Advertisement

Ayodhya Ram Mandir : Akshay Kumar ने किया इतने करोड़ का दान,दंग रह गया Bollywood !

अक्षय कुमार कई बार डोनेशन देकर चर्चाओं में आ चुके हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए दान देना हो या शहीदों के लिए डोनेशन देना हो। एक्टर कई बार इस तरह का काम करके लोगों का दिल जीत चुके हैं।अब एक्टर एक बार फ़िर से चर्चा में आ गए हैं। अक्षय कुमार ने अब कुछ ऐसा किया है,जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएँगें।

01 Nov, 2024
( Updated: 01 Nov, 2024
02:09 PM )
Ayodhya Ram Mandir : Akshay Kumar ने किया इतने करोड़ का दान,दंग रह गया Bollywood !
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर अपनी फ़िल्मों की वजह से ख़बरों में बने ही रहते हैं। वहीं खिलाड़ी कुमार कुछ काम ऐेसे भी करते हैं।जिनकी वजह से एक्टर की जमकर तारीफ़ होती है। एक्टर कई बार डोनेशन देकर चर्चाओं में आ चुके हैं। राम मंदिर निर्माण  के लिए दान देना हो या शहीदों के लिए डोनेशन देना हो। एक्टर कई बार इस तरह का काम करके लोगों का दिल जीत चुके हैं।

अब एक्टर एक बार फ़िर से चर्चा में आ गए हैं। अक्षय कुमार ने अब कुछ ऐसा किया है,जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएँगें।दीवाली के मौक़े पर अक्षय कुमार ने अयोध्या के लिए जो काम किया है की उसकी ख़ूब चर्चा हो रही है।दरअसल बात कुछ ऐसी है की अक्षय कुमार ने अयोध्या के बंदरों को खाना खिलाने वाले ट्रस्ट में दान देने का फैसला किया है। जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के नेतृत्व के आंजनेय सेवा ट्रस्ट ये पहल कर रहा है।अक्षय कुमार ने इस ट्रस्ट की पहल में शामिल होकर 1 करोड़ रुपये दान देने का फ़ैसला किया है ताकि अयोध्या में हर दिन में जितना संभव हो उतने बंदरों को खाना खिलाया जा सके।

अक्षय कुमार के इस दान के बारे में बात करते हुए अंजनेय सेवा ट्रस्ट की संस्थापक ट्रस्टी प्रिया गुप्ता ने एक्टर के बारे में बात करते हुए कहा की - मैं अक्षय कुमार को हमेशा से बेहद ही दयालु और उदार व्यक्ति के तौर पर जानती हूं. वो अपनी टीम और स्टाफ के अलावा अपने को-स्टार्स के साथ हमेशा परिवार की तरह व्यवहार करते हैं. उन्होंने ना सिर्फ एक करोड़ रुपये दान दिया है बल्कि इस सेवा को अपने माता-पिता और अपने ससुर के नाम समर्पित कर दिया है.

प्रिया गुप्ता ने आगे कहा की -  अक्षय कुमार ना सिर्फ एक उदार दानकर्ता हैं बल्कि भारत के एक जागरूक नागरिक हैं. वह अयोध्या के नागरिकों और शहर के बारे में चिंतित थे और हम ये सुनिश्चित करेंगे कि बंदरों को खिलाते समय किसी भी नागरिक को असुविधा ना हो. इसके साथ ही ये नेक काम करते हुए अयोध्या की सड़कों पर किसी भी तरह से गंदगी ना हो.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार इस तरह से दान देकर चर्चा में आएँ हो। इससे पहले राम मंदिर के निर्माण में भी एक्टर ने दान दिया था। इतना ही नहीं एक्टर ने उस टाइम पर देश की जनता से अपील की थी की वो भी इसमें योगदान करें। अक्षय कुमार ने राम मंदिर के निर्माण में कितने करोड़ों का जान दिया था। एक्टर ने इसका तो खुलासा नहीं किया था। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया गया था की एक्टर ने 5 करोड़ का दान दिया था। हालाँकि कुछ रिपोट्स में ये भी दावा किया गया था की एक्टर ने 1 करोड़ रूपये का दान दिया है।वैसे आपको बता दें कि एक्टर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने भी अयोध्या पहुँचे थे। वहीं साल 2022 में रिलीज़ हुई एक्टर की फ़िल्म राम सेतू की शूटिंग के कुछ सीन्स को अयोध्या में फ़िल्माया जा चुका है।

बात करें एक्टर के वर्क फ़्रंट की तो अक्षय कुमार की फ़िल्में बीते कुछ सालों से कुछ ख़ास Perform नहीं कर रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर एक्टर की सभी फ़िल्में फ्ल़ॉफ साबित हो रही हैं।साल की शुरुआत में बड़े मीयां छोटा मीयां, सरफीरा और खेल खेल में तीनों ही फ़िल्में थियेटर्स पर नहीं चल पाईं।वहीं जल्द ही एक्टर वेलकम टू जंगल और हाउसफ़ुल 5 के ज़रिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने जा आ रहे हैं।वैसे जिस तरह से अक्षय कुमार ने अयोध्या के बंदरों को खाना खिलाने के लिए दान दिया है।उसपर आपका क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं ।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement