Advertisement

सर्दियों में अलग तरह से इस्तेमाल होगा सूर्य घर योजना वाला पैनल, जानें अब कैसे आएगा बिल

Surya Ghar Yojana: सर्दियों में नहाने से लेकर बर्तन धोने तक और पीने तक का पानी लोग गर्म करते है इसके लिए लोग इमेरशन रोड और गीजर का इस्तेमाल करते है। जिसमे बिजली कि काफी खपत होती है।

09 Jan, 2025
( Updated: 09 Jan, 2025
12:12 PM )
सर्दियों में अलग तरह से इस्तेमाल होगा सूर्य घर योजना वाला पैनल, जानें अब कैसे आएगा बिल
Google

Surya Ghar Yojana: गर्मियां हो या सर्दियों हो लोगो को हमेशा ही बिजली कि जरूरत पड़ती है।गर्मी में जहा लोग गर्मी से बचने के लिए ऐसी , कूलर चलाने कि जरूरत पड़ती है वहीं सर्दी में भी पानी गर्म करने के लिए , हीटर , गीजर जैसी चीजों का इस्तेमाल करने कि जरूरत पड़ती है।  सर्दियों में नहाने से लेकर बर्तन धोने तक और पीने तक का पानी लोग गर्म करते है इसके लिए लोग इमेरशन रोड और गीजर का इस्तेमाल करते है। जिसमे बिजली कि काफी खपत होती है। तो वहीं बहुत से लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते है।

वहीं बिजली के बिल से बचने के लिए लोग अपने घर में सोलर पैनेल का इस्तेमाल करते है। भारत सरकार भी इसके लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दे रही है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

सर्दियों में भी काम आ सकती है सोलर पैनल 

आजकल भारत में सोलर पैनल लगवाने वालो कि संख्या काफी बढ़ गयी है।पहले जहा कुछ लोगो के घर में सोलर पैनल हुआ करता था।वहीं अब इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।  सोलर पैनल के इस्तेमाल के लिए सोलर एनर्जी यानी और सोर ऊर्जा चाहिए होती है यानी सूरज कि रौशनी।  लेकिन सर्दियों में देखने को मिलता है कि सूरज कम कम मिलता है।और कुछ दिन तो सूरज बादलो से बाहर ही नही आता है। ऐसे में लोगो का सवाल आता है कि इन दिनों सोलर एनर्जी कैसे काम करता है। वहीं तो आपको बता दे, सोलर पैनल इन दिनों भी अपन काम करता है।

हालांकि ज्यादा धूप वाले दिनों के मुकाबले इसकी श्रमता थोड़ी कम हो जाती है।  इन दिनों सोलर पैनल बिखरी हुई रौशनी यानी डीफूज लाइट जो कि बादलो के पीछे होती है उसे कैप्चर कहते है।  उसी से बिजली का उत्पादन करता है।  

कैसे आएगा बिजली का बिल 

सामान्य तौर पर आप जितनी बिजली का इस्तेमाल करते है।  आपको उतना ही पैसा चुकाना होता है।लेकिन प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना  के तहत आपको 300 यूनिट बिजली फ्री मिलता है।  वहीं अगर आपका सोलर पैनल सूर्य घर योजना के जुड़ा है। तो आप एक्स्ट्रा बिजली का इस्तेमाल कर सकते है।  आप गर्मियों के मौसम में एक्स्ट्रा बिजली को ग्रैंड में भेज सकते है। जिसे आप सर्दियों में इस्तेमाल कर सकते है।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें