Advertisement

Fraud Alert: आपकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करते है ब्लैकमेल, यहां करें तुरंत शिकायत

Fraud Alert: टेक्नोलॉजी जितनी अच्छी नजर आती है उतनी जालसाज से लोगो को ठगने का तरीका भी बदल बदल कर लाती है।

16 Jul, 2024
( Updated: 16 Jul, 2024
07:08 PM )
Fraud Alert: आपकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करते है ब्लैकमेल, यहां करें तुरंत शिकायत
Goggle

Fraud Alert: आजकल फ्रॉड करने के तरीके भी बदल रहे है ठगी।बैंक , मोबाइल हैक के आलावा भी कई तरह की ठगी से लोगो को परेशान  कर रहे है ठगी।टेक्नोलॉजी जितनी अच्छी नजर आती है उतनी जालसाज से लोगो को ठगने का तरीका भी बदल बदल कर लाती है। इसी मामले में एक और नयी ठगी सामने आयी है जिसमे लोगो को व्हाट्सएप्प पर वीडियो कॉल करके उनकी उसी कालिंग से वीडियो रिकॉर्ड करके उनको ब्लैकमेल करते है। अगर आप चाहते है आपके साथ भी ऐसा न हो तो बातएंगे चीज़ो पर ध्यान दें और उसे करें ,वर्ना बहुत तगड़े ठगी का शिकार हो जाएंगे आप। आइए जानें कैसे बचे .....

ये ठगी करते कैसे है ?(Fraud Alert)

वही आपको बता दें, लोगो को कुछ लड़किया आपत्तिजनक हालत में व्हाट्सएप्प पर वीडियो कॉल करती है। और जब आप उस वीडियो कॉल को उठा लेते है उसी समय तुरंत उनका वीडियो कालिंग रिकॉर्ड कर लेती है।  इसके बाद वो वीडियो भेज कर लोगो को ब्लैकमेल किया जाता है , और उनसे पैसे की मांग की जाती है , वही कई लोग दर के मारे पैसे भी दें देते है लेकिन ऐसा है करना चाहिए।  आपको पैसे नहीं देने चाहिए।  

पैसे न दें (Fraud Alert)

अगर आपके पास भी कोई अनजान नंबर से कॉल आये तो आपको उस कॉल को नहीं उठानी चाहिए।ठगी वीडियो बना कर पैसे की डिमांड करते है और पैसे देने के बाद ठगी कहते है हम आपकी वीडियो डिलीट कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं करते है वो और पैसो की डिमांड करने लगते है। इसलिए ऐसी गलती कभी न करें। 

सारे सबूत करें इक्कठा (Fraud Alert)

वही अगर आपसे भी कोई ठगी कह रहा है की आपकी फोटो विद्ये वायरल कर देगा ,और पूरे सोशल मीडिया पर वीडियो फैला देगा तो ऐसे मामले में आपको उनके खिलाफ सबूत इक्कठा करना चाहिए।  जैसे किस नंबर से आपके पास कॉल आयी हो ,जिस वीडियो से ब्लैकमेल किया जा रहा है या फोटो आदि 

यह भी पढ़ें

यहां करें शिकायत (Fraud Alert)

फिर जब आपके पास सारे सबूत इक्कठा हो गए होंगे तो आप इसकी शिकायत सरकारी वेबसाइट पर जाकर दर्ज करवा सकते है।  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल है जो सरकार द्वारा संचालित किया जाता है ऐसे मामलो को सुलझाने का काम करती है।  वही आपको इस आधारिक साइट पर cybercrimegovin पर शिकायत दर्ज करवानी होगी।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें