Advertisement

ट्रंप की पोती को प्रपोज करने दीवार फांदकर अमेरिकी राष्ट्रपति के घर में घुसा शख्स, किया गया अरेस्ट

ट्रंप की पोती को शादी के लिए प्रपोज करने पहुंचे एक युवक को सीक्रेट सर्विस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक $50,000 (करीब ₹37 लाख) की जमानत राशि भरने तक जेल में रहेगा.

05 Jun, 2025
( Updated: 02 Dec, 2025
05:03 PM )
ट्रंप की पोती को प्रपोज करने दीवार फांदकर अमेरिकी राष्ट्रपति के घर में घुसा शख्स, किया गया अरेस्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. लोरिडा के मारा-ए-लागो स्थित ट्रंप की आलीशान बंगले में एक 23 वर्षीय युवक एंथनी थॉमस रेयेस घुसने का प्रयास कर रहा था. हालांकि वो नाकाम रहा. सीक्रेट सर्विस ने युवक को गिरफ्तार किया है. ये युवक टरंप की पोती से मिलने और उसे प्रोपज करने पहुंचा था. 

इस युवक पर आरोप है कि वह ट्रंप की पोती काई ट्रंप को शादी के लिए प्रपोज करने के इरादे से दीवार फांदकर अंदर घुसा था. यह वाकया मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है. आरोपी रेयेस टेक्सास का रहने वाला है और उसने ट्रंप के बंगले की ऊंची सुरक्षा दीवार को पार कर मारा-ए-लागो में घुसने की कोशिश की. हालांकि, सिक्योरिटी टीम ने समय रहते उसे पकड़ लिया और फिलहाल वह पाम बीच काउंटी जेल में है. 

गिरफ्तार युवक $50,000 (करीब ₹37 लाख) की जमानत राशि भरने तक जेल में रहेगा. हैरान करने वाली बात ये है कि युवक ने जिसके लिए ये सब किया, वह उस समय वहां मौजूद ही नहीं थी. काई ट्रंप, जो हाल ही में 18 साल की हुई हैं, इस समय अपनी मां वनेसा ट्रंप के साथ बहामास में छुट्टियां मना रही हैं. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, रेयेस ने स्वीकार किया कि वह काई ट्रंप से मिलने और उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने आया था.

यह भी पढ़ें

कौन हैं Kai Trump?
काई ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और वनेसा ट्रंप की बेटी हैं. वह अपने दादा डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान कई बार उनके साथ मंच साझा कर चुकी हैं. काई ने अपने सोशल मीडिया पर दादा के साथ बिताए पलों की कई झलकियां भी शेयर की हैं, जिससे उन्हें लाखों फॉलोअर्स और प्रशंसक मिले हैं. वह नॉर्थ पाम बीच के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं और जल्द ही मियामी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जा रही हैं. इस समय काई अपनी मां वनेसा के साथ ट्रॉपिकल वेकेशन पर हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वे वर्जिन स्ट्रॉबेरी डाइक्विरी पीते हुए पूलसाइड एन्जॉय कर रही हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें