Advertisement

'तीनों खान को सबक सिखाना पड़ेगा', ऑपरेशन सिंदूर पर सलमान, शाहरुख और आमिर की चुप्पी को लेकर भड़के शिवसेना नेता राजू वाघमारे!

सलमान, शाहरुख और आमिर की चुप्पी पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है. उन्होंने खान्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाराने के बाद भी शाहिद अफरीदी जैसे लोग अपनी हार को जश्न में बदलने के लिए रैलियां और जुलूस निकाल रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड के ये खान घर में बैठे हैं और एक पोस्ट तक नहीं कर रहे हैं. शिवसेना नेता का कहना है की इन तीनों खान को शिवसेना स्टाइल में सबक सिखाया जाएगा.

16 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:29 AM )
'तीनों खान को सबक सिखाना पड़ेगा', ऑपरेशन सिंदूर पर सलमान, शाहरुख और आमिर की चुप्पी को लेकर भड़के शिवसेना नेता राजू वाघमारे!
ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन बॉलीवुड के खान सलमान, शाहरुख और आमिर की चुप्पी ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भले ही कई दिनों बाद इस मामले पर पोस्ट किया हो, लेकिन देरी से रिएक्ट करने की वजह से आमिर खान सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं, लोगों का कहना है की एक्टर की फिल्म रिलीज़ होने वाली है, इसलिए उन्हें इतने दिन बाद इस मामले पर रिएक्ट करने का टाइम मिला है. वहीं दूसरी तरफ़ शाहरुख और सलमान खान ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है.

Khans पर भड़के शिवसेना नेता!

अब इनकी चुप्पी पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है. उन्होंने खान्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि हारने के बाद भी शाहिद अफरीदी जैसे लोग अपनी हार को जश्न में बदलने के लिए रैलियां और जुलूस निकाल रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड के ये खान घर में बैठे हैं और एक पोस्ट तक नहीं कर रहे हैं. शिवसेना नेता का कहना है की इन तीनों खान को शिवसेना स्टाइल में सबक सिखाया जाएगा. 

एक लीडिंग मीडिया एजेंसी से बातचीत में शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने सलमान, शाहरुख और आमिर खान को लताड़ लगाते हुए कहा कि “ये बिलकुल सच है कि हारने के बाद भी शाहिद अफरीदी जैसे लोग अपनी हार को जश्न में बदलने और समर्थन जुटाने के लिए रैलियां और जुलूस निकाल रहे हैं. लेकिन बुरी बात यह है कि यहां बॉलीवुड के सितारे अभी भी घर बैठे हैं और सिर्फ अपनी फिल्मों में देशभक्ति दिखा रहे हैं.तीनों खान शाहरुख, सलमान या आमिर में से किसी ने भी कोई पोस्ट नहीं किया है और न ही सेना के बारे में कुछ कहा है. चूंकि वे इतने बड़े सेलिब्रिटी हैं, इसलिए वे जो भी कहते हैं, उसका बहुत महत्व है. लेकिन देश के लिए ऐसी मुश्किल परिस्थिति में अगर ये तीनों खान चुप रहते हैं और देश और हमारी सेना के लिए समर्थन नहीं जताते हैं, तो उनका क्या फायदा.”

शिवसेना नेता ने आगे कहा कि “अगर वो ऐसा ही करते रहे, तो शिवसेना इसकी पूरी तरह से निंदा करती है और शिवसेना इन तीनों खान को अपने स्टाइल में जवाब देगी. जब इनकी मूवी आएगी तक जवाब मिलेगा.  देश में रहकर अगर देश प्रेम नहीं है तो सबक तो सिखाना ही पड़ेगा. जब वक्त आता है तो यह स्टार दो कदम पीछे जाकर घर पर बैठते हैं. सेना के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बाकी फिल्मी सितारों ने पोस्ट डाली. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार सहित अन्य सितारों ने ट्वीट किया. लेकिन, इन तीनों खानों की ओर से कुछ नहीं आया. इन्हें बताना पड़ेगा कि पाकिस्तान के प्रति प्रेम है या फिर भारत के प्रति प्यार कम हो गया है. इन्हें जवाब देना होगा. इन सितारों का ऐसा रवैया रहा तो जाहिर सी बात है कि शिवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी. शिवसेना स्टाइल में जवाब दिया जाएगा.”

Khans की चुप्पी पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल!

बता दें कि सलमान, शाहरुख और आमिर की चुप्पी पर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा था. लोगों ने जमकर इन्हें ट्रोल किया था. एक यूजर ने खान्स को निशाने पर लेते हुए लिखा  कि “अब समय आ गया है कि उनकी फिल्में थिएटर में न देखी जाए.”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “देश के हित में एक भी ट्वीट नहीं..”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “वो देशद्रोही हैं, उन्हें भारत से सिर्फ काम, पैसा, नाम और शोहरत चाहिए लेकिन वे पाकिस्तान के हैं.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “इनका गल्ला बंद हो जाएगा कुछ बोलेंगे तो, तो कृपया, उनकी फिल्में देखना बंद करें जैसे कि वे कोई दिव्य रहस्योद्घाटन हैं और इन अति-प्रचारित कार्टून पात्रों को ऐसे देखना बंद करें जैसे कि वे राष्ट्रीय नायक हैं. रीढ़विहीन प्राणी”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि "पाकिस्तानी जनता के प्यार की तलाश में भारतीय जनता का प्यार मत खोना"

ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करना पड़ा भारी!

बता दें कि हाल ही में आमिर खान ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आमिर खान प्रोडक्शन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि "हमारे सशस्त्र बलों के साहस, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका हार्दिक आभार.माननीय प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के लिए धन्यवाद. जय हिंद."
आमिर खान का देरी से ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करना और अपनी नई फिल्म सितारे ज़मीन की रिलीज़ से पहले इस तरह का पोस्ट करना उन्हें भारी पड़ गया है. अब आमिर का एक हफ्ते बाद इस मामले पर रिएक्ट करना वो भी तब जब उनकी फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज़ होने वाली है, वो लोगों को खटक कर रहा है, सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें