Advertisement

जिस क्रूर पिता ने नहर में फेंका, उसी को बचाने जिंदा लौटी बेटी, बताया- कैसे निकली बाहर

नाबालिग को नहर में फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट किया था. उसी बेटी ने दो महीने बाद लौटकर पूरी आपबीती बंया की.

08 Dec, 2025
( Updated: 08 Dec, 2025
04:42 PM )
जिस क्रूर पिता ने नहर में फेंका, उसी को बचाने जिंदा लौटी बेटी, बताया- कैसे निकली बाहर

पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) से हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां दो महीने पहले एक पिता ने अपनी बेटी के हाथ बांधकर नहर में फेंक दिया था, लेकिन उसी बेटी ने अचानक वापस सुरक्षित लौटकर सबको चौंका दिया. हैरत की बात ये है कि जिस पिता ने बेटी को मारने के लिए नहर में फेंका था उसी बेटी ने पिता को जेल से रिहा करने की गुहार लगाई है. 

फिरोजपुर के एक शख्स सुरजीत सिंह ने 30 सितंबर को अपनी बेटी के हाथ-पैर बांधकर नहर में धक्का दे दिया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें नजर आया था पिता ने बेटी के हाथ बांधे, लड़की इस दौरान रो रही थी तभी पिता ने उसे धक्का दे दिया. धक्का देने के बाद शख्स ने बेटी को बाय-बाय भी कहा था. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन 2 महीने बाद लड़की जिंदा लौटी तो पुलिस भी हैरान रह गई. वापस आई लड़की ने खुद बता दिया कैसे वह नहर से बाहर निकली.

नहर से कैसे जिंदा निकली लड़की? 

लड़की ने पुलिस को बताया, उस दिन पिता के नहर में धक्का देने के बाद वह डूबने लगी थी. उसने बचने के लिए बंधे हुए हाथों को थोड़ा ऊपर की ओर किया, लगातार पैर भी मारती रही. इस दौरान जब ऊपर आई तो हाथ खोलने की कोशिश की. हाथों में बंधी चुन्नी खुल गई और वह फिर से ऊपर की ओर आ गई. तभी उसका सिर लोहे के सरिए से टकरा गया. लड़की ने तुरंत उस सरिए को पकड़ लिया. रात का समय था अंधेरा भी था ऐसे में लड़की सरिया पकड़कर खुद को बचाने के लिए जूझती रही. आखिरकार सरिए की मदद से ही वह नहर से बाहर आने में कामयाब रही. 

नहर से निकलने के बाद दो महीने तक कहां थी? 

लड़की ने बताया नहर से निकलने के बाद वह गीले कपड़ों में ही काफी दूर तक चलती रही. जैसे तैसे वह सड़क पर आई. जहां उसने एक स्कूटी सवार महिला से मदद मांगी. महिला ने उसे अपना शॉल दिया, ताकि उसे ठंड से राह मिल जाए. इसके बाद लड़की ने महिला का मोबाइल लेकर अपने किसी परिचित को कॉल किया. हालांकि वह दो महीने तक कहां थी लड़की ने ये बताने से इंकार कर दिया. 

जिस पिता ने नहर नें फेंका उसे क्यों बचाना चाहती है लड़की? 

30 सितंबर को बेटी को नहर में फेंकने वाला सुरजीत सिंह जेल में बंद है. उस पर बेटी की हत्या का आरोप है लेकिन नहर से लाश बरामद करने के लिए पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई थी. अब वो लड़की जिंदा खुद पुलिस के सामने आ गई और पुलिस से पिता को रिहा करने की गुहार लगाई, लेकिन सवाल उठता है क्यों? जिस पिता ने उसे मारने के लिए नहर में फेंका उसी पिता को बचाना क्यों है? लड़की ने बताया, पिता जेल में हैं, ऐसे में घर में मौजूद बहनों को कौन देखेगा? लड़की ने पिता की रिहाई के लिए कोर्ट जाने की भी बात कही. 

‘पिता नहीं मां हैं दोषी’

इस मामले में लड़की ने पिता नहीं मां को दोषी माना. उसने आरोप लगाया, पिता का डॉक्टर के पास इलाज चल रहा था. साथ ही वह शराब और दूसरी तरह के नशे में भी था. लड़की का कहना है कि मां ने ही पिता को ऐसा करने के लिए उकसाया था. जबकि घटना के वीडियो में मां रोते हुए नजर आई थी. लड़की ने मां के आंसुओं को झूठा करार दिया. 

ये भी पढ़ें- सुंदर बच्चों को देखते ही खौल उठता था खून… साइको किलर ने बेटे समेत 4 बच्चों को मारा, खौफनाक कहानी से पुलिस भी सन्न

वहीं, बेटी के जिंदा लौटने के बाद मां का बयान सामने आया. महिला ने बेटी से माफी मांगते हुए कहा, हमसे जो गलती हुई है, हमें माफ कर दे. अपने पापा की गलती को भी माफ कर दो. पिता को जेल से बाहर निकलवा दो. मां का कहना है कि बेटी का शव नहीं मिला था इसलिए उसकी बहने बार-बार कहती थीं कि वह जिंदा होगी. मां ने ये भी बताया कि वह दिहाड़़ी मजदूरी करके घर चला रही है. 

पुलिस आगे क्या कदम उठाएगी? 

इस मामले में फिरोजपुर SSP भूपिंदर सिंह ने कहा है कि यह अच्छी बात है कि लड़की जिंदा लौट आई है. वह नहर के किनारे तक पहुंचकर खुद को बचाने में कामयाब रही. लड़की बच्ची नाबालिग है और उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. लड़की काफी डरी हुई और सदमे में थी. साथ ही लोहे के सरिए से टकराने के बाद उसके दिमाग पर भी असर हुआ है. 

SSP भूपिंदर सिंह ने बताया, कोर्ट में बच्ची का बयान दर्ज करवाने के बाद आगे की कार्रवाी की जा रही है. बच्ची को नहर में फेंकने का वीडियो भी पिता ने खुद ही बनाया था. पुलिस ने वीडियो के आधार पर ही आरोपी सुरजीत के खिलाफ 302 के तहत केस दर्ज किया था. अब कोर्ट भी पिता की रिहाई पर विचार कर सकता है. 

बेटी को क्यों मारना चाहता था पिता? 

बताया जा रहा है पिता और मां को बेटी के चरित्र पर शक था. बेटियों पर काफी सख्ती भी थी. इसी को लेकर कहासुनी हुई थी. इस घटना का जो वीडियो सामने आया उसमें देखा गया कि पिता ने अपनी बेटी के हाथ बांध दिए हैं. इस दौरान आरोपी बेटी से पूछता भी है कि ‘क्या कमी रह गई थी प्यार में’ इस पर बेटी कहती है कुछ नहीं. इसके बाद आरोपी उसे नहर के पास लेकर जाता है. वहां मौजूद बच्ची की मां रोकने की कोशिश करती है. रोती है गुहार लगाती है लेकिन शख्स अपनी बेटी को नहर में धक्का दे देता है. इसके बाद 'बाय-बाय' बोलकर आगे बढ़ गया. इस पूरी घटना के बारे में बच्ची की बुआ ने पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस कस्टडी में आरोपी ने बताया कि बेटी उसकी बात नहीं सुनती थी इसलिए मार डाला, लेकिन शायद ऊपर वाले को कुछ और मंजूर था दो महीने बाद लड़की अचानक वापस लौटती है. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया. 

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें