संभल की कातिल रूबी… प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, शव को टुकड़ों में लगाया ठिकाने, बेटी ने खोला राज
संभल की रूबी ने पति राहुल को मारने के लिए मेरठ की मुस्कान जैसा तरीका अपनाया. राहुल की 10 साल की बेटी ने पुलिस के सामने बड़ा राज खोला.
Follow Us:
UP के संभल में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा दिल को झकझोर देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का बेरहमी से कत्ल कर दिया. इसके बाद ग्राइंडर से शव के टुकड़े कर नाले में फेंक दिया. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई.
मामला संभल के चंदौसी के पतरौआ इलाके का है. जब 15 दिसंबर की सुबह ईदगाह के पास एक शख्स का क्षत-विक्षत शव नाले में दिखा. जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर अनुज तोमर और सीओ मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. शव की शिनाख्त बाजू में बने टैटू से हुई. जिस पर राहुल लिखा हुआ था.
एक महीने से लापता था राहुल
पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय राहुल रजपुरा थाने के गांव का रहने वाला है. 15 साल पहले उसकी शादी चंदौसी की रूबी से हुई थी. पुलिस शिनाख्त के बाद जब राहुल के घर पहुंची तो सारा मामला खुल गया. दोनों के दो बच्चे एक बेटी (10 साल) और एक बेटा (12 साल) हैं. राहुल की जूते की दुकान थी. जांच में सामने आया कि राहुल 18 नवंबर से लापता था. 6 दिन बाद पत्नी रूबी ने 24 नवंबर को कोतवाली चंदौसी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
यह भी पढे़ं- जिस क्रूर पिता ने नहर में फेंका, उसी को बचाने जिंदा लौटी बेटी, बताया- कैसे निकली बाहर
ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि रूबी का कई लोगों से अफेयर है. पूछताछ के बाद पुलिस ने रूबी, उसके प्रेमी अभिषेक और प्रेमी के साथी गौरव को हिरासत में ले लिया. इनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घर से अहम सबूत बरामद किए हैं. जिसमें लोहे की रॉड, स्कूटी, बैग, खून के छींटे लगा हीटर, ब्रश समेत कई सामान है. पुलिस ने इन्हें लैब में भेज दिया है.
बच्ची ने पुलिस के सामने किया अहम खुलासा
इस मामले में राहुल की 10 साल की बेटी ने पुलिस के सामने बड़ा राज खोला. बच्ची ने बताया, रूबी से मिलने घर में दो लोग आते थे. बच्ची को दोनों अभिषेक और गौरव का नाम भी मालूम था. वे अक्सर बच्चों के लिए खाने पीने का सामान लाते थे. जबकि रूबी बच्चों को धमकाती थी कि पिता को इस बारे में न बताएं. इसके बाद जब पुलिस ने रूबी से सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज सामने आ गया.
कैसे की राहुल की हत्या?
यह भी पढ़ें
बताया जा रहा है राहुल और गौरव दोनों के साथ ही रूबी का अफेयर था. तीनों ने पहले राहुल पर लोहे की रॉड और हथौड़े से वार किया. इसके बाद शव के टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया. आरोपियों ने कई दिनों तक रेकी करने के बाद टुकड़ों को उन रास्तों से लेकर गए जहां CCTV नहीं था. इसके बाद रूबी ने 6 दिन बाद पति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस को अभी भी शव के कई टुकड़ों की तलाश है. इस मामले में SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, पुलिस की जांच में हत्या अवैध संबंधों के चलते होने की बात सामने आई है. कातिलों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस की कोशिश है कि वह दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें