दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाया, परिवार ने बुलडोजर एक्शन मांगा, CM योगी ने एक कदम आगे बढ़कर की कार्रवाई, आरोपी पति का हो गया एनकाउंटर
ग्रेटर नोएडा निक्की मर्डर केस: आरोपी विपिन का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. इस कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान यह कार्रवाई की गई. बता दें कि विपिन ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए जिंदा जलाकर मार डाला.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की दहेज हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी पति विपिन का एनकाउंटर किया है. दरअसल, विपिन पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस को उसे पकड़ने के लिए ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे पर गोली चलानी पड़ी. विपिन के पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि विपिन ने दहेज के लिए अपनी पत्नी निक्की को जिंदा जला दिया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद निक्की को बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही निक्की की मौत हो गई.
#WATCH | Greater Noida, UP | Visuals from the spot where Vipin Bhati, accused of murdering his wife Nikki over dowry demands, got injured in an encounter with the police. pic.twitter.com/A44FM2x2pA
— ANI (@ANI) August 24, 2025
#WATCH | Greater Noida, UP | Accused of murdering his wife Nikki over dowry demands, Vipin Bhati brought to the hospital for treatment, after he was shot in the leg during an encounter with the police. pic.twitter.com/DZMuAenvX5
— ANI (@ANI) August 24, 2025
क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा से दहेज हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, दहेज में स्कॉर्पियो और बुलेट देने के बावजूद पति और ससुराल वाले और भी चीजों की मांग कर रहे थे. आरोपी पति विपिन लगातार अपनी पत्नी निक्की को प्रताड़ित करता था. आखिरकार बीते दिन उसने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर लाइटर से उसे जिंदा जला दिया. यह पूरी घटना निक्की की बड़ी बहन ने कैमरे में कैद कर ली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, दादरी के रूपवास गांव की रहने वाली निक्की की शादी 9 दिसंबर 2016 को कासना क्षेत्र के सिरसा निवासी विपिन से हुई थी. निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी भी सिरसा में ही रोहित भाटी से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों बहनों को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ी.
कब घटी ये विभत्स घटना?
घटना 21 अगस्त की शाम 5 बजकर 30 मिनट की है. आरोप है कि उस दिन भी निक्की के साथ मारपीट की गई. इसके बाद ससुराल वालों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. इसके बाद निक्की को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही निक्की ने दम तोड़ दिया.
बहन कंचन ने दर्ज कराई FIR
इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सास दया, ससुर सत्यवीर, पति विपिन और जीजा रोहित भाटी मिलकर निक्की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि निक्की की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई.
#WATCH | Greater Noida: Accused of murdering his wife Nikki over dowry demands, Vipin Bhati says, "... I have no remorse. I haven't killed her. She died on her own. Husband and wife often have fights, it is very common..." pic.twitter.com/YrPFaYARuY
— ANI (@ANI) August 24, 2025
निक्की के मासूम बेटे ने देखी पूरी घटना
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें निक्की का 6 साल का बेटा कह रहा है कि पापा ने लाइटर से मम्मी को आग लगा दी. निक्की की मौत के बाद इलाके में आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि निक्की और कंचन की शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार पैसों और महंगी चीजों की मांग करते रहे. कभी कार, कभी बाइक, कभी नकद पैसे लेकिन लालच खत्म नहीं हुआ.
आरोपी के घर पर बुलडोजर चलया जाए- पिता
निक्की के परिजन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उसके पिता भिखारी सिंह ने बताया कि पहले दहेज में स्कॉर्पियो दी गई, इसके बाद विपिन और उसके परिवार ने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की, जिसे भी पूरा किया गया. इसके बावजूद ससुराल वाले निक्की को लगातार परेशान करते रहे. निक्की के पिता का कहना है कि उनकी बड़ी बेटी को बेरहमी से मार डाला गया. उन्होंने ये भी कहा कि आरोपी को सजा मिलनी चाहिए. नहीं तो यहां पर बाबा की सरकार है, घर पर बुलडोजर चलना चाहिए.
पिता ने आगे कहा कि बेटी ने कई बार बताया भी था कि उसके साथ मारपीट की जाती है. कई बार पंचायत भी हुई थी. मैं चाहता हूं कि विपिन, उसके पिता और मां की गिरफ्तारी हो और कड़ी से कड़ी सजा मिले. अगर कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलती है तो हम एसएसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठेंगे.
नई मर्सडीज पर थी विपिन की नजर- भाई
यह भी पढ़ें
वहीं, बातचीत के दौरान निक्की के भाई ने कहा कि मेरे पिता ने हाल ही में एक मर्सिडीज कार खरीदी थी. जिस पर विपिन की नजर थी. विपिन मर्सडीज की भी मांग कर रहा था. साथ ही 60 लाख रुपये कैश की भी मांग की जा रही थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें