Advertisement

पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलेगा रोजाना 500 रुपये, सरकार दें रही है बिना गारंटी के लोन

pm Vishwakarma Yojana: भारत सकरार की और से इन्हे लाभ देने के लिए योजना चलायी जाती है।साल 2023 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की है।

30 Dec, 2024
( Updated: 30 Dec, 2024
01:46 PM )
पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलेगा रोजाना 500 रुपये, सरकार दें रही है बिना गारंटी के लोन
Google

PM Vishwakarma Yojana: भारत सरकार देश के गरीब और जरुरतमंदो को देखते हुए योजना को लेकर आती है।  देश के करोड़ो लोग सरकार की इस योजनाओ का लाभ लेते है।  भारत में आबादी का बड़ा हिस्सा कारीगरों का है। भारत सकरार की और से इन्हे लाभ देने के लिए योजना चलायी जाती है।साल 2023 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की है।  इसके तहत कारीगरों और शिल्पकारों को सरकार स्किल ट्रेनिंग के साथ साथ बिना किसी लोन के भी गरंटी मुहैया करवाते है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से..... 

ट्रेनिंग में मिलते है हर महीने 1500 रूपये की राशि 

 पीएम विश्वकर्मा योजना में कार्यक्रम और शिल्पकारों को सरकार की और से ट्रेनिंग स्किलदी जाती है।  इस ट्रेनिंग को पूरा होने में 15 दिन का समय लगता है।  इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर दिन 500 रूपये का स्टाईपैड भी मिलता है।  वही इसके आलावा ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 15 हजार रूपये का एकमुश्त टूल किट खरीदने के लिए दिए जाते है।  इसके अलावा योजना में पहले 1 लाख का लोन दिया जाता है।  अगर लाभार्थी इस लोन को चूका देता है।  तो उसे 2 लाख का लोन दिया जाता है।  

इन लोगो को मिलता है योजना का लाभ 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत उन लोगो को लाभ मिलता है।जिनमे जो लोग माला बनाते है।जो टोकरी /चटाई /झाड़ू बनाने का काम करते है।  जो राजमिस्त्री है , जो लोग सोने ,चांदी का काम करते है , जो गुड़िया और अन्य खिलोने बनाते है , जो फिशिंग नेट बनाते है , जो लोग मूर्त्कार हो। जो लोग पत्थर तोड़ते है, जो धोबी और दर्जी का काम करते है , जो मोची का काम करते है , जो लोग बाल काटने का काम करते है।  जो लोग पत्थर तराशने का काम करते है।  जो लोग लोहे का काम करते है ,जो लोग ताला बानने का काम करते है।  जो लोग अस्त्रकार है , जो लोग हथियार और टूलकिट बनाने का काम करते है।  

ऐसे मिलेगा लाभ 

अगर आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में लाभ लेना चाहते है तो उसके आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।  इसके लिए आपको पीएम विश्वकर्मा योजना की आधारिक वेबसाइट pmvishwkarma.gov.in पर जाना होगा।  वहा आपको विश्वकर्मा योजना के रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। फिर रजिस्टेशन पेज पर पहुंचने के बाद आपके कुछ जरुरी जानकारी मांगी जायेगी, उसको आपको दर्ज करनी होगी।  इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।  या फिर आपने नजदीकी सीएससीसी सेण्टर जाकर भी अप्लाई कर सकते है।   

LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement