Advertisement

Belgium Job Seeker Visa 2025 : भारतीयों के लिए रहने-घूमने का मौका, जानें कैसे अप्लाई करें

बेल्जियम की खूबसूरत जगहें जैसे ब्रसेल्स, ब्रुग्स और एंटवर्प के अलावा हाई-टेक जॉब्स का फायदा उठाएं. भारतीयों के लिए अप्लाई करना आसान है, लेकिन कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ेंगी.

08 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:13 PM )
Belgium Job Seeker Visa 2025 : भारतीयों के लिए रहने-घूमने का मौका, जानें कैसे अप्लाई करें

2025 में यूरोप घूमने का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बेल्जियम एक बेहतरीन ऑप्शन बन गया है. यहां जॉब सीकर वीजा के जरिए न सिर्फ नौकरी ढूंढ सकते हैं बल्कि रहने और घूमने का मौका भी मिलेगा. बेल्जियम की खूबसूरत जगहें जैसे ब्रसेल्स, ब्रुग्स और एंटवर्प के अलावा हाई-टेक जॉब्स का फायदा उठाएं. भारतीयों के लिए अप्लाई करना आसान है, लेकिन कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ेंगी.

ये वीजा 9 महीने का होता है, जिसमें जॉब मिलने पर वर्क परमिट कन्वर्ट हो जाता है. आइए जानते हैं पूरा डिटेल. 

बेल्जियम जॉब सीकर वीजा क्या है?

बेल्जियम जॉब सीकर वीजा (Job Seeker Visa) नॉन-ईयू सिटिजन्स के लिए है जो बेल्जियम में जॉब ढूंढना चाहते हैं. ये लॉन्ग-स्टे वीजा टाइप D है, जो 90 दिनों से ज्यादा स्टे के लिए वैलिड है. खास बात ये है कि अप्लाई करने के लिए पहले से जॉब ऑफर की जरूरत नहीं. आप बेल्जियम जाकर नेटवर्किंग, इंटरव्यू और जॉब सर्च कर सकते हैं. अगर 9 महीने में जॉब मिल जाती है तो इसे वर्क परमिट में बदल सकते हैं. 2025 में ये स्किल्ड प्रोफेशनल्स जैसे आईटी, हेल्थकेयर और इंजीनियरिंग के लिए खुला है.

कौन अप्लाई कर सकता है?

भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन कुछ क्राइटेरिया फॉलो करने पड़ेंगे.

  • उम्र : 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए (कुछ मामलों में फ्लेक्सिबल).
  • एजुकेशन : बैचलर डिग्री या उसके बराबर, खासकर हाई-डिमांड फील्ड्स में.
  • फाइनेंशियल प्रूफ : कम से कम €15,000 (करीब 13.5 लाख रुपये) बैंक बैलेंस दिखाना होगा, जो 9 महीने के खर्च कवर करे.
  • हेल्थ इंश्योरेंस : कम से कम €30,000 कवरेज वाली पॉलिसी.
  • क्लीन क्रिमिनल रिकॉर्ड : पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट.
  • इंग्लिश या फ्रेंच/डच का बेसिक नॉलेज.

अगर आप हाईली क्वालिफाइड हैं तो चांस ज्यादा. स्टूडेंट्स भी ग्रेजुएशन के बाद अप्लाई कर सकते हैं.

अप्लाई का पूरा प्रोसेस

स्टेप बाय स्टेप गाइडअप्लाई प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन मिक्स है. ये VFS ग्लोबल या बेल्जियन एम्बेसी के जरिए होता है.

  • डॉक्यूमेंट्स कलेक्ट करें : पासपोर्ट (6 महीने वैलिड), फोटोज, एजुकेशन सर्टिफिकेट्स, फाइनेंशियल प्रूफ, मोटिवेशन लेटर (क्यों बेल्जियम में जॉब ढूंढना चाहते हैं).
  • ऑनलाइन अप्लाई : बेल्जियम फॉरेन अफेयर्स वेबसाइट या VFS पर फॉर्म भरें. फीस €180 (करीब 16,000 रुपये) + सर्विस चार्ज.
  • अपॉइंटमेंट बुक : नई दिल्ली, मुंबई या बैंगलोर में बेल्जियन कंसुलेट/VFS पर अपॉइंटमेंट लें.
  • डॉक्यूमेंट्स सबमिट : पर्सनली जाकर सबमिट करें, बायोमेट्रिक्स दें.
  • प्रोसेसिंग वेट : 15-30 दिन लगते हैं, कभी-कभी 60 दिन.
  • वीजा मिलने पर : बेल्जियम पहुंचकर लोकल म्यूनिसिपल में रजिस्टर करें और रेसिडेंस कार्ड अप्लाई करें.

टोटल टाइम 1-2 महीने. 2025 में फीस एक्सचेंज रेट से चेंज हो सकती है.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • वैलिड पासपोर्ट (कम से कम 12 महीने वैलिड).
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटोज.
  • एप्लीकेशन फॉर्म (वीजा टाइप D).
  • प्रूफ ऑफ क्वालिफिकेशन (डिप्लोमा/डिग्री).
  • फाइनेंशियल स्टेटमेंट (बैंक स्टेटमेंट लास्ट 3 महीने).
  • हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी.
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (टीबी टेस्ट अगर जरूरी).
  • क्रिमिनल रिकॉर्ड सर्टिफिकेट.
  • ट्रैवल प्लान (रिटर्न टिकट, अगर हो).

सभी डॉक्यूमेंट्स इंग्लिश/फ्रेंच/डच में ट्रांसलेटेड होने चाहिए. ओरिजिनल और कॉपीज साथ रखें.

बेल्जियम पहुंचकर क्या करें :

जॉब सर्च टिप्स

  • वीजा मिलने के बाद बेल्जियम में 9 महीने स्टे कर सकते हैं.
  • जॉब पोर्टल्स : LinkedIn, Indeed.be, Stepstone.be पर अप्लाई करें.
  • नेटवर्किंग : एक्सपैट ग्रुप्स जॉइन करें, जॉब फेयर्स अटेंड करें.
  • रहने का इंतजाम : ब्रसेल्स में रेंट €800-1200/महीना, शेयरिंग ऑप्शन चुनें.
  • घूमने का प्लान : वीजा पर ट्रैवल आसान, ट्रेन से नीदरलैंड्स या फ्रांस जा सकते हैं.
  • जॉब मिलने पर : एम्प्लॉयर वर्क परमिट अप्लाई करेगा, सैलरी मिनिमम €2,500/महीना होनी चाहिए.

फेलोशिप या इंटर्नशिप भी ऑप्शन हैं.

क्यों चुनें बेल्जियम?

  • जॉब ऑपर्चुनिटी: आईटी, फाइनेंस, हेल्थकेयर में हाई सैलरी (औसत €3,500/महीना).
  • लाइफस्टाइल : सेफ कंट्री, अच्छा हेल्थकेयर, EU ट्रैवल फ्री.
  • भारतीय कम्युनिटी : ब्रसेल्स में इंडियन रेस्टोरेंट्स और फेस्टिवल्स.
  • परमानेंट सेटलमेंट : 5 साल बाद PR मिल सकता है.
  • 2025 स्पेशल : पोस्ट-ब्रेक्सिट EU मार्केट में ग्रोथ.
  • लेकिन टैक्स हाई (40-50%) और मौसम ठंडा रहता है.

सावधानियां और चेतावनी 

  • फेक जॉब ऑफर्स से बचें, हमेशा वेरिफाई करें.
  • वीजा रिजेक्ट हो सकता है अगर फाइनेंशियल प्रूफ कमजोर हो.
  • कोविड रूल्स चेक करें, वैक्सीनेशन प्रूफ रखें.
  • लीगल एडवाइजर से कंसल्ट करें अगर डाउट हो.

अपडेट्स के लिए बेल्जियन एम्बेसी वेबसाइट चेक करें diplomatie.belgium.be.

यह भी पढ़ें

ये मौका पकड़ें और 2025 में बेल्जियम की सैर करें! ज्यादा जानकारी के लिए VFS या एम्बेसी से संपर्क करें. सुरक्षित यात्रा!

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें