Advertisement

सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बोनस और DA दोनों में जबरदस्त बढ़ोतरी!

DA Hike: इस बोनस और DA हाइक के फैसले से लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों को सीधा फायदा होगा. त्योहार के मौसम में जब खर्चे बढ़ते हैं, ऐसे में यह अतिरिक्त पैसा उनकी दिवाली को और भी रोशन कर देगा.

03 Oct, 2025
( Updated: 03 Oct, 2025
04:07 PM )
सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बोनस और DA दोनों में जबरदस्त बढ़ोतरी!
Source: Pexels

Diwali Bonus 2025: दिवाली से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशखबरी दे दी है. पहले तो सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाकर कर्मचारियों को राहत दी, और फिर अब बोनस का तोहफा भी दे दिया है. यह बोनस खासतौर पर ग्रुप C और गैर-राजपत्रित ग्रुप B के कर्मचारियों को मिलेगा.  इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा.

कौन-कौन कर्मचारी होंगे बोनस के हकदार?

वित्त मंत्रालय की ओर से साफ कहा गया है कि यह बोनस उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्होंने साल 2025 में लगातार कम से कम 6 महीने की सेवा दी हो. यानी अगर कोई कर्मचारी पूरे साल नौकरी में नहीं रहा है, तो उसे पूरा बोनस नहीं मिलेगा, बल्कि जितने महीने उसने नौकरी की है, उतने के हिसाब से (प्रो राटा आधार पर) बोनस दिया जाएगा.

बोनस की रकम कितनी होगी?

सरकार ने बोनस की राशि को 6,908 रुपये तय किया है.  यह गणना एक तय फॉर्मूले से की गई है –
7000 रुपये (अधिकतम सैलरी) × 30 दिन ÷ 30.4
इसका कुल योग आता है 6,907.89 रुपये, जिसे राउंड फिगर में 6,908 रुपये कर दिया गया है. यह रकम उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी जो पूरे साल सेवा में रहे हैं. अगर कोई कर्मचारी आधा साल ही सेवा में रहा, तो उसे आधी राशि ही दी जाएगी.

अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों को भी मिलेगा लाभ

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये बोनस केवल सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) और सशस्त्र बलों के जवानों को भी मिलेगा साथ ही जो कर्मचारी पहले से किसी प्रकार का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) ले रहे हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।

DA बढ़ाकर 58% कर दिया गया

बोनस के साथ-साथ सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) भी 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है. पहले DA 55% था, अब यह बढ़कर 58% हो गया है. इसका मतलब है कि कर्मचारियों की सैलरी में और भी बढ़ोतरी होगी, जिससे उनकी खरीदारी की ताकत बढ़ेगी. त्योहारी सीजन में इससे परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी.

बोनस का फॉर्मूला क्या है?

सरकार ने एक तय सीमा रखी है कि बोनस की गणना अधिकतम ₹7,000 प्रति माह सैलरी पर ही की जाएगी, भले ही किसी कर्मचारी की सैलरी इससे ज्यादा हो. इसका मतलब है कि बोनस की राशि सबके लिए एक जैसी होगी,  ₹6,908. यह एक तरह से समानता और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए किया गया फैसला है.

क्या फायदा मिलेगा इस फैसले से?

इस बोनस और DA हाइक के फैसले से लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों को सीधा फायदा होगा. त्योहार के मौसम में जब खर्चे बढ़ते हैं, ऐसे में यह अतिरिक्त पैसा उनकी दिवाली को और भी रोशन कर देगा. यह एक तरह से सरकार की ओर से कर्मचारियों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का तरीका भी है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें