Advertisement

Bigg Boss 18: Devoleena Bhattacharjee ने इन तीन घरवालों को लताड़ा, जमकर सुनाई खरी खोटी !

बिग बॉस 18 के घरवालों की लड़ाई पर टीवी की एक फ़ेमस बहू और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।देवोलीना ने अविनाश मिश्रा का सपोर्ट करते हुए अरफीन, सारा और चुम को जमकर लताड़ा है। देवोलीना ने अपने X अकाउंट पर इन तीनों की जमकर क्लास लगाई है।देवोलीना ने करणवीर मेहरा को लताड़ लगाते हुए काफ़ी कुछ सुनाया है।

20 Oct, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
07:40 AM )
Bigg Boss 18: Devoleena Bhattacharjee ने इन तीन घरवालों को लताड़ा, जमकर सुनाई खरी खोटी !
बिग बॉस सीज़न 18 को शुरु हुए अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और शो में जमकर बवाल भी मचने लगा है। सभी घरवाले एक दूसरे से लड़ने का मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं। कभी राशन को लेकर घर में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। तो कभी किचन में खाना ना बनाने पर बवाल हो रहा है। अब शो में पूरी तरह से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में जमकर हंगामा हुआ था। पहले तो अविनाश और चुम के बीच साले शब्द को लेकर ज़बरदस्त लड़ाई हुई। फिर करणवीर मेहरा ने अविनाश को गाली दी और उन्हें लेकर थोड़े पर्सनल भी हो गए थे।जिसके बाद बिग बॉस ने अविनाश को घर से बेघर कर दिया था। हालाँकि बाद में बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा को जेल में डाल दिया था और उन्हें राशन देने का अधिकार दे दिया।

वहीं अविनाश ने भी सभी घर वालों को बोल दिया था की वो घरवालों को तभी राशन देंगे। जब करणवीर उनसे माफ़ी माँगने के लिए राज़ी होगा। लेकिन आधे से ज़्यादा घरवाले Ego में रहे और उन्होंने अविनाश से बात नहीं की और ना ही उनसे राशन नहीं माँगा।हालाँकि बाद में अविनाश ने सभी को राशन दे दिया।बीते एपिसोड में अरफीन और उनकी बीवी सारा का भी अविनाश के साथ जमकर झगड़ा हुआ था।घरवालों का माहौल पूरी तरह से जंग का मैदान बन गया था।

वहीं अब इन सभी घरवालों की लड़ाई पर टीवी की एक फ़ेमस बहू और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट  देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।देवोलीना ने अविनाश मिश्रा का सपोर्ट करते हुए अरफीन, सारा और चुम को जमकर लताड़ा है। देवोलीना ने अपने X अकाउंट पर इन तीनों की जमकर क्लास लगाई है।देवोलीना ने करणवीर मेहरा को लताड़ लगाते हुए लिखा की - करण साहब को अपना इगो मसाज करने के लिए ईशा या एलिस चाहिए। मेरा कहने का मतलब है कि बिग बॉस के घर में लोगों को भड़काया इन जनाब ने, अविनाश की बहन को बीच में लाया जनाब ने और अब जब खाना मिल रहा है, तो बात करने से फिर से वह अलग दिशा में है। मेरा मतलब है बीमार है।

देवोलीना यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपनी दूसरी पोस्ट में सारा अरफीन और चुम पर भी निशाना साधा। वहीं चाहत पांडे का सपोर्ट किया था।देवोलीना ने पोस्ट में लिखा की - सारा बिल्कुल भी कोच की तरह नहीं दिखती,  उसे एक कोच की जरूरत है। चुम घृणित है, दाल चावल मिला तो नॉनवेज चाहिए। वो कहते हैं न उंगली दो तो गला पकड़ लेते हैं। आसान शब्दों में कहें तो पहले दिन से ही चाहत पांडे को अनावश्यक रूप से निशाना बनाया जा रहा है।

बता दें कि वीकेंड का वार भी सलमान खान ने अरफीन खान को जमकर लताड़ा था। सलमान खान को इस कदर ग़ुस्सा आ गया था की उन्होंने सभी घरवालों के साममे अरफीन खान को फटकार लगाते हुए कह दिया था की अब उनसे ये हैंडल नहीं हो रहा है। वहीं इस दौरान सलमान खान काफ़ी इमोशनल भी हो गए थे।बता दें कि बिग बॉस सीज़न 18 टीआरपी भी धमाल मचाने में कामयाब हुआ है। शो ने टॉप 10 में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया है।

बिग बॉस में इस बार शो में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शहज़ादा, नायरा बनर्जी , Rajat Dalal, Tanjinder Singh Bagga , Chum Darang, Arfeen Khan, Sana Afreen Khan, Hema Sharma Viral Aunty और Shrutika Arjun भी शो में नज़र आएँ हैं।  इस बार बिग बॉस की थीम भूत, वर्तमान और भविष्य पर बेस्ड है । सलमान खान का ये शो 6 अक्टूबर से टीवी पर शुरू हुआ था। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिग बॉस सीज़न 18 की ट्रॉफ़ी इस बार किस कंटेस्टेंट के हाथ लगेगी ।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें