जबलपुर में बीच सड़क पर घोड़ों की भिड़ंत से मचा हड़कंप, पहले लड़ते-लड़ते शोरूम में घुसे, फिर 20 मिनट तक की ऑटो की सवारी, वीडियो हुआ वायरल
जबलपुर में बीच सड़क पर लड़ते-लड़ते घोड़ा ऑटो में कूद गया और फिर 20 मिनट तक बुरी तरह से अंदर ही फंसा रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Follow Us:
शहर के नागरथ चौक पर एक अजीबोगरीब और खतरनाक घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया जब दो घोड़े आपस में भिड़ गए और इस झड़प में एक उत्तेजित घोड़ा एक चलती हुई ऑटो-रिक्शा पर कूद गया. इस अप्रत्याशित टक्कर में ऑटो चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि घोड़ा खुद भी ऑटो में फंस गया और करीब 20 मिनट तक अंदर ही अटका रहा.
घोड़ों की भिड़ंत से मचा हड़कंप
घटना उस समय हुई जब भीड़भाड़ वाले चौराहे पर दो घोड़े आपस में लड़ने लगे. स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने पिछले कुछ दिनों से इन घोड़ों को इसी तरह लड़ते देखा था और नगर निगम अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.
फिर घोड़े लड़ते-लड़ते शोरूम में घुसे
लोगों ने बताया कि घोड़ों को हटाने की कोशिश करते समय वे और भड़क गए और पास के एक शोरूम में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. बाद में वापस सड़क पर आकर उनकी लड़ाई फिर शुरू हो गई.
एक घोड़ा ऑटो पर कूदा
इसी दौरान, जब एक ऑटो-रिक्शा यात्रियों को लेकर चौराहे से गुजर रहा था, तो एक घोड़ा अचानक उस पर कूद पड़ा. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार चालक और यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया.
20 मिनट तक ऑटो में फसा रहा घोड़ा
घोड़ा भी इस हादसे में घायल हो गया और ऑटो के भीतर बुरी तरह फंस गया. लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला.
स्थानीय निवासी महमूद ने कहा, "हमने अधिकारियों को पहले ही सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब वक्त आ गया है कि आवारा घोड़ों की जिम्मेदारी तय की जाए और शहर की सड़कों से इन्हें हटाया जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों."
यह भी पढ़ें
इस घटना ने नगर निगम और प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों को हटाया जाए और उनके मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.