Advertisement

21 साल की लड़की निकली बॉयफ्रेंड की कातिल, वेब सीरीज देखकर प्लान किया ‘परफेक्ट मर्डर’, हैरान कर देगी वजह

दिल्ली में 21 साल की फॉरेंसिंक साइंस की छात्रा ने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. लड़की ने हत्या को हादसे की शक्ल देने के लिए घर में आग लगा दी, लेकिन एक गलती ने पूरे राज से पर्दा उठा दिया.

27 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:31 AM )
21 साल की लड़की निकली बॉयफ्रेंड की कातिल, वेब सीरीज देखकर प्लान किया ‘परफेक्ट मर्डर’, हैरान कर देगी वजह

6 अक्टूबर 2025, दिल्ली के गांधी विहार के एक घर में उस वक्त सनसनी मच गई जब आग ने एक अपार्टमेंट को अपनी आगोश में ले लिया. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाकर अंदर दाखिल हुई. अदंर का नजारा देख टीम हैरान रह गई. वहां एक झुलसा हुआ शव पड़ा हुआ था. सबको लगा आग में जलकर शख्स की मौत हो गई लेकिन उसी वक्त टीम को कुछ ऐसा नजर आया कि पूरा केस ही घूम गया. जब राज खुला तो पुलिस के भी पैरों तले से जमीन खिसक गई. जानिए दिल्ली की इस प्यार, ब्लैकमेल और साजिश की ‘परफेक्ट मर्डर’ मिस्ट्री के बारे में. 

जिस घटना को लोग हादसा मान रहे थे वो एक मर्डर की सोची समझी साजिश निकली. इस साजिश की मास्टरमाइंड निकली एक 21 साल की लड़की. जिसने अपने लिव इन पार्टनर की एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी और मर्डर को हादसे की शक्ल दे दी. लड़की ने बॉयफ्रेंड को मारने के लिए साइंटिफिक तरीके का इस्तेमाल किया. उसने बकायदा क्राइम वेब सीरीज ‘परफेक्ट मर्डर’ भी देखी. सब कुछ परफेक्ट था लेकिन मोबाइल डेटा और CCTV ने पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया. 

फोटो- आरोपी अमृता चौहान और लिव इन पार्टनर रामकेेश मीणा

UPSC का अभ्यर्थी रामकेश मीणा IAS बनना चाहता था, लेकिन लिव इन पार्टनर 21 साल की अमृता चौहान ने उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड में अमृता के अलावा दो और किरदार भी हैं. लड़की का पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और उसका साथी संदीप कुमार. पुलिस की जांच में पता चला कि अमृता ने पहले ही हत्या को हादसा बनाने की प्लानिंग कर ली थी. चूंकि अमृता BSC फॉरेंसिक साइंस की छात्रा है. इसलिए साजिश में उसने वैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल भी किया. 

कैसे रची हत्या को हादसा बनाने की साजिश? 

दरअसल, 6 अक्टूबर की सुबह दिल्ली पुलिस गांधी विहार की एक बिल्डिंग के चौथे फ्लोर में आग की खबर सामने आई. अंदर 32 वर्षीय रामकेश मीणा का शव पड़ा हुआ था. शुरुआत में यह मामला गैस लीक से ब्लास्ट का माना गया, लेकिन शव की हालत और कमरे में बिखरी चीजें कुछ और ही कहानी बता रही थी. पुलिस को शक हुआ और हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की. 

फोटो- अमृता चौहान के साथ दो पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और संदीप तिवारी

CCTV ने किया साजिश को बेनकाब 

क्राइम टीम के साथ FSL की टीम ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए. इसके अलावा 5 और 6 अक्टूबर की रात का CCTV फुटेज भी खंगाला गया. जिसमें कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें दिखीं. रात करीब 2:20 बजे दो लोग मुंह ढंके हुए बिल्डिंग में आते दिखे. कुछ देर बाद इनमें से एक शख्स बाहर निकला और कुछ देर बाद एक लड़की. ये लड़की अमृता चौहान ही थी. दोनों के बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही घर में आग लग गई. पुलिस ने उस रात अमृता के मोबाइल लोकेशन खंगाली तो वो घर के आस-पास की ही थी. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया था. 

पुलिस ने अमृता को कैसे अरेस्ट किया? 

हत्या के बाद अमृता और उसके दोनों साथी फरार हो गए. 18 अक्टूबर को पुलिस ने उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार किया. शुरुआती पूछताछ में तो अमृता इंकार करती रही लेकिन बाद में सख्ती से पूछा तो सारा राज उगल दिया. अमृता ने बताया कि, उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित और साथी संदीप कुमार के साथ मिलकर रामकेश को मारने की प्लानिंग की थी. सुमित कश्यप सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर है और संदीप SSC अभ्यर्थी. 

5-6 अक्टूबर की रात तीनों गांधी विहार वाले घर पहुंचे. तीनों ने पहले रामकेश का गला दबाया, फिर उसे डंडे से पीटकर बेरहमी से मार डाला. इसके बाद लाश पर घी, तेल और वाइन डाल दी ताकि आग तेजी से भड़के. सुमित सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर था इसलिए उसे पता था आग कब फैलेगी. उसने सिलेंडर का नॉब खोलकर गैस फैलाई और आग लगा दी. तब तक अमृता ने भी गेट की जाली हटाकर अंदर से गेट को बंद कर दिया, ताकि परफेक्ट मर्डर परफेक्ट हादसा लगे. इसके बाद सुमित ने आग लगा दी और कमरे से बाहर निकल गया. दोनों के निकल जाने के एक घंटे बाद तेज धमाका हुआ और घर में आग फैल गई. 

अमृता ने लिव इन पार्टनर की हत्या क्यों की? 

पुलिस के मुताबिक, रामकेश और अमृता लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. उसने पुलिस को बताया कि, रामकेश ने उसके कुछ प्राइवेट फोटोज-वीडियोज रखे थे. जिसे वह बार-बार कहने पर भी डिलीट नहीं कर रहा था. गुस्से में अमृता ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित के साथ मिलकर रामकेश को मारने की साजिश रच डाली. सुमित के साथ हादसा दिखाने की साजिश में संदीप भी शामिल था. पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही साथ हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और रामकेश की शर्ट भी बरामद की. इस केस में पुलिस की सतर्कता ने हत्या की साजिश की परतें खोल दी. अमृता ने रामकेश से बदला लेने के लिए खूनी साजिश रची थी. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें