Advertisement

सांसद बनने के कुछ महीनों बाद Kangana Ranaut ने दिया ऐसा बयान, Modi के उड़ेंगे होश !

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ाया था । कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम आदित्य के साथ हुआ था । कंगना ने बड़े मार्जन से जीत हासिल कर विक्रम आदित्य को करारी मात दी थी । वहीं अब सांसद बनते ही कंगना रनौत राजनीति से परेशानी हो गई है।सासंद बनते ही कंगना रनौत को समझ आ गया है की फ़िल्मों के मुकाबाले राजनीति काफ़ी टफ है।इतना ही नहीं कंगना ने ये भी खुलासा किया है की उन्हें और उनके परिवार को कई बार राजनीति में आने के लिए अप्रोच किया जा चुका है।

13 Jan, 2025
( Updated: 13 Jan, 2025
06:17 PM )
सांसद बनने के कुछ महीनों बाद Kangana Ranaut ने दिया ऐसा बयान, Modi के उड़ेंगे होश !
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत काफ़ी दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है। 17 जनवरी को कंगना की ये फ़िल्म थियेटर्स पर दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज़ से पहले कंगना जमकर अपनी फ़िल्म का प्रमोशन कर रही है। कंगना अब एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक सांसद भी है। 

राजनीति से परेशान हुईं कंगना ! 

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ाया था । कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम आदित्य के साथ हुआ था । कंगना ने बड़े मार्जन से जीत हासिल कर विक्रम आदित्य को करारी मात दी थी । वहीं अब सांसद बनते ही कंगना रनौत राजनीति से  परेशानी हो गई है।सासंद बनते ही कंगना रनौत को समझ आ गया है की फ़िल्मों के मुकाबाले राजनीति काफ़ी टफ है।इतना ही नहीं कंगना ने ये भी खुलासा किया है की उन्हें और उनके परिवार को कई बार राजनीति में आने के लिए अप्रोच किया जा चुका है।

कंगना ने इंटरव्यू में जो बातें कही हैं वो जानकर पीएम मोदी भी हैरान रह जाएँगे।कंगना ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत ने कहा की - ये पहली बार नहीं है जब मुझे राजनीति में आने के लिए अप्रोच किया गया है. मुझे पहले भी कुछ ऑफर्स आ चुके हैं. गैंगस्टर में डेब्यू करने के बाद मुझे टिकट ऑफर  की गई थी. मेरे परदादा कम से कम तीन बार विधायक रहे थे. तो जब आप ऐसे परिवार से आते हो और सफलता का स्वाद चखते हो, तो लोकल लीडर्स आपको अप्रोच करते ही हैं. ये बहुत आम बात है. यहां तक कि मेरे पिता को भी एक ऑफर मिला था. मेरी बहन को भी एसिड अटैक से बचने के बाद पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर मिला था. तो हमारे लिए पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर मैं इसमें दिलचस्पी नहीं रखती तो मुझे इतनी परेशानी नहीं उठानी पड़ती.' 

कंगना रनौत ने आगे कहा की -  'मैं वो इंसान हूं जो अपने पैशन के साथ जाती हूं. यहां तक कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में भी मैं एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हूं. यहां अपने पॉलिटिकल करियर के लिए लेकिन, अगर मुझे लोगों से मिलना पड़े तो मैं ये जरूर करूंगी. कोई दबाव नहीं है. हालांकि मैं ये जरूर कहूंगी कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना पॉलिटिक्स से काफी आसान है. पॉलिटिक्स में काफी मेहनत लगती है. ये कठिनाइयों से भरी जिंदगी है, बिल्कुल डॉक्टरों की तरह, जहां सिर्फ परेशान लोग ही आपके पास आते हैं. जब आप फिल्म देखने जाते हैं तो आप बहुत रिलैक्स होते हैं. लेकिन पॉलिटिक्स में ऐसा कुछ भी नहीं है.'

तो देखा आपने कंगना रनौत का कहना है की फ़िल्म इंडस्ट्री पॉलिटिक्स से काफी आसान है।पॉलिटिक्स में काफ़ी मेहनत करती पड़ती हैं। कंगना को सांसद बने अब कई महीने हो चुके हैं। अभी अभी उन्होंने राजनीति को समझने की शुरूआत की है। लेकिन वो समझ गईं हैं की ये फ़िल्म इंडस्ट्री की तरह यहाँ रिलेक्स नहीं मिलता। अब कंगना का ये बयान काफ़ी वायरल हो रहा है। 


इमरजेंसी कंगना के करियर के लिए अहम फ़िल्म 

बता दें कि कंगना राजनीति के साथ साथ अपने बॉलीवुड को बैलेंस करके चलने की पूरी कोशिश कर रही हैं। 17 जनवरी को रिलीज़ हो रही उनकी फ़िल्म इमरजेंसी में वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी। ये फ़िल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है ,जिसे देश में काले अध्याय के रूप में जाना जाता है। इस फ़िल्म को बनाने में कंगना को काफ़ी मेहनत और रिसर्च करनी पड़ी है।

मीडिया रिपोट्स में दावा  किया जा रहा है की कंगना को इमरजेंसी का शूट करने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। इस फ़िल्म को बनाने में कंगना को अपना घर तक गिरवी रखना पड़ गया है ऐसी भी चर्चाएँ हो रही हैं । 

बताते चलें की कंगना के साथ इस फ़िल्म काफ़ी दमदार स्टार्स नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म में कंगना के साथ साथ अनुपम खेर , मिलिंद सोमन ,  महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आएँगे । कंगना ने इस फ़िल्म में काम करने के साथ साथ इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 17 जनवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी । वैसे जिस तरह से कंगना ने राजनीति पर बयान दिया है, उसने सभी को चौंका दिया है। 

Tags

Advertisement
Advertisement
कभी थीं साधारण किसान, आज खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य – ये हैं सिद्धी मारवाड़ी कौशल्या चौधरी
Advertisement
Advertisement