Advertisement

Cash Limit At Home: घर में ऐसे केश रखना आपको पड़ सकता है भारी, अगर की ये गड़बड़ी तो तुरंत जाएंगे जेल

Cash Limit At Home: अभी भी बहुत से लोग ATM और बैंक से केश निकलते है। लेकिन क्या आपको पता है आप अपने घर में कितना तक केश रख सकते है और इसकी क्या लिमिट है।

08 Jun, 2024
( Updated: 08 Jun, 2024
09:46 AM )
Cash Limit At Home: घर में ऐसे केश रखना आपको पड़ सकता है भारी, अगर की ये गड़बड़ी तो तुरंत जाएंगे जेल
Pexels

Cash Limit At Home: देश बदल रहा है, देश का डिजिटल की और कद बढ़ रहा है। गरीब से गरीब अमीर से अमीर सब लोग यूपीआई ,क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है। अब के दौर में ज्यादतर कामों के लिए ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन ही कर रहे है। हलाकि अभी भी बहुत से लोग ATM और बैंक से केश निकलते है। लेकिन क्या आपको पता है आप अपने घर में कितना तक केश रख सकते है और इसकी क्या लिमिट है। इसी को देखते हुए इनकम टैक्स ने कुछ नियम बनाए है। अगर आप इन नियमों को लेकर कुछ गड़बड़ी करते है तो आप बुरी तरह फंस सकते है आपको जेल तक जाने की नौबत आ सकती है।आइए जानें आयकर विभाग के क्या है नियम      

घर में कितना तक रख सकते है केश (Cash Limit At Home)

इनकम टैक्स विभाग ने केश रखने की कोई लिमिट तय नहीं की है। आप अपनी मर्जी और जरूरत के हिसाब से जीतना मर्जी केश रख सकते है और लेनदेन कर सकते है। लेकिन इसके साथ एक गड़बड़ी आप पर भारी पड़ सकती है।  इसके लिए आयकर विभाग की और से गिरफ्तार भी हो सकती है और भारी जुर्माना भी लग सकता है। 

इस गड़बड़ी में फंस सकते है आप (Cash Limit At Home)

अधिकतर हम अक्सर ऐसी खबरे सुनते है की नौकरशाह , अधिकारी और बिजनेसमैन के घर आईटी की रेड पड़ी है और लाखो करोड़ों का केश बरामद हुआ है । ये केश ब्लैक मनी होती है। आयकर विभाग द्वारा ये केश जब्त कर लिया जाता है । साथ ही उस व्यक्ति की भी गिरफ्तारी होगी जिसके घर से केश बरामद हुआ है। आयकर विभाग तब तक कार्यवाही करता है जब तक उनको पता ना चले की ये पैसा आया कहा से है।  ऐसे में केश रखने वालो लोगो के पास इनकम ऑफ़ सोर्स की जानकारी होनी जरुरी है।  जब तक उनको पता नहीं चलता तब तक वो वही डट कर सर्च करते है।  

Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement