डॉक्टर ने बताई WWE सुपरस्टार हल्क होगन की मौत की वजह, प्रशंसकों में शोक की लहर
WWE सुपरस्टार हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित उनके घर में निधन हो गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. कुछ हफ्तों पहले उनकी तबीयत खराब होने की अफवाहें थीं, लेकिन उनकी पत्नी स्काई ने उन खबरों को झूठा बताया था और कहा था कि होगन सर्जरी से ठीक हो रहे हैं.
Follow Us:
WWE की दुनिया के सबसे चर्चित और पसंदीदा सुपरस्टार हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. गुरुवार सुबह फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित उनके आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट यानि दिल का दौरा उनकी मृत्यु का कारण बना. जानकारी के अनुसार, डॉक्टर मौके पर मौजूद थे और हल्क होगन को तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
दरअसल, कुछ हफ्ते पहले हल्क होगन की तबीयत को लेकर मीडिया में अटकलें तेज हो गई थीं. कहा जा रहा था कि वे अचानक बेहोश हो गए थे, लेकिन उनकी पत्नी स्काई ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि होगन का दिल मज़बूत है और वे सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं.
मेरा महान मित्र चला गया: ट्रंप
हल्क होगन अमेरिकी राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे थे. वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घनिष्ठ मित्र थे और खुले तौर पर उनके समर्थक भी. उनके निधन की जानकारी मिलते ही ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज हमने एक बेहतरीन दोस्त को खो दिया. हल्क होगन पूरी तरह से MAGA थे। मज़बूत, होशियार और सबसे बड़े दिल वाले. उनके भाषण ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में जान फूंक दी थी. हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे.”
WWE ने जताया शोक
रेसलिंग की दुनिया के दिग्गजों में शामिल हल्क होगन को WWE ने भी सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से WWE ने कहा, “हमें यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि WWE हॉल ऑफ फ़ेमर हल्क होगन अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 1980 के दशक में WWE को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई.”
कौन थे हल्क होगन?
हल्क होगन का असली नाम टेरी जीन बोलेआ था. उन्होंने 1980 के दशक में रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा और बहुत जल्द सुपरस्टार बन गए. उनका पीले और लाल रंग का कॉस्ट्यूम और लोकप्रिय स्लोगन ‘Say your prayers, eat your vitamins’ पूरी दुनिया में मशहूर हो गया. वे इतने लोकप्रिय हो गए कि उन्हें 'हल्कमेनिया' कहा जाने लगा. हल्क होगन सिर्फ रिंग में ही नहीं, बल्कि रेसलिंग से बाहर भी एक आइकॉन बन चुके थे. उनकी प्लैटिनम गोरी मूंछें, बंदाना और ‘हल्कमेनिया’ शर्ट 80 के दशक की पहचान बन चुकी थीं. उन्होंने कई टीवी शोज़ और फिल्मों में भी काम किया और मनोरंजन जगत में अपना नाम रोशन किया.
बॉलीवुड ने भी दी श्रद्धांजलि
हल्क होगन को भारत में भी भरपूर प्यार मिला. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपना शोक जताया. वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में हल्क होगन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आपने पूरी एक पीढ़ी को प्रेरित किया. RIP.” वहीं अर्जुन कपूर ने लिखा, “मेरे जीवन का एक हिस्सा आपके साथ चला गया. इतनी सारी यादें देने के लिए शुक्रिया हल्क होगन.”
यह भी पढ़ें
फैंस में गम का माहौल
हल्क होगन के निधन से फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर हर जगह श्रद्धांजलि संदेशों की बाढ़ आ गई है. लोगों ने लिखा कि वे सिर्फ एक रेसलर नहीं थे, बल्कि एक युग थे, एक भावना थे, जिन्होंने लाखों लोगों की बचपन की यादों में जगह बना ली थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें