Advertisement

Stree 3 में Villain बनेंगे Akshay Kumar, Thanos जैसा होगा किरदार !

अक्षय कुमार ने स्त्री 2 में अपने छोटे से रोल से लोगों का दिल जीत लिया था । स्त्री 2 की रिलीज़ के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था की स्त्री 3 में इस बार अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे । वहीं अब मीडिया रिपोट्स में ऐसा कहा जा रहा है की अक्षय कुमार की जगह स्त्री 3 में पक्की हो गई है। बता दें कि स्त्री 2 बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी हैं।

06 Jan, 2025
( Updated: 06 Jan, 2025
09:26 AM )
Stree 3 में Villain बनेंगे Akshay Kumar, Thanos जैसा होगा किरदार !
स्त्री 2 पिछले साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों से एक है। इस हॉरर कॉमेडी ने हर किसी का दिल जीत लिया था । स्त्री 2 में इस बार सरकटा की कहानी दिखाई गई थी ।फ़िल्म में राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर को काफ़ी पसंद किया गया था । वहीं स्त्री 2 ने वरूण धवन और अक्षय कुमार भी cameo रोल में नज़र आए थे । 

स्त्री 3 में हुई अक्षय कुमार की एंट्री !

बता दें कि पिछले साल रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुईं थी । साल 2024 में वो खेल खेल में, सरफिरा और बड़े मीयां छोटे मीयां नाम की फ़िल्मों में दिखाई दिए थे। लेकिन एक्टर ने स्त्री 2 में अपने छोटे से रोल से लोगों का दिल जीत लिया था । स्त्री 2 की रिलीज़ के बाद से ही  ऐसा कहा जा रहा था की स्त्री 3 में इस बार अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे । वहीं अब मीडिया रिपोट्स में ऐसा कहा जा रहा है की अक्षय कुमार की जगह स्त्री 3 में पक्की हो गई है। बता दें कि स्त्री 2 बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी हैं। 

दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्म द स्काई फ़ोर्स के ट्रेलर लॉन्च पर स्त्री 3 में काम करने पर रिएक्शन दिया है।रिपोटस् के मुताबिक़ हॉरर -कॉमेडी की दुनिया में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर अक्षय कुमार ने कहा की - मैं क्या कह सकता हूं? दिनेश और ज्योति (निर्माता) को यह फाइनल करना होगा। वो ही पैसे लगाने वाले हैं.'

स्त्री 3 में विलेन बनेंगे अक्षय कुमार ! 

अक्षय के बयान से साफ़ लग रहा है की ना ही तो उन्होंने हाँ कहा और ना ही मना किया है। ऐसे में फैंस काफ़ी exicted हो गए हैं  की क्या वाकेई में अक्षय कुमार स्त्री 3 में दिखाई देंगे। वहीं स्काई फ़ोर्स के ट्रेलर लॉन्च पर स्त्री 3 के प्रोड्यूसर दिशेन विजान भी मौदूज थे । फ़िल्म में अक्षय कुमार की एंट्री को कन्फर्म करते हुए दिनेश विजान ने कहा की - 'बेशक, वह यूनिवर्स का एक हिस्सा है! वह हमारे थानोस हैं

अब दिनेश विजान के बयान के बाद ऐसा कहा जा रहा है की स्त्री 3 में अक्षय कुमार विलेन के रोल में नज़र आएँगे। उनका किरदार थानोस से प्रेरित होगा । बताया जा रहा है की अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के बड़े विलेन बन सकते हैं। बता दें कि स्त्री 2 में अक्षय एक हॉस्पिटल  के अंदर नजर आए थे, जो कि मानसिक रूप से बीमार लोगों को वहां लीड कर रहे थे। हालांकि उनके किरदार का नाम उजागर नहीं किया गया था, लेकिन उन्हें सरकटा के वंश के अंतिम जीवित सदस्य के रूप में पहचाना गया था। जो कि भूत को हमेशा के लिए हराने का रहस्य अपने पास रखता है।

भूत बंगला में दिखाई देंगे अक्षय 


बताते चले की अक्षय कुमार एक और हॉरर कॉमेडी फ़िल्म में नज़र आएंगे। वो जल्द ही priyadarshan के साथ भूत बंगला नाम की फ़िल्म लेकर आने वाले हैं। जो की हॉरर कॉमेडी फ़िल्म होने वाली है। बताते चलें की स्त्री 3,13 अगस्त 2027 में रिलीज़ होगी । ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की स्त्री 3 में अक्षय कुमार क्या धमाल मचाते हैं। 

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement