Advertisement

IPL 2025 Suspended: क्या आपको मिलेगा टिकट का पैसा वापस? जानिए क्या हैं रिफंड के नियम

सुरक्षा कारणों के चलते इस साल के सभी मैच रद्द कर दिए गए हैं. यानी अब इस सीजन में कोई भी IPL मैच नहीं खेला जाएगा. विदेशी खिलाड़ियों को भी भारत से वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Google

IPL 2025 को लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान किया है. सुरक्षा कारणों के चलते इस साल के सभी मैच रद्द कर दिए गए हैं. यानी अब इस सीजन में कोई भी IPL मैच नहीं खेला जाएगा. विदेशी खिलाड़ियों को भी भारत से वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस फैसले से लाखों क्रिकेट फैन्स मायूस हैं, खासतौर से वो लोग जिन्होंने पहले से ही टिकट बुक कर लिए थे. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जिन लोगों ने टिकट खरीदे थे, क्या उन्हें उनका पैसा वापस मिलेगा? चलिए आपको आसान भाषा में बताते हैं कि IPL टिकट रिफंड की प्रक्रिया क्या है और किसे पैसा मिलेगा.

कब मिलता है टिकट का रिफंड?

1. IPL के नियमों के अनुसार, टिकट का पैसा तभी रिफंड किया जाता है जब मैच पूरी तरह से रद्द कर दिया जाए और उस दिन एक भी गेंद न फेंकी गई हो.

2. अगर किसी कारणवश मैच शुरू होने के बाद रुक जाता है, जैसे कि बारिश या सुरक्षा कारण, तो उस स्थिति में रिफंड नहीं मिलता है.

3. इसका मतलब यह है कि अगर आप जिस मैच का टिकट लेकर पहुंचे थे और उस दिन एक भी बॉल नहीं फेंकी गई, तो आपको टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा.

क्या कहते हैं IPL के नियम?

1. IPL आयोजकों के पास अधिकार होता है कि वे मैच की तारीख, समय और वेन्यू में बदलाव कर सकें.

2. अगर किसी भी कारण से मैच रद्द कर दिया जाता है, तो आयोजक पर मैच को फिर से कराने (reschedule) की कोई कानूनी बाध्यता नहीं होती

3. ऐसे में फैंस को केवल रिफंड का विकल्प ही मिलता है, लेकिन वह भी तभी जब मैच पूरी तरह से न खेला गया हो.

ऑनलाइन टिकट खरीदा है? ऐसे मिलेगा पैसा वापस. 

1. अगर आपने IPL का टिकट ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म (जैसे BookMyShow, Paytm, या IPL की आधिकारिक वेबसाइट) से खरीदा है, तो आमतौर पर आपको अपने आप रिफंड मिल जाता है. 

2. लेकिन अगर कुछ समय तक रिफंड नहीं आता, तो आप उस वेबसाइट पर जाकर रिफंड क्लेम कर सकते हैं.

इसके लिए आपको निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

1. टिकट की कॉपी (PDF या स्कैन)

2. एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड)

3. अपने बैंक खाते की जानकारी (यदि मांगी जाए)

4. ऑफलाइन टिकट लिया है? ऐसे मिलेगा रिफंड

5. अगर आपने स्टेडियम के काउंटर से टिकट खरीदा था, तो आपको वही जाकर रिफंड क्लेम करना होगा.

6. इसके लिए जरूरी है कि आपके पास ओरिजिनल टिकट और आईडी प्रूफ मौजूद हो.

7. आपको टिकट काउंटर पर जाकर यह दिखाना होगा, जिसके बाद रिफंड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कुछ मामलों में पैसा तुरंत वापस मिल सकता है, तो कुछ में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है.

IPL मैच को पाकिस्तान की तरफ से हमले के चलते बीच में ही रोकना पड़ा था

ध्यान देने वाली बात है कि हाल ही में धर्मशाला में हुए एक IPL मैच को पाकिस्तान की तरफ से हमले के चलते बीच में ही रोकना पड़ा था. यह मैच 8 मई की रात चल रहा था, लेकिन 10 ओवर के बाद सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा. इस मैच में रिफंड नहीं मिलेगा, क्योंकि मैच शुरू हो चुका था और इसमें गेंद फेंकी जा चुकी थी.

1. IPL 2025 का रद्द होना फैंस के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन टिकट का पैसा लौटने की व्यवस्था की गई है.

2. अगर आपने टिकट बुक किया था और मैच पूरी तरह से रद्द हुआ है, तो चिंता की बात नहीं – आपको रिफंड मिलेगा.

3. बस यह ध्यान रखें कि आपने टिकट कहां से लिया है और जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें. सही समय पर आवेदन करके आप अपने पैसे वापस पा सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →