मोदी सरकार की कार्रवाई से कांप रहा पाकिस्तान, UNSC का दरवाजा खट खटाकर बोला- भारत को रोको...हमें बचाओ
दुनिया की नजरों में खुद को निर्दोष साबित करने में लगा पाकिस्तान अब रोते-बिलखते UNSC के दरवाजे पर पहुंचा है. उसने बैठक के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़े रिश्ते को सुलझाने की मांग की है. पाकिस्तान का कहना है कि वह इस मुद्दे को परिषद में उठाने सहित सभी विकल्प पर विचार खुले रखे हुए हैं.

Follow Us:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से इतना डर गया है कि वह दूसरे देशों की शरण में पहुंच रहा है. पाकिस्तान को चीन का खुला समर्थन मिला है. आतंकी हमले के बाद चीन के कई मंत्रियों ने पाकिस्तान का दौरा कर इस मुसीबत की घड़ी में उसके साथ खड़े होने की बात कही है. वहीं भारत को अमेरिका, रूस, इजरायल, ब्रिटेन जैसे कई ताकतवर देशों का साथ मिला है. भारत सरकार हर रोज किसी न किसी बड़े एक्शन के जरिए पाकिस्तान को करारी चोट पहुंचा रहा है. इस बीच आतंक का पर्याय बन चुके पाकिस्तान ने अब UNSC यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दरवाजा खटखटाया है. उसने पहलगाम हमले में खुद को निर्दोष बताते हुए भारत सरकार द्वारा किसी बड़ी हमले से बचाने का आग्रह किया है.
रोते हुए UNSC के दरवाजे पहुंचा पाकिस्तान
दुनिया की नजरों में खुद को निर्दोष साबित करने में लगा पाकिस्तान अब रोते-बिलखते UNSC के दरवाजे पर पहुंचा है. उसने बैठक के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़े रिश्ते को सुलझाने की मांग की है. पाकिस्तान का कहना है कि वह इस मुद्दे को परिषद में उठाने सहित सभी विकल्प पर विचार खुले रखे हुए हैं. पड़ोसी मुल्क को भारत सरकार की तरफ से किसी बड़े हमले का डर सता रहा है. UNSC में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद कहना है कि " इस राजनीतिक रूप से प्रेरित और भड़काऊ माहौल में भारत की कार्रवाइयों से तनाव चरम पर है. हमें खुफिया जानकारी मिली है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ ठोस सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी में है. यदि भारत आक्रमण करता है तो निहित राष्ट्र चार्ट में हम आत्मरक्षा का प्रयोग कर सकते हैं. पाकिस्तान की तरफ से अभी तक संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, महासभा एवं सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष, OIC समूह और सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों के सामने हमने अपनी बात रखी है. भारत द्वारा सिंधु जल संधि समझौते को रद्द करना एकतरफा फैसला है."
हम दोनों देशों के संपर्क में है- UNSC अध्यक्ष
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा में अस्थाई प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा के अध्यक्ष एवांजेलोस सेकेरिस ने पत्रकारों से कहा कि "हम दोनों ही देशों के संपर्क में है. मुझे ऐसा लगता है कि यह बैठक जल्द हो सकती है. हालांकि, अभी औपचारिक रूप से कोई अनुरोध नहीं आया है. लेकिन हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं."
पाकिस्तान को सता रहा किसी बड़े हमले का डर
बता दें कि पीएम मोदी की तरफ से तीनों सेनाओं को खुली छूट देने के बाद पाकिस्तान को किसी बड़े हमले का डर सता रहा है. बीते कई दिनों से उसने बॉर्डर के आसपास की सभी जगहों को खाली करवा दिया है. पूरा पाकिस्तान खौफ में जी रहा है. भारत सरकार की तरफ से हर रोज पाकिस्तान को किसी न किसी मामले में करारी चोट पहुंचाई जा रही है. अभी तक पानी से लेकर खानपान, दवाई, डिजिटल स्ट्राइक, अटारी बॉर्डर बंद करना, पाकिस्तानियों को उनके मुल्क खदेड़ना भारत की तरफ से सप्लाई हो रही कई अन्य चीजों पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. भारत ने पाकिस्तान को अपनी प्लानिंग के तहत किसी बड़े हमले से पहले आर्थिक रूप से मारने की पूरी कोशिश की है. फिलहाल भारत सरकार के सभी युद्धपोत टैंक, मिसाइलें, फाइटर जेट्स अभ्यास में लगी हुई हैं. अगले कुछ दिनों के अंदर भारत कुछ बड़ा करने की तैयारी में है. जिसे पूरी दुनिया देखेगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें