Advertisement

Starlink ने Jio और Airtel से मिलाया हाथ, अब हर कोने में मिलेगा सैटेलाइट इंटरनेट, लेकिन इस डॉक्युमेंट के बिना नहीं होगा कनेक्शन

Starlink की भारत में एंट्री से इंटरनेट का दायरा अब सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहेगा. गांव, पहाड़, जंगल या रेगिस्ताहर जगह इंटरनेट पहुंचेगा. अगर आपके इलाके में अभी तक ब्रॉडबैंड या मोबाइल इंटरनेट नहीं है, तो Starlink आपके लिए एक बड़ा समाधान साबित हो सकता है.

Image Credit: Starlink

Starlink: अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहाँ अभी तक मोबाइल नेटवर्क या ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं पहुंची है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एलन मस्क की कंपनी Starlink अब भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने जा रही है. इस सेवा के ज़रिए देश के दूरदराज़ इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. इसका मतलब ये है कि अब चाहे आप पहाड़ों में हों, किसी छोटे से गांव में, या शहरों से कोसों दूर जहाँ मोबाइल टावर भी नहीं पहुंचा, वहाँ भी इंटरनेट से जुड़ पाना मुमकिन होगा.

 Starlink का कनेक्शन लेने के लिए कौन सा डॉक्युमेंट जरूरी है?

अगर आप Starlink का इंटरनेट कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो आपको एक जरूरी दस्तावेज़ की जरूरत होगी और वो है आधार कार्ड. Starlink को भारत सरकार की ओर से आधार आधारित ई-केवाईसी (e-KYC) की मंजूरी मिल गई है. यानी अब अगर कोई ग्राहक इस सेवा को लेना चाहता है तो उसे केवल अपना आधार नंबर देना होगा, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हो सकेगी. यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी और घर बैठे ही की जा सकेगी. इससे न केवल प्रक्रिया आसान बनेगी बल्कि फर्जीवाड़े की संभावना भी कम हो जाएगी.

 Starlink अकेले नहीं, इन बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर करेगा काम

Starlink ने भारत में अकेले सेवा शुरू करने की बजाय दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Bharti Airtel).ये दोनों कंपनियाँ पहले से ही भारत के हर कोने में अपनी पहुंच बना चुकी हैं. इनके साथ मिलकर Starlink अब तेजी से लोगों तक अपनी इंटरनेट सेवा पहुंचा सकेगा.अगर Starlink अकेले बाजार में उतरता, तो उसे जियो और एयरटेल से कड़ी टक्कर मिलती. लेकिन उन्होंने समझदारी से काम लेते हुए इन कंपनियों को अपना पार्टनर बना लिया है. इससे ग्राहकों को दो बड़े फायदे होंगे:

बेहतर सर्विस: क्योंकि अब तीन बड़ी कंपनियाँ मिलकर काम करेंगी.

ज़्यादा विकल्प: ग्राहक के पास अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से ऑप्शन होंगे.

 Starlink की खास बात, सैटेलाइट से सीधा इंटरनेट

Starlink की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये इंटरनेट सीधे उपग्रहों (satellites) के ज़रिए मिलेगा. इसका मतलब ये नहीं कि आपके घर के पास कोई मोबाइल टावर होना जरूरी है. आपको बस एक Starlink डिश और कनेक्शन बॉक्स मिलेगा जिसे आप अपने घर की छत पर लगाकर सीधा सैटेलाइट से इंटरनेट प्राप्त कर सकते हैं.

Starlink की भारत में एंट्री से इंटरनेट का दायरा अब सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहेगा. गांव, पहाड़, जंगल या रेगिस्ताहर जगह इंटरनेट पहुंचेगा. अगर आपके इलाके में अभी तक ब्रॉडबैंड या मोबाइल इंटरनेट नहीं है, तो Starlink आपके लिए एक बड़ा समाधान साबित हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →