Advertisement

किसानों के लिए आई खुशखबरी, क़िस्त के तारीख का हुआ ऐलान

PM Kisan Yojana:किसान सिर्फ खेती करके अपने और परिवार का जीवन यापन करता है। किसानों का सिर्फ खेती से जीवन यापन नहीं हो पाता , खेती करके इतने पैसे नहीं होते उनके पास की वो एक अच्छी जिंदगी जी सके।इसलिए सरकार ने यह योजना लेकर आई है

किसानों के लिए आई खुशखबरी, क़िस्त के तारीख का हुआ ऐलान
Google

PM Kisan Yojana: भारत में राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हर सरकार अपने अपने नागरिकों के लिए तरह तरह की योजना लेकर आती रहती है।ये योजना गरीब और जरुरतमंदो के लिए सरकार चलाती है।  भारत सरकार और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने संयुक्त रूप से एक योजना शुरू की है।इसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।भारत एक कृषि प्रधान देश है। वही किसान सिर्फ खेती करके अपने और परिवार का जीवन यापन करता है। किसानों का सिर्फ खेती से जीवन यापन नहीं हो पाता , खेती करके इतने पैसे नहीं होते उनके पास की वो एक अच्छी जिंदगी जी सके।इसलिए सरकार ने यह योजना लेकर आई है , जिसकी मदद से खेती करने वाले हर किसान को उनके जरूरत के हिसाब से पैसे मिल सके।

किसान योजना से किसानों को सलाना 6 हजार की राशि दी जाती है , जिसमे हर चार महीने में 2 -2 हजार की क़िस्त बैंक में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है।  किसान योजना में अबतक 17 वी क़िस्त दी जा चुकी है।अब वही किसानों को 18 वी क़िस्त का इंतजार है।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

इस दिन तक जारी हो सकती है 19 वी क़िस्त 

पीएम किसान योजना को सालाना 6 हजार रुपए की क़िस्त दी जाती है।  जो हर 2 हजार रूपये में हर चार बार दी जाती है। किसानों को अबतक 18 वी क़िस्त मिल चुकी है।  पीएम किसान योजना में क़िस्त हर चार महीने में जारी की जाती है।  18 वी क़िस्त अक्टूबर महीने में जारी की गयी थी।  इस हिसाब से देखा जाएं तो 19  वी क़िस्त का इंतजार जनवरी के आखिरी या फिर फरवरी के के पहलें हफ्ते में खत्म हो सकता है।  यानी किसानों को नए साल पर योजना का लाभ मिल सकता है।  हालांकि अब तक इसका कोई एलान नहीं किया गया है। 

किसको मिल सकता है योजना का लाभ 

पीएम किसान योजना जब शुरू की गयी थी , तब इसमें किसान आते थे जिनके पास 2  हैक्टर तक जमीन हो। लेकिन अब इस योजना का अब दायरा बढ़ा दिया है।  इस स्कीम में अब वो लोग शामिल नहीं हो सकते है जिनकी आय का जरिए खेती के अलावा भी कुछ और हो।  यानी सरकारी नौकरी , बिज़नेस योग्य लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। 

क्या होगी डॉक्युमेंट की जरूरत 

आधार कार्ड 

बैंक खाते का स्टेटमंट

जमीन के डॉक्युमेंट 

मोबाइल नंबर 

इनकम सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें

कैसे करें आवेदन

वही आपको बता दे, इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहलें ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।  इनमे न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखा जायेगा। इसको खोले और आधार नंबर , मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की सभी जानकरी भर दे , मांगे गए डॉक्यूमेंट की एक सॉफ्ट कॉपी देनी होगी।  इसके बाद इसको सबमिट कर दे।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें