बेटे Abhishek की नई फिल्म I Want To Talk को लेकर Amitabh ने दिया ऐसा बयान,सब दंग रह गए !

अभिषेक बच्चन की फ़िल्म आई वान्ट टू टॉक का अमिताभ बच्चन बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बिग बी इसे समाज को जागृत करने वाली कहानी बता रहे हैं।अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर दिल की बात लिखी। बताया कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित है।

बेटे Abhishek की नई फिल्म I Want To Talk को लेकर Amitabh ने दिया ऐसा बयान,सब दंग रह गए !
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं, फ़िलहाल एक्टर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फ़िल्म आई वान्ट टू टॉक का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बिग बी इसे समाज को जागृत करने वाली कहानी बता रहे हैं।अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर दिल की बात लिखी। बताया कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा - “अर्जुन डे का जीवन और कहानी, जिनके जीवन पर आधारित फिल्म आई वांट टू टॉक बनाई गई है और जो एक सच्ची जीवन कहानी से प्रेरित है, आपको जागरूक बनाती है। इसके बारे में मुझे केबीसी में सुनने का सम्मान प्राप्त हुआ। जब समय सीमित हो.. जब जीवन सीमित हो.. जब सीमा सीमित हो.. तो फिर सीमा क्या हो.. मेरे पास जवाब हैं.. आई वांट टू टॉक.. यह सब कह देता है।”


बता दें कि फ़िल्म आई वान्ट टू टॉक का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था और इसमें अभिषेक कई लुक में दिखे थे। इसमें उन्होंने अपने किरदार अर्जुन की असाधारण यात्रा दिखाई थी। जो गर्दन की सर्जरी से गुजरता है, विभिन्न चुनौतियों के साथ-साथ जीवन को देखने का अनूठा नजरिया भी दिखता है।

बता दें कि शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी ये  फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है।इससे पहले अभिषेक को आर. बाल्की के डायरेक्शन में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा “घूमर” में देखा गया था। इसमें शबाना आजमी, सैयामी खेर और अंगद बेदी ने भी अहम किरदार निभाए थे। फिल्म में एक युवा बल्लेबाज अनिना की कहानी बताई गई है, जो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू की पूर्व संध्या पर अपना दाहिना हाथ खो देती है। फिर एक असफल क्रिकेटर उसके जीवन में प्रवेश करता है और उसे नई उम्मीद देता है।

बात करें अभिषेक के आने वाले नए प्रोजेक्ट की तो एक्टर जल्द ही काफी दिलचस्प प्रोजेक्ट में नज़र आने वाले हैं। वो शाहरुख खान और सुहाना खान की फ़िल्म  “किंग” में नजर आएंगे। उनका किरदार ग्रे शेड्स लिए होगा, फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया है और इसे प्रोड्यूस सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख़ ने किया है। फिल्म साल के अंत में फ्लोर पर आ सकती है और 2025 में  थियेटर्स पर रिलीज हो सकती है।इसके अलावा ऐसा भी सुनने में आ रहा है की मणिरत्नम की फ़िल्म में अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी एक बार फिर से नज़र आने वाली है ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें