Advertisement

पहले पाकिस्तान ने ख़ुद कबूली आतंकी पालने की बात, अब भारत ने UN में उधेड़ी बखिया!

संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक 'दुष्ट देश' है जो आतंकवाद को पनाह देता है और पूरे इलाके में अशांति फैलाता है योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हाल के इंटरव्यू का भी ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने माना कि पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया है. पटेल ने कहा कि जब खुद मंत्री ये बात मान रहे हैं तो फिर कुछ और कहने की जरूरत नहीं है. ये तो पाकिस्तान का खुद को बेनकाब करना है.

Created By: शबनम
29 Apr, 2025
( Updated: 29 Apr, 2025
03:34 PM )
पहले पाकिस्तान ने ख़ुद कबूली आतंकी पालने की बात, अब भारत ने UN में उधेड़ी बखिया!
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि पाकिस्तान की ‘वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले दुष्ट देश’ के रूप में भूमिका उसके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के कबूलनामे से उजागर हो गई और दुनिया इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती। 

भारत ने पाकिस्तान की UN में भी लगा दी क्लास

भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने सोमवार को कहा कि 'पूरी दुनिया ने उन्हें आतंकवादी संगठनों को समर्थन, ट्रेनिंग और फंडिंग देने का पाकिस्तान का इतिहास स्वीकार करते सुना।' उन्होंने स्काई न्यूज के साथ आसिफ के हालिया साक्षात्कार का जिक्र करते हुए यह बात कही।

पटेल ने कहा, "इस खुले कबूलनामे से किसी को हैरान नहीं हुई और इससे पाकिस्तान एक 'दुष्ट देश' के रूप में उजागर हुआ जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। दुनिया अब और आंखें मूंदकर नहीं रह सकती।"

पटेल आतंकवाद पीड़ित संघ नेटवर्क (वीओटीएएन) के शुभारंभ के अवसर पर एक पाकिस्तानी राजनयिक की तरफ से भारत पर किए गए परोक्ष हमले का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने दुष्प्रचार करने और भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए इस मंच का दुरुपयोग किया।"

क्या बोले पाकिस्तान के रक्षामंत्री 


पिछले हफ्ते स्काई न्यूज के एक साक्षात्कारकर्ता ने आसिफ से पूछा था कि क्या पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को "समर्थन, ट्रेनिंग और फंडिंग" देने का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि ऐसा ही है। लेकिन उन्होंने इसका दोष पश्चिम पर डालने की कोशिश की।

आसिफ ने साक्षात्कारकर्ता से कहा, "हम करीब तीन दशक से अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं...यह एक गलती थी और हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी, इसीलिए आप मुझसे यह कह रही हैं। अगर हम सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध में और 9/11 के बाद की जंग में शामिल नहीं होते, तो पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग होता।"

इससे पहले, पाकिस्तान मिशन के काउंसलर जावेद अजमल ने कहा कि पाकिस्तान के पास इस बात के 'विश्वसनीय सबूत' हैं कि बलूच लिबरेशन आर्मी की तरफ से यात्री ट्रेन पर किए गए आतंकी हमले को 'क्षेत्र में हमारे विरोधियों से बाहरी समर्थन' मिला था।

हालांकि अजमल ने स्पष्ट रूप से भारत का नाम नहीं लिया, लेकिन वे पाकिस्तान के सैन्य जनसंपर्क प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी की बात दोहरा रहे थे, जिन्होंने दावा किया था कि भारत ने बलूच लिबरेशन आर्मी को वित्तपोषित किया। बलूच लिबरेशन आर्मी पर पिछले महीने ट्रेन पर हमला करने का आरोप है।

पाकिस्तान मिशन के काउंसलर ने पिछले सप्ताह पहलगाम आतंकवादी हमले पर चिंता व्यक्त की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, लेकिन अजमल ने यह कहने खुद को रोक नहीं पाए कि यह घटना 'भारत द्वारा अवैध रूप से कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर' में हुई थी।

पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के एक मुखौटा संगठन, जो खुद को प्रतिरोध मोर्चा कहता है, ने पहलगाम नरसंहार की जिम्मेदारी ली है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई।

आतंकवाद निरोधक संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने आतंकवाद के पीड़ितों, उनके संगठनों और नागरिक समाज समूहों को एक साथ लाने और पीड़ितों का समर्थन करने के लिए एक वैश्विक नेटवर्क बनाने के लिए वीओटीएएन की शुरुआत की है।

दुनिया के शीर्ष नेताओं ने किया था भारत का समर्थन

पटेल ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद "दुनिया भर के नेताओं और सरकारों की तरफ से मिला मजबूत, स्पष्ट समर्थन और एकजुटता, आतंकवाद के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की शून्य सहिष्णुता का प्रमाण है।"

भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि 2008 में हुए 26/11 के मुंबई हमलों के बाद से इस हमले में सबसे अधिक नागरिक हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा, "दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार होने के कारण भारत इस तरह के कृत्यों के पीड़ितों, उनके परिवारों और समाज पर पड़ने वाले दीर्घकालिक प्रभाव को अच्छी तरह समझता है।"

Input: IANS

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement