Advertisement

रेलवे के बदल गए नियम, अब सिर्फ इन लोगों की 365 दिन पहलें होगी टिकट बुकिंग

Indian Railway: रेलवे अपने यात्रियों के लिए हर रोज ट्रेन चलाती है। रेलवे को भारत कि लाइफलाइन कहा जाता है।कहा जाता है कि भारत की ट्रेनों में एक समय में जितने लोग सफर रहे होते है।

23 Jan, 2025
( Updated: 23 Jan, 2025
11:04 AM )
रेलवे के बदल गए नियम, अब सिर्फ इन लोगों की 365 दिन पहलें होगी टिकट बुकिंग
Google

Indian Railway: इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सिस्टम है। भारतीय रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते है।रेलवे अपने यात्रियों के लिए हर रोज ट्रेन चलाती है। रेलवे को भारत कि लाइफलाइन कहा जाता है।कहा जाता है कि भारत की ट्रेनों में एक समय में जितने लोग सफर रहे होते है।ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की आबादी उससे कम है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

भारतीय रेलवे के नियम हर किसी को मानना आवश्यक 

रेलवे ने सफर करने वाले यात्रियों के लिए कई नियम बनाए है। नियम सभी यात्रियों को मानने  होते है। रेलवे की और से ट्रेन से बुकिंग के लिए नियम तय किए गए है।  रेलवे ने ट्रेन बुकिंग को लेकर भी नियम बनाए है कि कितने दिन पहले आप ट्रेन बुक कर सकते है।  रेलवे की और से अब ट्रेन बुकिंग के नियमों में बदलाव हुए है।पहले जहां ट्रेनों की एडवांस बुकिंग आप 120 दिन पहले करवा सकते थे , अब उस समय को कम कर दिया है। 

ये लोग 365 दिन पहलें भी कर सकते है ट्रेन बुकिंग

वहीं आपको बता दें , अब ताज एक्सप्रेस और गौमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को छोड़कर सभी ट्रेनों में एडवांस बुकिंग के लिए 60 दिन पहले ही कर पाएंगे। भारतीय रेलवे में कुछ यात्रियों को 365 दिन पहले एडवांस बुकिंग करने का मौका मिलता है। रेलवे ने इस नियम में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारतीय रेलवे ये सहूलियत सिर्फ अपने विदेशी पर्यटकों को देता है। 365 दिन पहले में विदेशी नागरिक एडवांस बुकिंग कर सकते है। एक नवंबर से नियमों में बदलाव हुए है पर ट्रेन बुकिंग का ये नियम बरकरार रखा गया है।    

स्पेशल ट्रेनों में मिलता है कोटा 

एडवांस बुकिंग का नियम भारतीय रेलवे द्वारा संचालित हर एक ट्रेन पर लागू होता है।भारतीय रेलवे विदेशी पर्यटकों के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों में कोटा रखती है।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें