Advertisement

Kangana Ranaut से Anu Kapoor ने मांगी माफी,थप्पड़ कांड पर दिया था ऐसा बयान

बीजेपी सांसद कंगना रनौत बीते कई दिनों से अपने थप्पड़ कांड की वजह से चर्चाओं में बनी हुई हैं, कंगना के थप्पड़ कांड पर अब तक कई बड़ी हस्तियाँ पर रिएक्शन दे चुकी हैं, हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अन्नू कपूर से फ़िल्म हमारे बारह के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर सवाल किया था, लेकिन एक्टर ने कंगना को पहचाने से ही मना कर दिया था

26 Jun, 2024
( Updated: 15 Jan, 2025
02:56 AM )
Kangana Ranaut से Anu Kapoor ने मांगी माफी,थप्पड़ कांड पर दिया था ऐसा बयान

बीजेपी सांसद कंगना रनौत बीते कई दिनों से अपने थप्पड़ कांड की वजह से चर्चाओं में बनी हुई हैं। कंगना के थप्पड़ कांड पर अब तक कई बड़ी हस्तियाँ पर रिएक्शन दे चुकी हैं। हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अन्नू कपूर से फ़िल्म हमारे बारह के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर सवाल किया था। लेकिन एक्टर ने कंगना को पहचाने से ही मना  कर दिया था।एक्टर ने कहा था की  ये कंगना जी कौन हैं? कोई बहुत बड़ी हीरोइन हैं क्या? बहुत सुंदर हैं क्या?

कंगना रनौत से अन्नू कपूर ने माँगी माफ़ी 

अन्नू कपूर को अपनी इस हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। ख़ुद कंगना रनौत ने भी अन्नू कपूर के इस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अन्नू कपूर के इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया था।कंगना ने अपनी स्टोरी में लिखा था - क्या आप अन्नू कपूर से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं। वहीं, अगर वह सुंदर है, तो उससे ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह पावरफुल है, तो उससे कई ज्यादा नफरत करते हैं। क्या यह सच है।

अब जिस तरह से कंगना , अन्नू कपूर पर दहाड़ी है। उसके बाद एक्टर के तेवर बदल गए हैं। अन्नू कपूर ने अपने X अकाउंट पर एक लंबा जोड़ा पोस्ट लिखकर कंगना से माफ़ी माँगी है।उन्होंने 7 points के जरीए अपनी बात रखी है।

अन्नू कपूर ने लिखा - प्रिय बहन कंगना, मीडिया में पूछे गए सवालों के जवाब से कुछ अर्थ के अनर्थ निकलते दिख रहे हैं तो सोचा कि कुछ तथ्य उजागर कर दूं।1. मेरे लिए प्रत्येक स्त्री आदरणीय और श्रद्धेय है। इसलिए मैं कभी भी किसी भी नारी का निरादर नहीं कर सकता।

  •  मैं फिल्में, टीवी, OTT, न्यूज चैनल या समाचार पत्र नहीं पढ़ता इसलिए आप चाहें तो मुझे मूर्ख बुला सकती हैं। मूर्ख होना अपराध नहीं है।
  • किसी भी देश की व्यवस्था या कानून तथा कायदों को न जानकर गलती कर देना अपराध और दंड के अन्तर्गत आ सकता है परंतु इसके अलावा किसी व्यक्ति विशेष या स्थान या वस्तु को ना जानना गलती या अपराध नहीं होता।
  •  इसलिए आदरणीय बहन मैं आपको नहीं जानता, अत: इस बात को आप स्त्री गरिमा निरादर की कोटि में नहीं सम्मिलित करेंगी।
  •  मीडिया जब प्रश्न पूछो तो समझिए उसको मसाला चाहिए करेंट अफेयर्स का जो उनको मेरी बेबाकी से मिल गया। मेरा राजनीति और धर्म से कोई रिश्ता-नाता नहीं है और क्योंकि धर्म से कोई लेना देना नहीं है इसलिए अधर्म से भी कोई रिश्ता नहीं।
  • मैं बहुत छोटा और मामूली सा इंसान हूं। मुझ में कोई विशेषता नहीं है। मैंने कोई गलत या अपमानजनक शब्द ना तो सोचे और ना ही कहे। मैंने जो कहा मैं उसके लिए जिम्मेदार हूं, ना कि उसके लिए जो लोगों ने समझा।
  • लेकिन फिर भी अगर आप मेरी किसी बात से खफा हो गई हों तो बराए मेहरबानी करके मुझे माफ कर दें।

आप अपने ध्येय में सफलत प्राप्त करें ऐसी ही मंगलकामना है। हम सबके दिल में अपने अधिकारों से ज्यादा अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुकता जागे ऐसी ही शुभकामनाएं हैं।

तो देखा आपने कंगना रनौत के बयान के बाद अन्नू कपूर ने अपने बयान को लेकर माफ़ी माँग ली है।बता दें की 6 जून को जब कंगना दिल्ली जा रही थी। तब चढीगंढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF constable कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था।कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान बयान था की जो महिलाएं धरने पर बैठी हैं वो सौ-सौ रूपये लेकर बैठी हैं। इस धरने में कुलविंदर कौर की माँ भी बैठीं थी। कंगना के इसी बयान से महिला constable काफ़ी नाराज़ थी और उन्होंने कंगना पर थप्पड़ जड़ दिया था।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement