Advertisement

Alia - Ranbir की बेटी Raha के B’day को मासी Pooja और नानी Soni ने ऐसे बनाया ख़ास !

पूजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबसे पहले प्रवेश द्वार की तस्वीर साझा की, जिसमें एक बंदर और एक पांडा का कटआउट था और उस पर “राहा” लिखा हुआ था।इसके बाद उन्होंने शानदार केक की तस्वीर साझा की, जिसे पत्तियों, जानवरों के फिगर बने हुए थे। साथ में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे राहा 2।”

07 Nov, 2024
( Updated: 07 Nov, 2024
09:18 PM )
Alia - Ranbir की बेटी Raha के B’day को मासी Pooja और नानी Soni ने ऐसे बनाया ख़ास !
हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी  2 साल की हो गई। इस मौके पर नानी सोनी राजदान और ‘मौसी’ पूजा भट्ट ने इनसाइड पिक्स शेयर की। जिसमें एक जंगल दिखा और उसमें कूदते फांदते पांडा और बंदर भी!दरअसल, इस पार्टी का थीम ही जंगल रखा गया था।पूजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबसे पहले प्रवेश द्वार की तस्वीर साझा की, जिसमें एक बंदर और एक पांडा का कटआउट था और उस पर “राहा” लिखा हुआ था।इसके बाद उन्होंने शानदार केक की तस्वीर साझा की, जिसे पत्तियों, जानवरों के फिगर बने हुए थे। साथ में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे राहा 2।”
Screenshot 2024-11-07 at 3.43.57 PM

वहीं फिल्ममेकर  और नाना महेश भट्ट की एक तस्वीर भी देखी गई, जिसमें वो मिकी और मिन्नी माउस के साथ पोज देते नजर आए। जन्मदिन की पार्टी में टैटू बूथ भी था।इसके अलावा सोनी ने नीना गुप्ता, नीतू कपूर, शालिनी प्रधान और अनु रंजन के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया है: "जब आपका गैंग आपके लिए आता है।पार्टी में फिल्म निर्माता करण जौहर अपने बच्चों यश और रूही के साथ नजर आए। अयान मुखर्जी, करीना कपूर खान और उनके बेटे जहांगीर अली खान भी बर्थडे पार्टी में नजर आए।

बता दें कि 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर की शादी हुई थी। उसी साल 6 नवंबर को दोनों माता-पिता बने थे। दिसंबर 2023 में इस जोड़े ने राहा के साथ अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई थी।वैसे आपको बता दें कि नीतू ने बुधवार को रणबीर और उनकी बेटी राहा की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की थी।राहा के जन्मदिन पर दादी नीतू ने लिखा, "हमारे प्यार को जन्मदिन मुबारक, भगवान भला करे।नानी सोनी राजदान ने भी सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं नातिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि दुनिया में कोई भी एहसास आपकी नानी होने से बढ़कर नहीं है। मुझे खुशी हो रही है कि मैं इन अनमोल पलों को कैद कर पा रही हूं। मेरा मन चाहता है कि तुम कभी बड़ी न हो। फिर भी, मुझे तुम्हें बढ़ते देख खुशी हो रही है। हमारी प्यारी राहा को दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं।

बात करें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के वर्क फ़्रंट की तो रणबीर कपूर जल्द ही रामायण पार्ट 1 में दिखाई देंगे, एक्टर फ़िलहाल इस फ़िल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फ़िल्म का पहला पार्ट साल 2026 में दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ होगा।  वहीं इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 में रिलीज़ किया जाएगा।इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ कई सारी फ़िल्में हैं, वो Bharmastra पार्ट 2 में नज़र आएँगे। इसके अलावा वो एनिमल पार्क और लव एंड वॉर में नज़र आएँगे…बात करें आलिया भट्ट की तो जी ले जरा , अल्पा और लव एंड व़ॉर नाम की फ़िल्म में दिखाई देंगी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें