरिटी दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। दूसरे हफ़्ते की पॉपुलैरिटी चार्ट में बाज़ी मारते हुए करण वीर मेहरा ने सभी को पीछे छोड़ दिया है और पहले नंबर जगह बना ली है।

बता दें कि दूसरे हफ़्ते की पॉपुलैरिटी चार्ट में रजत दलाल दूसरे नंबर पर हैं। रजत का गेम लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है।उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से शो को भी काफ़ी फ़ायदा मिल रहा है। शो टीआरपी के मामले में भी धमाल मचा रहा है। रजत दलाल ने टीवी के टॉप स्टार विवियन डीसेना को मात देते हुए दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनी ली है।

बता दें कि इस बार सबसे ज़्यादा जोर का झटका बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को लगा है। दूसरे हफ़्ते के बाद एक्टर की पॉपुलैरिटी में भारी गिरावट आई है। पिछले हफ़्ते विवियन पॉपुलैरिटी के मामले में दूसरे नंबर पर थे। लेकिन इस बार वो तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है की विवियन शो में कई जगहों पर फैंस को ग़लत लग रहे हैं।ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी भी गिरती जा रही है।

बता दें कि चाहत पांडे ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली है। पहले हफ़्ते में चाहत टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पाई थी। लेकिन अब लोगों को चाहत का गेम काफ़ी पसंद आ रहा है। टीवी की बहू बनकर लोगों का दिल जीतने वाली चाहत बिग बॉस के ज़रिए भी लोगों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब हो रही हैं। दूसरे हफ़्ते में ही चाहत पांडे ने टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है।

बिग बॉस सीज़न 18 के घर में अविनाश मिश्रा को भी काफी पसंद किया जा रहा है। शो में अविनाश की हर किसी से लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। जिस वजह से घर में कई बार बवाल भी मच चुका है।लेकिन अविनाश लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब हो रहे हैं।दूसरे हफ़्ते की पॉपुलैरिटी के मामले में अविनाश टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। बताते चलें की बिग बॉस सीज़न 18 , 6 अक्टूबर से शुरु हुआ था। शो में 18 घरवालों ने एंट्री की थी, लेकिन अब घर में सिर्फ़ 16 लोग बचे हैं। शो से हेमा शर्मा आउट हो चुकी हैं और गुणरत्न फ़िलहाल अपने केस की वजह से शो बाहर आए हुए हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें