Advertisement

इन लोगों के बैंक अकाउंट में सरकार ने इतने हजार रुपये किए ट्रांसफर, किया खर्चे, पानी का पूरा बंदोबस्त

MP Sambal Yojana: मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उक्त मातृत्व सुख सुविधा कौशल विकास कार्यक्रम शिक्षा प्रोत्शाहन और बिजली बिल माफ़ी सुविधाएं प्रदान कर रही है।

04 Dec, 2024
( Updated: 04 Dec, 2024
10:59 AM )
इन लोगों के बैंक अकाउंट में सरकार ने इतने हजार रुपये किए ट्रांसफर, किया खर्चे, पानी का पूरा बंदोबस्त
Google

MP Sambal Yojana: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आह यानी बुधवार को 10 हजार 236 श्रमिक परिवारों को नए साल का तोहफा देने जा रहे है।  मुख्यम्नत्री मोहन यादव आज सीएम संभल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के 10 , 236 मामलो में श्रमिक परिवारों को सहायता राशि 225 करोड़ वितरित करेंगे। हम जानेगे मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना प्रारम्भ की गयी है।  वही इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिक वर्ग परिवार को कई लाभ प्रदान करना है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है।  मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उक्त मातृत्व सुख सुविधा कौशल विकास कार्यक्रम शिक्षा प्रोत्शाहन और बिजली बिल माफ़ी सुविधाएं प्रदान कर रही है।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

इन लोगो को मिलेगा योजना का लाभ 

असंगठित श्रमिक से आशय उस व्यक्ति से है जो 18 से ज्यादा की आयु का हो एवं जो नौकरी स्वरोजगार घर में कार्य या वेतन हेतु अन्य थाई प्रकृति के कार्य कर रहा है।जिन्हे भविष्य निधि आदि सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों को लाभ प्राप्त नहीं होता है।  वही व्यक्ति से अधिक कृषि भूमि करते हो अथवा शांति सेवा में कार्यतक हो अथवा आयकरदाता इस योजना में असंगठित श्रमिक नहीं माने जाएंगे।  इस योजना के अंतर्गत महिलाओ के प्रसव के पहले उन्हें 4000 और बच्चे के जन्म के बाद हजार रुपए और पोष्क आहार भी दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत आने वाली विद्यार्थियों की पढाई में निशुल्क होगा।  

योजना का मिलेगा बड़ा लाभ 

इस योजना के अंतर्गत अखिल भारतीय विश्वविदयालय राष्ट्रिय खेल खुद में भाग लेते है तो उन्हें 50 हजार रूपये तक प्रोत्शाहन राशि दी जायेगी।  इस योजना के अंतर्गत सवार्धिक अंक लाने वालो को 30 हजार रूपये प्रोत्शाहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे।  वही अगर कक्षा 12 वी के बाद मेडिकल कॉलेज में चिन्हित आईआरटी ग्राम उच्च संस्थाओ में सिलेक्शन होता तो इसकी इसकी व्यवस्था भी मध्य प्रदेश सरकार करेगी।  इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से सामान्य और असमायिक मर्त्य पर 2 लाख रुपये दुर्घटना में मिर्त्य पर चार लाख रूपये  की सहायता का प्रवधान है।  

LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement